- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
pista
Home » pista

आज हम आपके लिए लाएं हैं चॉकलेट सिरप और इलायची के फ्लेवर वाला पेड़ा बनाने की आसान विधि. इस रेसिपी की खासियत है कि इसे बनाने में ज्यादा सामान की जरुरत नहीं होती और न ही अधिक समय लगता है, तो चलिए ट्राई करते हैं चॉको-इलायची पेड़ा
Photo Credit: News24 Hindi
सामग्री:
- 3 पैकेट मारी बिस्किट
- आधा कप नारियल का बुरादा
- 150-150 ग्राम कंडेंस्ड मिल्क और चॉकलेट फ्लेवर्ड सिरप
- 1 टीस्पून इलायची पाउडर
- 3 टेबलस्पून पिस्ता (कटे हुए)
- 2 टीस्पून घी
विधि:
- मिक्सी में बिस्किट डालकर बारीक़ पाउडर बना लें.
- स्टफिंग के लिए नारियल और पिस्ते को मिलकर अलग रखें.
- इसमें चॉकलेट सिरप, कंडेंस्ड मिल्क और इलायची पाउडर मिलाकर गूंध लें.
- चिकनाई लगे हाथों से थोड़ा-सा मिश्रण लेकर बीच में नारियलवाली स्टफिंग रखें और पेड़े का शेप दें.
- सारे पेड़े बनाने के बाद फ्रिज में 3-4 घंटे तक सेट होने के लिए रखें.
- खाने से आधा घंटा पहले बाहर निकालकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: स्वीट बाइट: नटी चॉकलेट लड्डू (Sweet Bite: Nutty Chocolate Laddoo)

यदि आप ठंड में स्वाद के साथ सेहत का भी ध्यान रखना चाहते हैं, तो ये टेस्टी और हेल्दी सोंठ और गोंद के लड्डू (Sonth Aur Gond Ke Laddu) बनाएं. पौष्टिकता से भरपूर इस लड्डू की तासीर इतनी गर्म होती है कि आप ठंड में होनेवाली बीमारियों से बच सकते हैं.
सामग्री:
- 3/4 कप गेहूं का आटा
- 150 ग्राम सोंठ पाउडर
- 250 ग्राम गुड़ (कद्दूकस किया हुआ)
- 1 कप सूखा नारियल (कद्दूकस किया हुआ)
- 125 ग्राम देसी घी
- 50 ग्राम बादाम
- 100 ग्राम गोंद (खानेवाली)
- 25 ग्राम पिस्ता (बारीक़ कटा हुआ)
विधि:
- कड़ाही में 1 टीस्पून घी गरम करके गोंद को सुनहरा होने तल लें.
- आंच से उतार कर ठंडा होने दें.
- मिक्सी में गोंद को दरदरा पीस लें. उसी मिक्सी में बादाम को भी दरदरा पीस लें. कड़ाही में बचा हुआ घी गरम करके आटे को धीमी आंच पर 5 मिनट तक सुनहरा होने तक भूनकर निकाल लें.
- उसी कड़ाही में गुड़ डालकर पिघलाएं. जब गुड़ अच्छी तरह से पिघल जाए तो आंच बंद कर दें. इसमें सारी सामग्री डालकर अच्छी तरह मिक्स करें. जब यह मिश्रण हल्का ठंडा हो जाए, तो चिकनाई लगे हाथों से मिश्रण लेकर लड्डु बना लें.
और भी पढ़ें: विंटर स्पेशल: ड्रायफ्रूट्स हलवा (Winter special: Dry fruits Halwa)

फेस्टिवल सीज़न में मीठा खाना और खिलाना तो शगुन होता है, यदि आप भी खाने और खिलाने के शौक़ीन हैं, तो ट्राई करें ये ईज़ी छेना पेड़ा और लें त्योहारों का मज़ा.
सामग्री:
- 1 लीटर दूध
- 1 टेबलस्पून सिरका/नीबू का रस
- 4 टेबलस्पून मिल्क पाउडर (2 टेबलस्पून दूध में घोला हुआ)
- आधा किलो शक्कर (स्वादानुसार ज्यादा या कम भी कर सकते हैं)
- 1/4 टीस्पून इलायची पाउडर
- थोड़ा-सा पिस्ता (कटा हुआ)
विधि:
- पैन में दूध को गरम करें.
- उबाल आते ही नींबू का रस या सिरका डालकर लगातार तब तक चलाते रहें, जब तक कि दूध फट न जाए.
- छेना और पानी के अलग होने पर सूती कपड़े से छान लें. छेने को ठंडे पानी के नल के नीचे रखें, जिससे छेने की खटास निकल जाए. छेने की पोटली बनाकर अच्छे से निचोड़ दें, ताकि अतिरिक्त पानी निकल जाए.
- छेने को थाली में निकालकर दोनों हाथों से चिकना होने तक मसल लें.
- कड़ाही में मैश किया छेना डालकर लगातार चलाते हुए एकसार होने तक भून लें.
- मिल्क पाउडर का घोल मिलाकर लगातार चलाते रहें, ताकि मिश्रण तली में चिपके नहीं.
- शक्कर पाउडर और इलायची पाउडर डालकर मिश्रण के घी छोड़ने तक भून लें.
- आंच से उतारकर ठंडा होने दें.
- छोटे-छोटे पेड़े बनाकर पिस्ते से गार्निश करके सर्व करें.
और भी पढ़ें: दिवाली स्पेशल स्वीट: अंजीर बर्फी (Diwali Special Sweet: Anjeer Burfi)

आइस्क्रीम लवर्स के लिए आज हम लाएं हैं इजी और टेस्टी रोज पिस्ताचिओ आइस्क्रीम बनाने की आसान विधि, जिसे आप लंच या डिनर के बाद कभी भी डेज़र्ट के तौर पर खा सकते हैं.
सामग्री:
- 150 मि.ली. हैवी क्रीम
- 2 टेबलस्पून कंडेंस्ड मिल्क
- 3 टेबलस्पून रोज़ सिरप
- 2 टेबलस्पून पिस्ता (भुने व कटे हुए)
- गुलाब की 12-15 सूखी पंखुड़ियां
और भी पढ़ें: आइस्क्रीम कॉर्नर: कॉफी आइस्क्रीम (Ice Cream Corner: Coffee Ice Cream)
विधि:
- आइस्क्रीम बनाने से पहले हैवी क्रीम और कंडेंस्ड मिल्क को फ्रीज़र में 15 मिनट तक ठंडा होने के लिए रखें.
- चिल्ड होने पर हैवी क्रीम को इलेक्ट्रिक बीटर से झागदार होने तक फेंट लें.
- इसमें चिल्ड कंडेंस्ड मिल्क और रोज़ सिरप मिलाकर दोबारा फेंट लें.
- आधे मिक्स्चर को एल्युमिनियम कंटेनर में डालें. ऊपर से थोड़ा-सा कटा हुआ पिस्ता बुरककर बचा हुआ आइस्क्रीम मिक्स्चर और बचा हुआ पिस्ता डालें.
- कंटेनर को फॉयल से कवर करके फ्रीज़र में 8-10 घंटे तक सेट होने के लिए रखें.
- खाने से पहले गुलाब की पंखुड़ियां और पिस्ते से गार्निश करके सर्व करें.
और भी पढ़ें: आइस्क्रीम कॉर्नर: रोज़-आल्मंड आइस्क्रीम (Ice Cream Corner: Rose-Almond Ice cream)

खाने के बाद मीठा खाने का मन करता है, तो बाहर की मिठाइयां खाने की बजाय अब घर में ही बनाएं. जी हां, हम आपके लिए लाएं हैं स्वाद और सेहत से भरपूर नटी चॉकलेट लड्डू. मिक्स ड्राई फ्रूट्स और कोको पाउडर के फ्लेवर वाले इन लड्डुओं को बनाना भी आसान है. तो फिर देर किस बात की, चलिए आज ही ट्राई करते हैं ये टेस्टी लड्डू.
सामग्री:
- 1 कप पिस्ता, बादाम, अखरोट और काजू
- 1 कप खजूर(बीज निकले हुए)
- 4 टीस्पून कोको पाउडर
- आधा टीस्पून वेनीला एक्सट्रैक्ट
- 50 ग्राम पिस्ता पाउडर(दरदरा पिसा हुआ)
विधि:
- कड़ाही में पिस्ता, बादाम, अखरोट और काजू को धीमी आंच पर भूनकर निकाल लें.
- ठंडा होने पर दरदरा पीस लें.
- इसी कड़ाही में खजूर को नरम होने तक भून लें.
- ठंडा होने पर मिक्सी ने डालें, साथ में वेनीला एक्सट्रैक्ट और कोको पाउडर मिलाकर बारीक पेस्ट बनाएं.
- एक बड़े बाउल में पिस्ता, बादाम, अखरोट, काजू वाला पाउडर और खजूर वाला मिश्रण मिक्स करके गूंध लें.
- चिकनाई लगे हाथों से लड्डू बनाएं और पिस्ता पाउडर में रोल करके सर्व करें.
और भी पढ़ें: फेस्टिवल टाइम: खोआ-सूजी लड्डू (Festival Time: Khoya-Suji Laddo)

ज़्यादातर लोगों को खाने के बाद मीठा खाने की क्रेविंग होती है, लेकिन जलेबी, रसगुल्ला और आइसक्रीम खाने का मन नहीं है, तो कोई बात नहीं. हम आपके लिए लाएं ईज़ी फ्यूज़न स्वीट डिश. इसे बनाना बेहद आसान है पर स्वाद लाजवाब. तो फिर देर किस बात की. आज ही बनाएं और अपनों को खिलाएं.
सामग्री:
- 200 ग्राम व्हाइट चॉकलेट (कद्दूकस किया हुआ)
- 80 मि.ली. डबल क्रीम
- 1 टेबलस्पून बटर
- चुटकीभर केसर
- 1/4 टीस्पून जायफल पाउडर
- 1/3 कप बादाम-पिस्ता (दरदरे पिसे हुए)
- 1-2 सिल्वर वर्क
विधि:
- पैन में क्रीम गरम करें.
- केसर और जायफल पाउडर डालकर आंच से उतार लें.
- मिश्रण को इलेक्ट्रिक बीटर से स्मूद होने तक फेंटकर पैन में डालकर दोबारा गरम करें.
- बुलबुले उठने पर आंच बंद कर दें.
- एक बाउल में कद्दूकस की हुई चॉकलेट, बटर और गरम की हुई क्रीम का मिश्रण मिलाकर 5 मिनट तक ऐसे ही रहने दें.
- मिश्रण को पूरी तरह से ठंडा होने दें.
- ढंककर 3-4 घंटे तक फ्रिज में सेट होने के लिए रखें.
- थोड़ा-थोड़ा मिश्रण लेकर बॉल्स बनाएं और बादाम-पिस्ता पाउडर में लपेटकर सिल्वर वर्क लगाकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: यम्मी बाइट: कोकोनट चॉकलेट बॉल्स (Yummy Bite: Coconut Chocolate Balls)

ड्रायफ्रट्स (Dry Fruits) सेहत के बहुत फ़ायदेमंद होते हैं, विशेष रूप से सर्दियों में. इनकी तासीर गरम होती हैं, जो सर्दियों में शरीर को ठंड से बचाते हैं. इन्हें खाने से शरीर को ताकत मिलती है और गरमी भी. इन लड्डूओं को गरम दूध के साथ खाने पर इम्युनिटी बढ़ती है. तो फिर इन सर्दियों में अपनी सेहत का ख़्याल का ध्यान रखते हुए ट्राई करें ये विंटर स्पेशल लड्डू (Winter Special Ladoo).
सामग्री:
- 3 टेबलस्पून किशमिश
- 1 कप खजूर (बीज निकाले हुए)
- 1 टेबलस्पून घी, 1/4-1/4 पिस्ता, बादाम और काजू (छोटे टुकड़ों में कटे हुए)
- आधा टीस्पून इलायची पाउडर
और भी पढ़ें: विंटर स्पेशल: गुड़ का भरवां परांठा (Winter Special: Stuffed Jaggery Paratha)
विधि:
- ब्लेंडर में खजूर डालकर दरदरा पीस लें.
- कड़ाही में घी गरम करके किशमिश, काजू, बादाम और पिस्ता को धीमी आंच पर रंग बदलने तक तल लें.
- खजूर का पेस्ट और इलायची पाउडर डालकर भून लें.
- कड़ाही के तेल छोड़ने पर आंच से उतार लें. 2-3 मिनट तक ठंडा होने दें.
- जब मिश्रण थोड़ा ठंडा हो जाए, तो चिकनाई लगे हाथों से मीडियम साइज़ के लड्डू बनाएं.
- एयर टाइट कंटेनर में भरकर सुरक्षित रखें.
और भी पढ़ें: आटे और गुड़ का हलवा: विंटर स्पेशल (Aate Aur Gud Ka Halwa: Winter Special)

फेस्टिवल सीज़न (Festival Season) में मीठा (Sweet) खाना और खिलाना तो शगुन होता है, आप भी ट्राई करें ये ईज़ी स्वीट डिश (Sweet Dish) और इस फेस्टिवल में भी मिठास घोल लें.
सामग्री:
- 3/4-3/4 कप अंजीर और खजूर (कटे हुए)
- 2 टेबलस्पून किशमिश
- 3 टेबलस्पून पानी
- 3/4 कप कटे हुए मिक्स नट्स (बादाम, काजू, अखरोट और पिस्ता)
- 1/8 टीस्पून इलायची पाउडर
- चुटकीभर जायफल पाउडर/दालचीनी पाउडर
- 1 टीस्पून घी
यह भी पढ़ें: दिवाली स्पेशल स्वीट: रबड़ी मालपुआ (Diwali Special Sweet: Rabdi Malpua)
विधि:
- पैन में मिक्स ड्रायफ्रट्स डालकर क्रंची होने तक भून लें.
- आंच से उतारकर अलग रखें.
- पैन में अंजीर और पानी डालकर अंजीर को पकाएं.
- अंजीर के नरम होने पर खजूर, किशमिश, इलायची पाउडर, जायफल पाउडर/दालचीनी पाउडर डालकर लगातार चलाते हुए पकाएं.
- मिक्स्चर के गाढ़ा होने पर घी और भुने हुए नट्स मिलाकर 2-3 मिनट तक पकाएं.
- ख़ुशबू आने पर आंच से उतार लें.
- चिकनाई लगी ट्रे में बटर पेपर रखकर मिक्स्चर को फैलाएं.
- ठंडा होने पर मनचाहे शेप में काट लें.
- अंजीर बर्फी में चाहें तो मगज, चिरौंजी, स़़फेद तिल और भुनी व छिली हुई मूंगफली भी डाल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: स्वीट ट्रीट: ड्रायफ्रूट आटा लड्डू (Sweet Treat: Dryfruit Aata Laddu)

गर्मियों के मौसम में आइस्क्रीम सभी को अच्छी लगती है, लेकिन बाज़ार से ख़रीदी हुई आइस्क्रीम में कैलोरीज़ और शुगर की मात्रा बहुत अधिक होती है. इनसे बचने के लिए और आइस्क्रीम का टेस्ट इंजॉय करने के लिए घर पर ही टेस्टी और हेल्दी आइस्क्रीम बनाएं.
सामग्री:
- आधा कप पिस्ता (दरदरे कटे हुए)
- 1 कप दूध
- 2 कप फेंटी हुई क्रीम या हैवी क्रीम
- 3/4 कप शक्कर
- डेढ़ टीस्पून वेनीला एसेंस
- थोड़ा-सा कटा हुआ पिस्ता (गार्निशिंग के लिए)
विधि:
- बाउल में दूध, वेनीला एसेंस और शक्कर मिलाकर हैंड ब्लेंडर से फेंट लें.
- क्रीम मिलाकर दोबारा फेंट लें.
- कटा हुआ पिस्ता डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें.
- प्लास्टिक कंटेनर मेंडालकर ढंककर फ्रीज़र में 6-8 घंटे तक जमने के लिए रख दें.
- कटे हुए पिस्ता से गार्निश करके सर्व करें.
और पढ़ें: ऐप्रिकॉट आइस्क्रीम

व्रत-उपवास के अवसर पर कुछ ऐसा स्वीट खाना चाहते हैं, जो एनर्जी और पौष्टिकता से भरपूर हो, तो ड्रायफ्रूट मैजिक बेस्ट ऑप्शन है. यह बनाने में बेहद आसान है और खाने में बेहद लज़ीज़ भी. मिक्स ड्रायफ्रूट्स का कॉम्बीनेशन पौष्टिकता से भरा है.
सामग्री:
- 100 ग्राम काजू (बड़े टुक़ड़ों में कटा हुआ)
- 100 ग्राम बादाम (बड़े टुक़ड़ों में कटा हुआ)
- 100 ग्राम पिस्ता (बड़े टुक़ड़ों में कटा हुआ)
- 500 ग्राम खजूर (बीज निकालकर मैश किया हुआ)
- 100 ग्राम शक्कर
विधि:
- पैन मेें शक्कर और आवश्यकतानुसार पानी डालकर एक तार की चाशनी बना लें.
- चाशनी में मैश किया हुआ खजूर डालकर थोड़ी देर तक पका लें.
- फिर कटे हुए काजू, बादाम और पिस्ता डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें.
- एक चिकनाई लगी थाली में मिश्रण को फैलाकर ठंडा होने के लिए रखें.
मनचाहे आकार में काटकर सर्व करें.

अंजीर, ड्रायफ्रूट्स और चॉकलेट तीनों काम्बीनेशन देगा आपको हेल्दी टेस्ट. तो ज़रूर ट्राई करें ये ईज़ी रेसिपी.
सामग्रीः
– 6 अंजीर (भिगोए व मैश किए हुए) – Fig 6 (signed bhigoe and mash)
– 2 टेबलस्पून ड्रायफ्रूट्स पाउडर – 2 tablespoons powdered drayaphrutsa
– 1 टेबलस्पून कोको पाउडर – 1 tablespoon cocoa powder
– 70 ग्राम मिल्क चॉकलेट (कद्दूकस किया हुआ) – 70 grams of milk chocolate (made kaddukasa)
– 2 टेबलस्पून फ्रेश क्रीम – 2 tablespoons fresh cream
– 3 टेबलस्पून दरदरे पिसे हुए काजू-बादाम – The 3 tbsp coarse ground nuts-almonds
– 3 टेबलस्पून कॉर्न फ्लेक्स – 3 tbsp corn flakes
– 3 टेबलस्पून भिगोया व कटा हुआ पिस्ता. – 3 tbsp soaked and chopped pistachios.
विधिः
– पैन में अंजीर, ड्रायफ्रूट्स पाउडर, कोको पाउडर और मिल्क चॉकलेट डालकर गाढ़ा होने तक पकाएं.
– काजू-बादाम पाउडर, कॉर्न फ्लेक्स और फ्रेश क्रीम डालकर सूखने तक पकाएं.
– आंच से उतारकर चिकनाई लगी थाली में फैलाएं.
– फ्रिज में 10-15 मिनट तक सेट होने के लिए रखें.
– मनचाहे शेप में काटकर पिस्ते से सजाकर सर्व करें.

Paneer Kheer
दशहरा स्पेशल- फ्रूटी पर्ल इन पनीर खीर (Dussehra Special- Fruity Pearl in Paneer Kheer)
सामग्री: 16-20 लीची (बीज निकाली हुई), 10-12 बादाम या अंगूर, थोड़े-से सिल्वर वर्क, 2 टेबलस्पून शक्कर, 1 लीटर दूध, 200 ग्राम पनीर (कद्दूकस किया हुआ), 1/4 टीस्पून केसर (1 टेबलस्पून रोज़ वॉटर में घोला हुआ). (Paneer)
सजावट के लिए: थोड़ी-सी गुलाब की पंखुड़ियां, थोड़ा-सा हरा पिस्ता (भिगोकर, छिलके निकालकर काटा हुआ).
विधि: लीचियों में एक अंगूर या बादाम डालकर अलग रख दें. आधी लीचियों पर सिल्वर लपेट लें. आधी लीचियां बिना वर्क के ही रहने दें. एक पैन में दूध को गरम करके आधा होने तक उबाल लें. शक्कर, पनीर और केसर का घोल डालकर 2-3 मिनट तक गाढ़ा होने तक पकाएं. आंच से उतारकर ठंडा होने के लिए फ्रिज में रखें. सर्विंग के लिए बाउल में ठंडी खीर डालकर ऊपर से लीची, गुलाब की पंखुड़ियां और पिस्ता से सजाकर सर्व करें.