- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Rajasthani Stuffed Dal Baati
Home » Rajasthani Stuffed Dal Baati

Masala bati
मसाला बाटी – Masala bati
सामग्री: 200-200 ग्राम गेहूं का आटा और आलू (उबले व मैश किए हुए), नमक स्वादानुसार, 300 ग्राम देसी घी, 10-12 काजू, 4-5 हरी मिर्च का पेस्ट, थोड़े-से करीपत्ते, आधा टीस्पून गरम मसाला पाउडर, 200 मि.ली. तेल, आधा-आधा टीस्पून सौंफ, हल्दी पाउडर, अजवायन, जीरा और राई, चुटकीभर हींग, 2 टेबलस्पून हरा धनिया, 100 मि.ली. पानी.
विधि: स्टफिंग बनाने के लिए तेल, घी, नमक, पानी और आटे के अलावा बची हुई सारी सामग्री को मिला लें. एक पैन में 1 टेबलस्पून तेल को गुनगुना करके स्टफिंग वाला मिश्रण डालकर अच्छी तरह मिक्स करें. एक अन्य बाउल में गेहूं का आटा, घी, नमक और पानी मिलाकर गूंध लें. लोई लेकर स्टफिंग वाला मिश्रण भरकर बाटी बनाएं. कड़ाही में तेल गरम करके इन बाटी को तल लें.