- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Popular Indian Party Start...
Home » Popular Indian Party Starte...

किड्स पार्टी के लिए ईज़ी और हेल्दी स्नैक्स (Healthy Snacks) बनाना चाहती हैं, तो पनीर चिली सिगार आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. यह स्नैक्स बनाने में बहुत आसान और खाने में भी टेस्टी होता है. तो फिर क्यों न ट्राई किया जाए पनीर चिली सिगार.
सामग्री:
- 3/4 कप पनीर (कद्दूकस किया हुआ)
- 1 टेबलस्पून चिली गार्लिक सॉस
- 2 टीस्पून तेल
- 1/4 कप हरी प्याज़ कटी हुई)
- 1/4 कप प्रोसेस्ड चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
- नमक स्वादानुसार
अन्य सामग्री:
- 5 समोसा पट्टी
- तलने के लिए तेल
- 1 टेबलस्पून मैदा
और भी पढ़ें: पनीर पफ़: पार्टी स्नैक्स (Paneer-Puff: Party Snacks)
विधि: फिलिंग के लिए:
- पैन में तेल गरम करके हरी प्याज़ डालकर तेज़ आंच पर भून लें.
- बची हुई सारी सामग्री मिलाकर एक मिनट तक भून लें.
- आंच से उतारकर ठंडा होने दें.
सिगार के लिए:
- मैदे में 1 टेबलस्पून पानी मिलाकर घोल बनाकर अलग रखें.
- समोसा पट्टी के ऊपर थोड़ी-सी फिलिंग रखकर मोड़ लें.
- किनारों पर मैदे का घोल लगाकर चिपकाएं.
- गरम तेल में धीमी आंच पर सुनहरा होने तक तल लें.
- रेड चिली सॉस के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: फेस्टिवल स्नैक्स: वॉलनट पनीर कबाब (Festival Snacks: Walnut Paneer Kebab)

डिलीशियस हर्ब्ड बेबी पोटैटोज़ (Herbed Baby Potatoes) साइड डिश है, जिसे आप ब्रेकफास्ट (Breakfast) में या फिर पार्टी में एपेटाइज़र के तौर पर बना सकते हैं. बेबी पोटैटोज़ और हर्ब कॉम्बिनेशन मेहमानों को बेहद पसंद आएगा. इसे बनाना भी बहुत आसान है, तो क्यों न इस बार पार्टी में आनेवाले ख़ास मेहमानों के लिए यही डिश ट्राई की जाए.
सामग्रीः
- डेढ़ कप उबले और छिले हुए बेबी पोटैटोज़
- डेढ़ टेबलस्पून बटर
- आधा कप फ्रेश क्रीम
- 1/4 कप कद्दूकस किया हुआ चीज़
- आधा टीस्पून ऑरिगेनो
- 1 टीस्पून चिली फ्लेक्स
- नमक और कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
गार्निशिंग के लिएः
- थोड़े-से फ्रेश पार्सले लीव्स (बारीक़ कटे हुए)
और भी पढ़ें: किड्स फेवरेट: गार्लिक चीज़ ब्रेड (Kids Favourite: Garlic Cheese Bread)
विधिः
- नॉनस्टिक पैन में बटर पिघलाकर बेबी पोटैटोज़ को तेज़ आंच पर हल्का ब्राउन होने तक भूनें.
- बची हुई सारी सामग्री मिलाकर एक मिनट तक और भूनें.
- गार्निश करके तुरंत सर्व करें.
और भी पढ़ें: मॉर्निंग ब्रेकफास्ट: मोज़रेला टोस्ट (Morning Breakfast: Mozzarella Toast)

अगर पार्टी के लिए पनीर से बने स्टार्टर या स्नैक्स बना-बनाकर थक चुकी हैं, तो अब ट्राई करें बेबी कॉर्न (Tandoori Baby Corn) से बने टेस्टी स्टार्टर को. बेबी कॉर्न से बना यह स्टार्टर खाने में बेहद क्रिस्पी और टेस्टी होता हैं, जो सभी को बेहद पसंद आएगा. तो ज़रूर ट्राई करें ये तंदूरी फ्लेवर.
सामग्री:
- 8-10 बेबी कॉर्न
- 100 ग्राम गाढ़ा दही
- 1-1 टीस्पून साबूत लाल मिर्च का पेस्ट और अदरक-लहसुन का पेस्ट
- आधा टीस्पून गरम मसाला पाउडर, काला नमक, इलायची पाउडर और जीरा पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- तेल आवश्यकतानुसार
और भी पढ़ें: कॉर्न लॉलीपॉप
विधि:
- सूती कपड़े में दही को बांधकर 3-4 घंटे तक रखें, ताकि उसका अतिरिक्त पानी निकल जाए.
- दही को बाउल में निकालकर सारे पाउडर मसाले, नमक, साबूत मिर्च का पेस्ट और अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर फेंट लें.
- बेबीकॉर्न को इस पेस्ट में मेरिनेट करके 1 घंटे तक रखें.
- सींक पर लगाकर तंदूर में सुनहरा होने तक ग्रिल करें.
और भी पढ़ें: कॉर्न-पनीर समोसा