- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
Quick and Easy Spaghetti Recipe
Home » Quick and Easy Spaghetti Re...

स्पेगेटी, पास्ता और पिज़्ज़ा ये सभी बच्चों की फेवरेट डिश होती है. अगर आप उनके बर्ड डे पार्टी के लिए कुछ स्पेशल मेन्यु प्लान कर रहीं हैं, तो स्पेगेटी रोल्स (Spaghetti Rolls) बना सकती हैं. यह रोल्स खाने में बेहद टेस्टी होता है, तो ज़रूर ट्राई करें ये किड्स रेसिपी.
सामग्रीः
- 2 कप स्पेगेटी (उबली हुई)
- 2 कप दूध
- 4 टीस्पून बटर
- 5 टीस्पून मैदा (सॉस बनाने के लिए)
- 100 ग्राम चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
- 3 हरी मिर्च और 1/4 कप हरा धनिया (दोनों बारीक़ कटे हुए)
- आधा कप मैदा (घोल बनाने के लिए)
- नमक स्वादानुसार
- तलने के लिए तेल
और भी पढ़ें: इटालियन स्पेगेटी
विधि:
- एक पैन में बटर पिघलाकर मैदा डालकर ख़ुशबू आने तक भून लें.
- धीरे-धीरे दूध मिलाते हुए चलाएं, ताकि गुठलियां न बनने पाएं. गाढ़ा होने तक पकाएं.
- आंच से उतारकर ठंडा होने दें.
- ठंडा होने पर स्पेगेटी, हरी मिर्च, हरा धनिया, नमक और चीज़ डालकर रोल्स बनाएं.
- एक अन्य बाउल में मैदा, आवश्यकतानुसार पानी और थोड़ा-सा नमक डालकर पानी डालकर गूंध लें.
- 15 मिनट तक ढंककर रखें.
- लोई लेकर पतली रोटी बेलें.
- स्पेगेटी वाला मिश्रण रखकर रोल बनाएं.
- किनारों पर पानी लगाकर रोल को अच्छी तरह बंद करें.
- कड़ाही में तेल गरम करके रोल्स को सुनहरा होने तक तल लें.
- टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: पास्ता विद मशरूम

Italian spaghetti
इटालियन स्पेगेटी (Italian spaghetti)
सामग्री: 200 ग्राम स्पेगेटी (उबली हुई), 2 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल, 3 कली लहसुन (स्लाइस में कटे हुए), 3 प्याज़ (कटे हुए), 200 ग्राम टोमैटो प्यूरी, 1 टेबलस्पून चीज़ (कद्दूकस किया हुआ), 1 टीस्पून चिली फ्लेक्स, नमक व कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार, 2 टेबलस्पून फ्रेश क्रीम.
विधि: 2 प्याज़ को बारीक काट लें. बचे हुए प्याज़ और लहसुन को पीसकर पेस्ट बना लें. एक पैन में ऑलिव ऑयल गरम करके कटा हुआ प्याज़ और प्याज़-लहसुन का पेस्ट डालकर 2 मिनट तक भून लें. टोमैटो प्यूरी, नमक और चिली फ्लेक्स डालकर 5 मिनट तक उबाल लें. स्पेगेटी को फ्रेश क्रीम और चीज़ से सजाएं और उपरोक्त बनाई हुई टोमैटो सॉस के साथ गरम-गरम सर्व करें.