- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Poha Recipe
Home » Poha Recipe

पार्टी में अक्सर पनीर, चीज़ और आलू से बने हुए एपेटाइज़र बनाकर सर्व किए जाते हैं, लेकिन इस बार कुछ एक्सपेरिमेंट करें और ट्राई करें पोहे और चीज़ से बने हुए लज़ीज़ बॉल्स. पोहा, मिक्स वेजीटेबल्स, आलू और चीज़ का मिक्स कॉम्बिनेशन सबको ज़रूर पसंद आएगा. तो फिर देर किस बात की. इस बार पार्टी के लिए ट्राई करें ये टेस्टी पोहा चीज़ बॉल्स.
सामग्रीः
- 2 कप पोहा
- 2 बारीक़ कटा प्याज़
- 1-1 टेबलस्पून अदरक और लहसुन का पेस्ट
- 1 टीस्पून हरी मिर्च का पेस्ट
- 3 टेबलस्पून कद्दूकस की हुई गाजर, 1 उबला और कद्दूकस किया हुआ आलू
- 10 चीज़ क्यूब्स (1 सें.मी. के पीस में कटे हुए)
- 1 टीस्पून जीरा पाउडर
- आधा-आधा टीस्पून लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला पाउडर और अमचूर पाउडर
- तलने के लिए तेल
- नमक स्वादानुसार
और भी पढ़ें: टी टाइम स्नैक्स: ब्रेड-स्पिनेच नगेट्स (Tea Time Snacks: Bread-Spinach Nuggets)
विधिः
- पोहे को धोकर पानी निथारकर थोड़ी देर रख दें, ताकि वो फूल जाए.
- अब चीज़ और तेल को छोड़कर सारी सामग्री मिला लें.
- थोड़ा-थोड़ा मिश्रण लेकर बॉल बनाएं. इसमें चीज़ स्टफ करके दोबारा बॉल का शेप दें और सुनहरा होने तक तल लें.
- आप चाहें तो अप्पे पैन में थोड़ा-थोड़ा तेल लगाकर भी इसे क्रिस्पी होने तक सेंक सकती हैं.

वैसे तो आपने ब्रेकफास्ट में पोहे की डिफरेंट वेराइटी टेस्ट की होंगी, पर क्या आपने स्पाइसी योगर्ट पोहा टेस्ट किया है. यदि नहीं तो हम यहां पर आपको बता रहे हैं स्पाइसी योगर्ट पोहा बनाने की आसान विधि. इंस्टेंट ब्रेकफास्ट के तौर पर भी आप इसे बना सकते हैं. ताज़ी दही, पोहा और राई के छौंकवाला योगर्ट पोहा आपको ज़रूर पसंद आएगा.
सामग्रीः
- 2 कप पोहा
- 1 कप दही
- आधा टेबलस्पून मूंगफली
- 1 टीस्पून चना दाल
- आधा टीस्पून उड़द दाल
- आधा-आधा टीस्पून जीरा-राई
- 2 साबूत लाल मिर्च, चुटकीभर हींग, 3 करीपत्ते
- 2-2 टीस्पून बारीक़ कटी हरी मिर्च और अदरक
- चुटकीभर हल्दी पाउडर
- 2 टेबलस्पून तेल
- नमक स्वादानुसार
- थोड़ा-सा हरा धनिया
और भी पढ़ें: ब्रेकफास्ट आइडिया: सेमिया उपमा (Breakfast Ideas: Semiya Upma)
विधिः
- पोहे को अच्छी तरह धोकर पानी निथार लें.
- दही में नमक मिलाकर अच्छी तरह फेंट लें.
- इसमें भिगोया हुआ पोहा और थोड़ा-सा पानी मिलाकर एक तरफ़ रखें.
- कड़ाही में तेल गरम करके मूंगफली को तलकर निकाल लें.
- अब उसी तेल में चना दाल, उड़द दाल, जीरा-राई, हींग, करीपत्ते, हरी मिर्च, साबूत लाल मिर्च, अदरक और हींग डालकर भूनें.
- जब चना दाल गोल्डन रंग की हो जाए, तो हरी मिर्च, अदरक और हल्दी पाउडर मिलाकर 2 मिनट तक भूनें.
- अब इसे पोहा-दहीवाले मिश्रण में मिला दें.
- हरे धनिया और फ्राई की हुई मूंगफली से गार्निश करके सर्व करें.
और भी पढ़ें: ब्रेकफास्ट आइडिया: वेज क्लब सैंडविच (Breakfast Ideas: Veg Club Sandwich)

ब्रेकफास्ट में डेली ब्रेड-बटर, ब्रेड जैम, अंडा आदि खाकर बोर हो गए है, तो अब कुछ नया ट्राई करें. जी हां, हम यहां पर आपको बता रहे हैं पोहा उत्तप्पम बनाने की आसान विधि. इसे आप न केवल ब्रेकफास्ट में बना सकते हैं, बल्कि बच्चों को भी लंच बॉक्स में दे सकते हैं.
सामग्रीः
- आधा-आधा कप पोहा और सूजी
- आधा कप दही
- आधा कप पानी
- आधा टीस्पून नमक
- तेल आवश्यकतानुसार
टॉपिंग के लिएः
- आधा-आधा प्याज़
- शिमला मिर्च और गाजर
- 5 फ्रेंचबीन्स
- 2 टेबलस्पून हरा धनिया
- 1/4 टीस्पून नमक, चिली फ्लेक्स
और भी पढ़ें: गुजराती ब्रेकफास्ट: कैबेज-कैरेट-मिंट थेपला (Gujarati Breakfast: Cabbage-Carrot-Mint Thepla)
विधिः
- 5 मिनट के लिए पोहे को भिगोकर रखें.
- पानी निथारकर पोहे को पीसकर पेस्ट बना लें.
- इसमें सूजी, दही, पानी और नमक मिलाएं. टॉपिंग की सारी सामग्री को मिला लें.
- अब पोहेवाले घोल से मिनी उत्तपम बना लें. टॉपिंग डालें.
- तेल लगाकर सुनहरा होने तक सेंक लें.
- चटनी के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: लंच बॉक्स आइडियाज़: चीज़ परांठा (Lunch Box Ideas: Cheese Paratha)

चावल से बनी फिरनी तो आपने त्योहारों के अवसर पर बहुत बार टेस्ट की होगी, लेकिन अबकी बार कुछ नया ट्राई करें. यानी पोहा फिरनी. इसे बनाने में जितना कम समय लगता है, खाने में यह उतनी ही टेस्टी होती है. पार्टी या त्योहार के अवसर पर बनाई जानेवाली इस फिरनी को आप एक दिन पहले भी बनाकर रख सकते हैं. इसका ठंडा-ठंडा स्वाद सभी को बेहद पसंद आएगा.
सामग्रीः
- 3/4 कप पोहा
- 3 कप दूध
- 3 टेबलस्पून शक्कर
- 1 टेबलस्पून कॉर्नफ्लोर (2 टीस्पून दूध में घोल लें)
- 1 कप बारीक़ कटे मिक्स फ्रूट्स
- गार्निशिंग के लिए 2 टेबलस्पून बादाम
और भी पढ़ें: यम्मी बाइट: गुलकंद मूस (Yummy Bite: Gulkand Mousse)
विधिः
- पोहे को धीमी आंच पर 2 मिनट तक क्रिस्पी होने तक भून लें और मिक्सर में पीसकर पाउडर बना लें.
- मोटी तलीवाले पैन में दूध उबालें.
- थोड़ी देर उबालने के बाद इसमें शक्कर और पोहा पाउडर मिलाकर 4-5 मिनट तक उबालें.
- कॉर्नफ्लोर का घोल मिलाकर लगातार चलाते हुए 2-3 मिनट और उबालें.
- ठंडा होने पर एक घंटे के लिए फ्रिज में रखें.
- अब सर्विंग बाउल में पहले कटे हुए मिक्स फ्रूट रखें.
- उस पर फिरनी डालें. बादाम से सजाकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: स्वीट ट्रीट: गिल-ए-फिरदौस (Sweet Treat: Gil-E-Firdaus)

ब्रेकफास्ट में कुछ अलग और टेस्ट बनाना चाहती हैं, तो साउथ इंडियन पोहा उत्तपम बेस्ट ऑप्शन है. यह इंस्टेंट और क्विक रेसिपी है, जिसे बनाने के लिए कुछ विशेष तैयारी की ज़रूरत नहीं होती. आप चाहें तो इसे बच्चों को टिफिन में भी दे सकती हैं. तो ज़रूर ट्राई करें ये इंस्टेंट रेसिपी.
सामग्रीः
- 3 कप पोहा
- 2 कप दही
- 1 कप बारीक़ कटा प्याज़
- आधा कप बारीक़ कटा टमाटर
- 2-3 बारीक़ कटी हरी मिर्च
- चुटकीभर फ्रूट सॉल्ट
- स्वादानुसार नमक
- बारीक़ कटा हरा धनिया
और भी पढ़े: मेदू वड़ा
विधिः
- पोहे को पीसकर पाउडर बना लें.
- अब इसमें दही और पानी मिलाकर घोल बनाएं.
- नमक और फ्रूट सॉल्ट मिलाएं.
- तवा गरम करके तेल डालें. पोहे का घोल फैलाकर उस पर प्याज़, टमाटर, हरी मिर्च और हरा धनिया डालकर दोनों तरफ़ से अच्छी तरह सेंक लें.
- गरम-गरम उत्तपम चटनी के साथ परोसें.
और भी पढ़े: रवा डोसा
इटालियन सूजी ब्रेड की रेसिपी बनाने के लिए देखें वीडियो:

अगर आप रोज़ाना परांठे और ब्रेड खाकर बोर हो गए हैं और कुछ हेल्दी ब्रेकफास्ट करना चाहते हैं, तो ट्राई करें ये ईज़ी पोहा (Healthy Poha) रेसिपी. आप चाहे तो इसे बच्चों को टिफिन में भी दे सकते हैं. तो ज़रूर ट्राई करें ये महाराष्ट्रियन स्टाइल पोहा रेसिपी.
सामग्री:
- 1 कप पोहा
- आधा प्याज़ (कटा हुआ)
- नमक और नींबू का रस स्वादानुसार
- आधा टीस्पून हल्दी पाउडर
- 1-2 हरी मिर्च (कटी हुई)
- थोड़े-से करीपत्ते
- 1 टीस्पून राई
गार्निशिंग के लिए:
- थोड़े-से अनार के दाने
- थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ)
और भी पढ़ें: वड़ा पाव
विधि:
- पोहा पर पानी की छीेटें मारकर नरम होने के लिए रखें.
- 5 मिनट तक ऐसे ही रहने दें.
- कड़ाही में तेल गरम करके राई का छौंक लगाएं.
- करीपत्ता व हरी मिर्च डालकर तल लें.
- प्याज़ और हल्दी पाउडर डालकर ट्रांसपेरेंट होने तक भून लें.
- पोहा और नमक मिलाएं.
- 2 मिनट तक ढंककर पकाएं.
- नींबू का रस मिलाकर आंच से उतार लें.
- सर्व करने से पहले हरे धनिया और अनार के दानो से सजाएं.
और भी पढ़ें: रगड़ा पेटिस

ब्रेकफास्ट में अगर लो कैलोरी डायट लेना चाहते हैं, तो ट्राई करें ये महाराष्ट्रियन दड़पे पोहे (Dadpe Pohe). पोहा, कोकोनट मिल्क, हरी मिर्च के कॉम्बिनेशन से बनी इस रेसिपी की ख़ासियत है कि इसमें तेल का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं किया जाता है. तो ज़रूर ट्राई करें ये दड़पे पोहे.
सामग्रीः
- 2 कप पोहा
- डेढ़ कप नारियल का दूध
- 2 टीस्पून कद्दूकस किया हुआ नारियल
- आधा कप बारीक़ कटा कच्चा प्याज़
- आधा कप बारीक़ कटे टमाटर
- आधा टीस्पून कद्दूकस किया हुआ अदरक
- 1 टीस्पून बारीक़ कटी हरी मिर्च
- थोड़ी-सी मूंगफली (तली हुई)
- स्वादानुसार नमक
और भी पढ़ें: पोहा चिवड़ा
विधिः
- सभी सामग्री को मिलाकर डिब्बे में बंद करके 2-3 घंटे के लिए रख दें.
- आवश्यकता पड़ने पर पानी के छीटें मारें.
- हरे धनिया से सजाकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: पोहा थालीपीठ

डिनर के बाद अगर कुछ स्वीट और हेल्दी खाने का मूड तो पोहा खीर (Instant Poha Kheer) बेस्ट ऑप्शन है. दूध और पोहे के कॉम्बिनेशन से बनी खीर खाने में जितनी टेस्टी है, सेहत के लिए उतनी ही फ़ायदेमंद भी. इसे आप इंस्टेंट स्वीट के तौर पर पार्टी या त्योहारों के अवसर पर भी बना सकती हैं.
सामग्रीः
- 2 लीटर दूध
- 1 कप पोहा
- 1 कटोरी शक्कर
- 2 टीस्पून दूधमसाला
और भी पढ़ें: फ्रूट कस्टर्ड
विधिः
- दूध को आधा होने तक उबालें.
- पोहे को धोकर पानी निथार लें.
- अब दूध में शक्कर और पोहा मिलाएं.
- थोड़ी देर पकने दें. दूध मसाला मिलाकर सर्व करें.
- आप चाहें तो इसमें कटे हुए बादाम भी मिक्स कर सकती हैं.
और भी पढ़ें: शाही गुलाबी फिरनी

स्नैक्स में यदि कुछ नया एक्सपेरिमेंट किया जाए, तो वह सभी को अच्छा लगता है. यदि आप भी कुछ नया एक्सपेरिमेंट करने की सोच रहे हैं, तो ट्राई करें ये पोहा ढोकला ( Poha Dhokla ). यह खाने में जितना टेस्टी है, उतना ही हेल्दी भी. तो ज़रूर ट्राई करें ये पोहा रेसिपी.
सामग्रीः
- 500 ग्राम पतला पोहा
- 250 ग्राम दही
- 1 टेबलस्पून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट
- 2 टेबलस्पून तेल
- 2 टेबलस्पून नारियल कद्दूकस किया हुआ
- आधा टीस्पून राई व जीरा
- नमक स्वादानुसार
- 1/4 टीस्पून सोडा
- आधा टेबलस्पून बारीक कटी हुई हरी धनिया
और भी पढ़ें: इंस्टेंट व्हाइट ढोकला
विधिः
- दही और पोहे को मिलाकर एक घंटे के लिए रख दें.
- उसमें अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट, नमक, हरी धनिया, सोडा व तेल मिलाकर चिकनाई लगी थाली में फैलाएं.
- स्टीम करके ढोकला बना लें.
- ठंडा होने पर बड़े टुकड़ों में काटकर राई-जीरे का छौंक लगाएं.
- कद्दूकस किए हुए नारियल और हरी धनिया से सजाकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: पोहा-आलू कटलेट

Poha-Aloo Cutlet
Kids Corner- Poha-Aloo Cutlet
पोहा और आलू का कॉम्बीनेशन देगा बच्चों को एक नया टेस्ट. तो ज़रूर ट्राई करें.
सामग्रीः
1 कप पोहा (भिगोया हुआ)
– 250 ग्राम उबली हुई मिक्स वेजीटेबल्स (गाजर, फूलगोभी, हरी मटर, फ्रेंच बीन्स)
– 200 ग्राम आलू (उबले और मैश किए हुए)
– 2 प्याज़ (बारीक़ कटे हुए)
– 1 टेबलस्पून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट,
– 1/4 कप हरा धनिया (कटा हुआ)
– 6 हरे प्याज़ (बारीक़ कटा हुआ)
– नमक स्वादानुसार
– तलने के लिए तेल आवश्यकतानुसार.
विधिः
– हरे प्याज़ और तेल को छोड़कर सारी सामग्री को मिक्स करें.
– इस मिश्रण से मध्यम आकार के बॉल्स बना लें.
– हरे प्याज़ के पत्तों को ऊपर से काट लें और ऊपरी हिस्सा बॉल्स के अंदर डाल दें, जिससे फ्लावर का शेप बन जाएगा.
– कड़ाही में तेल गरम करके स़िर्फ कटलेट डालें, फ्लावर वाला हिस्सा बाहर रखें.
– सुनहरा होेने पर आंच से उतार लें.
– हरी चटनी के गरम-गरम साथ सर्व करें.

Poha Dosa
South Indian Breakfast- Poha Dosa
ब्रेकफास्ट में कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं, तो मज़ा लीजिए इस साउथ इंडियन डिश का.
सामग्रीः
– 1 बाउल भुना हुआ पोहा पाउडर
– 2 टेबलस्पून हरी मिर्च का पेस्ट
– आधा बाउल बारीक़ कटा पालक
– छाछ आवश्यकतानुसार
– तेल आवश्यकतानुसार
– नमक स्वादानुसार.
विधिः
– बाउल में पोहा पाउडर, छाछ, नमक, हरी मिर्च का पेस्ट और पालक मिलाकर घोल बना लें
– ढंककर 4 घंटे तक रखें.
– नॉनस्टिक पैन थोड़ा-सा तेल लगाकर 1 टेबलस्पून डोसे का घोल फैलाएं.
– तेल लगाकर दोनों तरफ़ से क्रिस्पी होने तक सेंक लें.
– नारियल चटनी के साथ गरम-गरम सर्व करें.
Content:
– 1 bowl roasted poha powder
– 2 tbsp green chili paste
– half bowl finely chopped spinach
– as needed as needed
– As per oil requirement
– According to salt flavor
Method:
– Make pudding with poha powder, buttermilk, salt, green chilli paste and spinach in bowl
– Cover and hold for 4 hours.
– Spoon a nonstick pan with a little oil and spread 1 tablespoon dosa solution.
– Apply oil and bake on both sides till crypi.
Serve hot with coconut chutney.

Poha-Cheese Rolls
Healthy Snacks- Poha-Cheese Rolls
स्नैक्स में कुछ नया ट्राई करना चाहते है, तो फिर लीजिए पोहा-चीज़ी रोल्स का मज़ा. सिंपल स्नैक्स को दें हेल्दी टेस्ट.
सामग्रीः
– 1 बाउल भुना हुआ पोहा पाउडर
– आधा बाउल कद्दूकस किया हुआ बीटरूट-
– 2 टेबलस्पून अदरक-लहसुन-हरी मिर्च का पेस्ट
– 2 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
– थोड़ा-सा चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
– नमक स्वादानुसार
– तलने के लिए तेल.
विधिः
– तलने के लिए तेल को छोड़कर सारी सामग्री को मिक्स करें.
– लंबे-लंबे रोल बनाकर अलग रखें.
– कड़ाही में तेल गरम करके इन रोल्स/नगेट्स को सुनहरा होने तक तल लें.
– हरी चटनी या टोमैटो सॉस के साथ गरम-गरम सर्व करें.