- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Quick Potatoes Snacks
Home » Quick Potatoes Snacks

मॉनसून में गरम-गरम चाय के साथ अगर गरम-गरम स्नैक्स मिल जाए, तो दिल ख़ुश हो जाता है. यदि आप भी घर बैठे-बैठे ये मज़ा लेना चाहते हैं, तो ट्राई करें ये चीज़ी-पोटैटो बॉल्स. खाने में ये जितने टेस्टी होते हैं, बनाने में भी उतने ही आसान भी है.
सामग्री: कवरिंग के लिए:
- 250 ग्राम आलू (उबले व मैश किए हुए)
- 1 टीस्पून लहसुन का पेस्ट
- नमक स्वादानुसार
- आधा-आधा टीस्पून इटालियन हर्ब्स, चिली फ्लेक्स और कालीमिर्च पाउडर
- 6 टेबलस्पून ब्रेड का चूरा
- थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ)
- तलने के लिए तेल
स्टफिंग के लिए:
- 100 ग्राम मोज़रेला/चेडार चीज़ (आधे इंच के क्यूब्स में कटे हुए)
- आधा-आधा टीस्पून इटालियन हर्ब्स, गरम मसाला पाउडर, चिली फ्लेक्स और कालीमिर्च पाउडर
कोटिंग के लिए:
- 2 टेबलस्पून कॉर्नफ्लोर, आधा कप ब्रेड का चूरा.
विधि: कोटिंग के लिए:
- कॉर्नफ्लोर में थोड़ा-सा पानी मिलाकर गाढ़ा घोल बनाएं.
स्टफिंग के लिए:
- सारी सामग्री को मिक्स करके मीडियम साइज़ के बॉल्स बनाएं.
कवरिंग के लिए:
- तलने के लिए तेल को छोड़कर बची हुई सारी सामग्री को मिक्स करें.
- चिकनाई लगे हाथों पर आलूवाला मिश्रण फैलाकर चीज़ बॉल्स रखें और अच्छी तरह से कवर करें.
- पोटैटो बॉल्स को कॉर्नफ्लोर के घोल में डुबोकर ब्रेड के चूरे में अच्छी तरह से लपेट लें.
- कड़ाही में तेल गरम करके इन बॉल्स को धीमी आंच पर सुनहरा होने तक तल लें.
और ही पढ़ें: मॉनसून स्नैक आइडियाज़: क्रिस्पी पोटैटो-पनीर फ्रिटर्स (Monsoon Snack Ideas: Crispy Potato-Paneer Fritters)
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

किड्स पार्टी हो और फ्रेंच फ्राइज़ न हो, ऐसा तो हो नहीं सकता है. तो इस बार किड्स पार्टी के लिए बाज़ार से ख़रीदने की ज़रूरत नहीं है. क्योंकि हम आपको यहां पर बता रहे हैं, फ्रेंच फ्राइज़ ( Crispy French Fries ) बनाने की आसान विधि: तो ज़रूर ट्राई करें ये ईज़ी किड्स रेसिपी.
सामग्रीः
- 1 आलू
- 3 टीस्पून कॉर्नफ्लोर
- नमक और कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
- चाट मसाला
- तलने के लिए तेल
और भी पढ़ें: स्पाइसी सोया स्टार्स
विधिः
- आलू को छीलकर धो लें.
- पतले-लंबे टुकड़ों में काटकर ठंडे पानी में रखें, ताकि आलू का रंग न बदले.
- एक पैन में पानी और नमक डालकर उबालें.
- आलू के स्लाइसेस डालकर अधपका होने तक उबालें.
- पानी निथारकर कपड़े पर रखकर सुखाएं.
- कॉर्नफ्लोर मिलाकर आधे घंटे तक फ्रिजर में रखें.
- कड़ाही में तेल गरम करके तेज़ आंच पर फ्राइज़ को तल लें.
- आंच से उतारकर ठंडा होने दें.
- सर्व करने से पहले दोबारा गोल्डन ब्राउन होने तक तलें.
- कालीमिर्च पाउडर और चाट मसाला डालकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: आलू सेव