- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Quick butter popcorn
Home » Quick butter popcorn

पॉपकॉर्न बच्चों और बड़ों दोनों को फेवरेट होता है. मूवी देखते हुए पॉपकॉर्न खाने का मज़ा ही कुछ अलग है. अगर आप घर पर मूवी देखने के साथ-साथ बटर पॉपकॉर्न (Butter Popcorn) का मज़ा लेना चाहते हैं, तो ट्राई ये ईज़ी स्नैक्स. इसे आप क्विक स्नैक्स के तौर पर कभी भी बना सकती है.
सामग्रीः
- 3 टेबलस्पून मूंगफली का तेल
- 1/3 कप मक्के के दाने
- 2 टेबलस्पून बटर
- नमक स्वादानुसार
और भी पढ़ें: मेथी-काजू ड्राई
विधिः
- कुकर में तेल गर्म करके 3-4 मक्के के दाने डालकर ढंक दें.
- जब दाने तड़कने लगे तब बाकी के दाने डालकर ढंक दें.
- 30 सेकंड के लिए आंच से हटाकर फिर से आंच पर रख दें.
- जब सभी मक्के फूट जाएं तो बटर और नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें.
- तुरंत सर्व करें.
और भी पढ़ें: क्रिस्पी पापड़ी