- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Quick Chat Recipe
Home » Quick Chat Recipe

रोड साइड स्ट्रीट फूड खाने का मन है, तो क्यों न आलू चाट (Aloo Chaat) ट्राई की जाए. बनाने में जितनी आसान है, खाने में उतनी ही टेस्टी भी. आप चाहें तो इसे इंस्टेंट चाट के तौर भी बना सकते हैं.
सामग्री:
- 2 कप आलू (उबले और चौकोर टुकड़ों में कटे हुए)
- 1 कप हरी धनिया, 2 हरी मिर्च, 4 कलियां लहसुन की, 1 टुकड़ा अदरक का, 1 टेबलस्पून नींबू का रस, 1 टीस्पून चाट मसाला पाउडर, नमक स्वादानुसार
गार्निशिंग के लिए:
- थोड़े-से प्याज़ व टमाटर (दोनों बारीक कटे हुए), थोड़े-से अनार के दाने
और भी पढ़ें: आलू फ्रेंकी
विधि:
- हरी धनिया, हरी मिर्च, नमक, लहसुन और अदरक को पीसकर चटनी बना लें.
- इस चटनी में कटे हुए आलू, नींबू का रस और चाट मसाला मिलाएं.
- प्याज़, टमाटर और अनार के दानों से सजाकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: क्रिस्पी अनियन फ्रिटर्स
आलू की 5 बेस्ट रेसिपीज़ बनाने के लिए देखें वीडियो:

स्ट्रीट फूड का मज़ा लेना चाहते है तो अब आपको फैमिली के साथ मार्केट जाने की ज़रूरत नहीं है. घर पर बैठे-बैठे भी आप पॉप्युलर स्ट्रीट फूड का मज़ा ले सकते हैं. पापड़ी चाट (Papadi Chaat) का खट्टा-मीठा और चटपटा स्वाद सभी को बेहद पसंद आएगा. तो हम यहां पर बता रहे हैं पॉप्युलर स्ट्रीट फूड बनाने की आसान.
सामग्री:
- 8-10 पापड़ी (रेडीमेड)
- आधा-आधा कप काला चना (उबले हुए) और आलू (उबले व चौकोर टुकड़ों में कटे हुए)
- 1-1 टीस्पून नमक और लाल मिर्च पाउडर
- 2-2 टेबलस्पून हरी चटनी और मीठी चटनी
- 1 कप फेंटा हुआ दही
गार्निशिंग के लिए:
- थोड़े-से अनार के दाने
- बारीक़ सेव
- थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ)
और भी पढ़ें: भेल पूरी
विधि:
- डिश में पूरियां रखकर उबले आलू और काला चना रखें.
- फेंटा हुआ दही डालकर लाल मिर्च और नमक बुरकें.
- हरी चटनी और मीठी चटनी डालकर सर्व करें.
- गार्निशिंग करके सर्व करें.
और भी पढ़ें: सेव पूरी

पार्टी और त्योहारों के अवसर पर मेहमानों के लिए ऐसी चाट बनाने की सोच रहे हैं, तो पनीर-पूरी चाट बेस्ट ऑप्शन है. यह स्वीट और चटपटी बड़ों को ही नहीं बच्चों को भी बेहद पसंद आएगी. तो ज़रूर ट्राई करें ये ईज़ी और हेल्दी चाट रेसिपी.
सामग्री:
- 20 पानीपूरी की पूरियां (रेडीमेड)
- 250 ग्राम पनीर (चौकोर टुकड़ों में कटा हुआ)
- 200 ग्राम काबुली चना (उबला हुआ)
- 1 कप दही
- आधा कप लहसुन की चटनी
- आधा कप इमली-खजूर की खट्टी-मीठी चटनी
- आधा कप बारीक़ सेव
- थोड़ा-सा हरा धनिया (बारीक़ कटा हुआ)
- थोड़ा-सा पनीर (कद्दूकस किया हुआ)
- नमक स्वादानुसार
- पैपरिका स्वादानुसार
- चाट मसाला स्वादानुसार
और भी पढ़ें: दही-राज कचोरी
विधि:
- पूरियों को थोड़ा-सा तोड़कर उनमे काबुली चना भरें.
- डिश में पूरियां रखकर पनीर रखें.
- ऊपर से दोनों चटनियां और दही डालें.
- बारीक़ सेव, हरे धनिया और कद्दूकस किए हुए पनीर से सजाएं.
- नमक, पैपरिका और चाट मसाला बुरककर सर्व करें.
और भी पढ़ें: भल्ला पापड़ी