- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Potaotes (Aloo)
Home » Potaotes (Aloo)

घर आए मेहमानों के लिए कुछ कुछ ख़ास स्नैक्स बनाना चाहते हैं, तो चटपटे कोकोनट कबाब बना सकती हैं. मिक्स वेज और कोकोनट से बने ये कबाब मेहमानों को जरूर पसंद आएंगे. तो जरूर ट्राई करें ये टेस्टी कबाब रेसिपी.
सामग्री:
- ३ गाज़र (कद्दूकस की हुई)
- २ आलू
- १०० ग्राम पालक
- १ गड्डी हरा धनिया
- ३ हरी मिर्च
- १-१ टीस्पून लाल मिर्च पाउडर, कालीमिर्च पाउडर, चिली फ्लेक्स, मेथीदाना पाउडर
- ३ अंडे का घोल
- ३/४ कप मैदा
- ३०० ग्राम नारियल का बुरादा
विधिः
- सारी सब्ज़ियों को कुकर में नरम होने तक पकाएं.
- पानी निथार कर अलग करें.
- इसमें नमक और सारे पाउडर मसाले मिलाकर मैश करें.
- मीडियम साइज की टिक्की बनाएं.
- अंडे के घोल में मैदा डाल कर फेंट लें.
- टिक्कियों को घोल में डुबोकर नारियल के बुरादे में लपेट लें.
- नॉनस्टिक पैन में तेल लगाकर दोनों तरफ से क्रिस्पी होने तक सेंक लें.
- हरी चटनी के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: ऑल टाइम फेवरेट स्नैक: बेक्ड कचौरी (All Time Favourite Snack: Baked Kachori

Vegetable Balls
Tea Time Snacks- Vegetable Balls
घर आए मेहमानों के लिए कुछ इंस्टेंट बनाना चाहते हैं, तो ट्राई करें ये स्नैक्स जो टेस्टी होने के साथ-साथ ईज़ी भी है.
सामग्रीः
– 200 ग्राम आलू (उबले हुए)
– 50 ग्राम बारीक कटी हुई फ्रेंच बीन्स
– आधा कप हरी मटर (उबली हुई)
– 2 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
– 1 शिमला मिर्च (बारीक कटी)
– 2 टेबलस्पून सोया सॉस
– आधा कप मैदा
– तलने के लिए तेल आवश्यकतानुसार
– नमक स्वादानुसार.
विधिः
– उबले आलू को मैश करके अलग रखें.
– एक कड़ाही में तेल गरम करके फ्रेंच बीन्स और शिमला मिर्च डालकर नरम होने तक भूनें.
– मैश आलू, हरी मटर, हरी मिर्च, नमक व सोया सॉस मिला लें.
– इस मिश्रण को ठंडा करके मीडियम साइज़ के बॉल्स बनाएं.
घोल बनाने के लिए:
– मैदे में आवश्यकतानुसार पानी और नमक डालकर घोल तैयार करें.
– उपरोक्त बॉल्स को मैदे के घोल में डुबोकर गरम तेल में सुनहरा होने तक तल लें.
– हरी चटनी और टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें.