- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
South Indian Festival Recipe
Home » South Indian Festival Recipe

मेहमानों को यदि लंच कराने की सोच रहे हैं, तो बनाएं उनके लिए कुछ ख़ास. आप चाहें तो साउथ इंडियन रेसिपी बना सकते है. इसका स्पाइसी और टैंगी फ्लेवर उन्हें ज़रूर पसंद आएगा. तो ज़रूर ट्राई करें ये स्टेट रेसिपी.
सामग्री:
- 4 कप मिली-जुली सब्ज़ियां (सहिजन की फली, बैंगन, कच्चा केला, लौकी, कद्दू, सेम) लंबाई में कटी हुई
- 1 टीस्पून हल्दी पाउडर
- 6 हरी मिर्च
- 1 कप नारियल कद्दूकस किया हुआ
- 1 टेबलस्पून इमली का पेस्ट
- नमक स्वादानुसार
- छौंक के लिएः
- 1 टीस्पून राई
- 4-5 करीपत्ता और थोड़ी-सी उड़द दाल
और भी पढ़ें: करेले का पिटलई
विधि:
- एक पैन में पानी गरम करके सभी सब्ज़ियां और हल्दी पाउडर मिलाकर पका लें.
- नारियल और हरी मिर्च को मिक्सर में डालकर पीस लें.
- अब पकी हुई सब्ज़ियों में नारियल पेस्ट, इमली का पेस्ट और नमक डालकर 5-10 मिनट तक उबाल लें.
- करीपत्ता, राई और उड़द दाल का छौंक लगाकर गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: इश्तू स्ट्यू
The Luxor Gold Tone Jewellery Heavy Gold Plated Mangalsutra for Women
Shivgan Super Badmintion Combo (Set of 4 Racket) 10 Shuttles and Net Badmintion kit
Nike Men's Acmi Running Shoes

ट्रेडिशनल स्वीट खाने का मूड है, तो ट्राई करें ये पॉप्युलर साउथ इंडियन डेर्जट. यह स्वीट रेसिपी अमूनन पोंगल, ओणम पर बनाई जाती है. यदि आप भी तयोहारों के अवसर पर कुछ नया एक्सपेरिमेंट करना चाहते हैं, तो ज़रूर ट्राई करें ये स्वीट रेसिपी.
सामग्री:
- 2 लीटर दूध
- 2 कप शक्कर
- ढाई टीस्पून चावल
- 6 बादाम (भिगोकर छिलके निकालकर काट लें)
- थोड़े-से काजू और किशमिश
- चुटकीभर दालचीनी पाउडर
- 2 टेबलस्पून घी
और भी पढ़ें: साउथ इंडियन सक्काराई पोंगल
विधि:
- पैन में घी गर्म करके काजू, किशमिश और चावल डालकर ब्राउन होने तक भूनें.
- एक अन्य पैन में दूध उबालकर भुनी हुई सारी सामग्री डालकर धीमी आंच पर पकाएं.
- बीच-बीच में चलाती रहें.
- चावल के पकने पर शक्कर डालकर 4-5 मिनट तक पकाएं.
- दालचीनी पाउडर और बादाम के टुकड़े डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें.
और भी पढ़ें: साउथ इंडियन जांगिरी
The Luxor Gold Tone Jewellery Heavy Gold Plated Mangalsutra for Women
Shivgan Super Badmintion Combo (Set of 4 Racket) 10 Shuttles and Net Badmintion kit
Nike Men's Acmi Running Shoes

Errisery
South Indian Flavour-Errisery
ट्रेडिशनल साउथ इडियन फूड खाने के शौक़ीन हैं, तो अब घर में ट्राई करें ये केरल की ये पॉप्युलर डिश, जो बनाने में बेहद आसान है और टेस्टी भी..
सामग्री:
– 2 कप स़फेद कद्दू (टुकड़ों में कटा हुआ)
– आधा टीस्पून हल्दी पाउडर
– 1 कप नारियल (कद्दूकस किया हुआ)
– 1 प्याज़
– 3 साबूत लाल मिर्च
– थोड़े-से करीपत्ते
– 1 टीस्पून राई
– आधा कप काला चना (उबला हुआ)
– कोकोनट ऑयल आवश्यकतानुसार.
विधि:
– नारियल, लाल मिर्च और प्याज़ को मिलाकर मिक्सर में बारीक पीस लें.
– एक पैन में तेल गरम करके स़फेद कद्दू और हल्दी पाउडर डालकर भून लें.
– उपरोक्त नारियल पेस्ट और काला चना डालकर भून लें.
– आवश्यकतानुसार पानी डालकर ग्रेवी के गाढ़ा होने तक पकाएं.
– एक पैन में 1 टेबलस्पून तेल गरम करके राई, लाल मिर्च, करीपत्ता का छौंक लगाएं
– ग्रेवी में डालकरअच्छी तरह मिक्स करें.
– चावल के साथ गरम-गरम सर्व करें.
The Luxor Gold Tone Jewellery Heavy Gold Plated Mangalsutra for Women
Shivgan Super Badmintion Combo (Set of 4 Racket) 10 Shuttles and Net Badmintion kit
Nike Men's Acmi Running Shoes

Thengai sadam
साउथ इंडियन कोकोनट राइस (South Indian Coconut Rice-Thengai sadam)
सामग्री: 2 कप चावल (पका हुआ), 1 टेबलस्पून काजू, थोड़े-से करीपत्ते, 1-1 टीस्पून राई, उड़द दाल और चना दाल, 3 हरी मिर्च (कटी हुई), 2 टेबलस्पून नारियल (कद्दूकस किया हुआ), थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ), 1 टेबलस्पून कोकोनट ऑयल, नमक स्वादानुसार.
विधि: कड़ाही में ऑयल गरम करके राई और करीपत्ते का छौंक लगाएं, चना दाल, उड़द दाल, काजू, हरी मिर्च और नारियल डालकर सुनहरा भूरा होने तक भून लें. नमक डालकर आंच से उतार लें. डिश में पका हुआ चावल फैलाकर भुना हुआ मिश्रण मिलाएं. हरे धनिया से सजाकर गरम-गरम सर्व करें.
चावल बनाने के लिए: पैन में आधे घंटे तक भिगोया हुआ चावल, चुटकीभर नमक और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर ढंककर पकाएं.
The Luxor Gold Tone Jewellery Heavy Gold Plated Mangalsutra for Women
Shivgan Super Badmintion Combo (Set of 4 Racket) 10 Shuttles and Net Badmintion kit
Nike Men's Acmi Running Shoes

Mysore Pak
फेस्टीवल स्पेशल- मैसूर पाक (Festival Special- Mysore Pak)
सामग्री: 2 कप घी, 1 कप बेसन, आधा कप पानी, 2 कप शक्कर, 1/4 कप तेल.
विधि: पैन में 1 टेबलस्पून घी गरम करके बेसन डालकर ख़ुशबू आने तक भून लें. चाशनी बनाने के लिए पैन में शक्कर और पानी मिलाकर एक तार की चाशनी बनाएं. भुना हुआ बेसन डालकर लगातार हिलाते रहें, ताकि गुठलियां न बनने पाए. एक अन्य पैन में बचा हुआ घी और तेल गुनगुना करें. इसको बेसन वाले मिश्रण में डालें. पैन के घी छोड़ने तक लगातार चलाते हुए पकाएं. चिकनाई लगी थाली में बेसन वाले मिश्रण को फैलाएं. टुकड़ों में काटकर सेट होने के लिए रखें.