- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
Quick party Recipe
Home » Quick party Recipe

गुजरात के मोस्ट पॉप्युलर और ट्रेडिशनल व्यंजनों में से एक खांडवी, जिसे स्नैक्स के तौर पर सर्व किया जाता है.यदि आप भी ट्रेडिशनल स्नैक्स का मज़ा घर पर लेना चाहते हैं, तो ज़रूर ट्राई करें ये ईज़ी स्नैक्स.
सामग्रीः
- 250 ग्राम खांडवी.
स्टफिंग के लिएः
- 250 ग्राम हरी (मटर उबली हुई)
- 1 टेबलस्पून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट
- आधा टीस्पून नींबू का रस
- 1 टीस्पून गरम मसाला पाउडर
- आधा टीस्पून शक्कर
- आधा कप हरा धनिया (बारीक कटी हुआ)
- नमक स्वादानुसार
छौंक के लिए:
- 1/4 टीस्पून राई
- 1 टेबलस्पून तेल
- 1 टेबलस्पून कद्दूकस किया हुआ नारियल
विधिः
स्टफिंग के लिए:
- बाउल में हरी मटर, अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट, नींबू का रस, शक्कर, गरम मसाला पाउडर, नमक और हरा धनिया मिलाएं.
- थाली में फैलाई हुई खांडवी पर स्टफिंग रखकर रोल करें.
- छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर अलग रखें.
- पैन में तेल गरम करके राई का छौंक लगाएं.
- इस छौंक को खांडवी पर डालें.
- नारियल और हरे धनिया से सजाकर सर्व करें.
खांडवी बनाने के लिए
सामग्रीः
- 1 कप बेसन
- 3 कप पतली छाछ
- आधा टीस्पून हल्दी पाउडर
- 1 टेबलस्पून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट
- 3 टीस्पून तेल
- 1/4 टीस्पून राई
- 3 टेबलस्पून बारीक कटी हुई हरी धनिया
- 3 टेबलस्पून नारियल कद्दूकस किया हुआ
- नमक स्वादानुसार
विधिः
- बेसन में छाछ, हल्दी पाउडर, अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट और नमक मिलाकर घोल बना लें.
- इसे आंच पर रखकर गाढ़ा होने तक पकाएं.
- मिश्रण को थाली में फैलाकर ठंडा करें.
और भी पढ़ें: इंस्टेंट ढोकला