- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Popular Corn Recipe
Home » Popular Corn Recipe

साबूत मसालों की ख़ुशबू, पालक और कॉर्न का फ्लेवर आपको देगा एक ख़ास ज़ायका. इस जाय़के को आप किड्स पार्टी के लिए ट्राई कर सकते हैं. स्पिनेच-कॉर्न पुलाव (Spinach-Corn Pulav) बनाना चाहते हैं, तो यह बेस्ट ऑप्शन है.
सामग्री:
- आधा कप बासमती चावल (भिगोया हुआ)
- डेढ़ कप पालक (कटा हुआ)
- 1/4 कप कॉर्न
- 1 तेजपत्ता
- दालचीनी के 2 टुकड़े
- 1 प्याज़ (कटा हुआ)
- डेढ़ टीस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
- 1 हरी मिर्च (कटी हुई)
- नमक स्वादानुसार
- आधा टेबलस्पून घी
- 1 टेबलस्पून तेल
- थोड़े-से तले हुए काजू
और भी पढ़ें: मेथी-मकई पुलाव
विधि:
- गरम पानी में 1 कप पालक को 2 मिनट तक डुबोकर रखें.
- गरम पानी से निकालकर ठंडे पानी में डुबोएं.
- मिक्सर में डालकर प्यूरी बनाएं.
- पैन में तेल गरम करके दालचीनी और तेजपत्ते का छौंक लगाएं.
- प्याज़ डालकर सुनहरा होने तक भून लें.
- अदरक-लहसुन का पेस्ट और हरी मिर्च डालकर भून लें.
- पालक, पालक प्यूरी और कॉर्न डालकर 2-3 मिनट तक भून लें. भिगोया हुआ चावल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- नमक और सवा कप पानी डालकर ढंककर धीमी आंच पर चावल पकाएं.
- चावल के नरम होने पर आंच से उतार लें.
- तले हुए काजू से गार्निश करके सर्व करें.
और भी पढ़ें: खुबानी पुलाव
कच्ची कैरी फ्राइड राइस की रेसिपी बनाने के लिए देखें वीडियो:

बच्चों को टिफिन में कुछ अलग देना चाहती हैं, कॉर्न टोस्ट (Corn Toast) आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. बनाने में आसान कॉर्न टेस्ट खाने में भी बेहद टेस्टी है. तो ज़रूर ट्राई करें ये ईज़ी रेसिपी.
सामग्री:
- 4 ब्रेड की स्लाइसेस
- 1 कप व्हाइट सॉस,
- 1 कप उबले हुए कॉर्न
- नमक और कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
- बटर आवश्यकतानुसार
और भी पढ़ें: स्टफ्ड ब्रेड पकौड़ा
विधि:
- ब्रेड पर बटर लगाकर टोस्ट करें.
- व्हाइट सॉस में कॉर्न, नमक व कालीमिर्च पाउडर मिलाकर फेंट लें.
- टोस्ट पर कॉर्न वाला मिश्रण फैलाकर ग्रिल करेें.
- टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: कैबेज-चीज़-ब्रेड स्टिक्स

रोज़ाना स्पाइसी और ऑयली फूड खाते हुए बोर हो गए हैं और कुछ हेल्दी और टेस्टी खाना चाहते हैं, तो ट्राई करें ये चटपटा सलाद. पास्ता, मिक्स वेजीटेबल्स और हर्ब्स का मिक्स फ्लेवर आपको देगा एक नया टेस्ट. आप इसे लंच में खा सकते हैं. मिक्स वेजीटेबल्स होने के कारण आपको पेट के भरे होने का अहसास भी रहेगा.
सामग्री:
सलाद के लिए:
- 500 ग्राम आलू (उबले व चौकोर टुकड़ों में कटे हुए)
- आधा-आधा कप कटी हुई हरी प्याज़ और कॉर्न
- 1/4 कप सालसा
- 1 टेबलस्पून नींबू का रस
- 1 टीस्पून टैको सिज़निंग
- नमक और कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
सजावट के लिए:
- 1 टेबलस्पून चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
- 2 टेबलस्पून खट्टी क्रीम
और भी पढ़ें: क्रीमी कलरफुल पास्ता
विधि:
- सलाद की सारी सामग्री को अच्छी तरह मिक्स कर लें. चीज़ व क्रीम से सजाकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: पास्ता-टोमैटो सलाद

आपने वैसे तो कॉर्न को अलग-अलग फ्लेवर में ट्राई किया होगा, लेकिन क्या कभी भुट्टे की कीस (Bhutte Ki Kees) खाई है? अगर नहीं तो ज़रूर ट्राई करें ये कॉर्न रेसिपी. यह इंदौर और मध्य प्रदेश का पॉप्युलर स्ट्रीट फूड है, जिससे ब्रेकफास्ट या स्नैक्स के तौर पर खाया जाता है.
सामग्रीः
- 1 कप कॉर्न
- 1-1 शिमला मिर्च, प्याज़, 2 हरी मिर्च और 2 टेबलस्पून हरी धनिया (सभी कटे हुए)
- आधा टीस्पून अदरक कद्दूकस किया हुआ
- 1 टेबलस्पून बटर
- 1 टीस्पून नींबू का रस
- नमक स्वादानुसार
और भी पढ़ें: कॉर्न-पनीर क्रोकेट्स
विधिः
- एक बाउल में कॉर्न, प्याज़, हरी मिर्च, अदरक, शिमला मिर्च और नमक को अच्छी तरह से मिला लें.
- पैन में बटर गर्म करके कॉर्न वाला मिश्रण डालकर 2-3 मिनट तक पकाएं.
- नींबू का रस और हरी धनिया डालकर गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: कॉर्न भरता

पार्टी के लिए क्विक और ईज़ी एपेटाइज़र बनाना की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ट्राई करें ये पॉप्युलर कॉर्न लॉलीपॉप्स ( Corn Lollipops ). पौष्टिकता से भरपूर कॉर्न सबका फेवरेट होता है. तो हम यहां पर बता रहे हैं पॉप्युलर एपेटाइज़र बनाने की आसान विधि.
सामग्री:
- 1 कप कॉर्न उबालकर आधा क्रश किए हुए
- 3 कच्चे केले उबले और मैश किए हुए
- 2 ब्रेड के स्लाइस मिक्सर में क्रश किए हुए
- 2-2 टेबलस्पून हरी धनिया
- कसूरी मेथी और कॉर्नफ्लोर
- 1 टीस्पून तंदूरी मसाला
- 1 टीस्पून हरी मिर्च का पेस्ट
- 1 टीस्पून चाट मसाला
- 1 टीस्पून भुना हुआ जीरा पाउडर
- 1 नींबू का रस
- 2 टेबलस्पून चीज़ कद्दूकस किया हुआ
- नमक स्वादानुसार
अन्य सामग्री:
- थो़ड़ा-सा रवा रोल करने के लिए
- थोड़ी-सी कैंडी स्टिक्स
और भी पढ़ें: कॉर्न समोसा
विधि:
- सारी सामग्री को मिक्स करके कबाब का शेप देंं.
- रवे में लपेटकर कैंडी स्टिक्स लगाएं.
- पैन में तेल गरम करके कबाब को क्रिस्पी होने तक तलें.
- हरी चटनी के साथ गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: कॉर्न-पोटैटो फ्रिटर्स