- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
south indian recipe
Home » south indian recipe

जब भी कुछ लाइट और टेस्टी खाने का मन हो तो साउथ इंडियन रेसिपी लेमन सेमिया बनाएं. ये रेसिपी हेल्दी भी है और टेस्टी भी, तो जरूर ट्राई करें ये ईजी ब्रेकफास्ट रेसिपी.
सामग्री:
- 2 कप आटेवाली सेमिया
- 1 प्याज़, 2 हरी मिर्च और अदरक का एक टुकड़ा (तीनों बारीक कटे हुए)
- थोड़े-से करीपत्ते
- 1 टीस्पून राई
- आधा टीस्पून हल्दी पाउडर
- आधा कप मूंगफली (तली हुई)
- 2-2 टेबलस्पून नींबू का रस और तेल
- थोड़ा सा हरा धनिया (कटा हुआ)
विधि:
- पैन में आवश्यकतानुसार पानी, 2 टीस्पून तेल, हल्दी पाउडर और नमक डालकर गरम करें.
- उबलने पर सेमिया डालें.
- नरम होने पर आंच से उतारकर पानी निथार लें.
- पैन में तेल गरम करके राई और करीपत्ते का छौंक लगाएं.
- प्याज़ और अदरक डाल कर नरम होने तक भून लें.
- उबली सेमिया और नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- बची हुई सारी सामग्री मिला कर 1-2 मिनट तक पकाएं.
- गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: साउथ इंडियन रेसिपी: अनियन रवा डोसा (South Indian Recipe: Onion Rava Dosa)

आम को आपने अलग-अलग तरीकों से खाया होगा पर ट्राई करें राइस के साथ. सुनने ने थोड़ा अज़ीब ज़रूर लगेगा, पर इसका यह खास फ्लेवर आपको बहुत अच्छा लगेगा.
सामग्री:
- 1 पका हुआ आम (छिला व चौकोर टुकड़ों में कटा हुआ).
स्टिकी राइस के लिए:
- 2 कप चावल (भिगोया हुआ)
- 1 कप कोकोनट मिल्क
- 1 टेबलस्पून गुड़ (कद्दूकस किया हुआ)
- चुटकीभर नमक
सॉस के लिए:
- 1 कप कोकोनट मिल्क
- 4 टेबलस्पून शक्कर
विधि: स्टिकी राइस के लिए:
- पैन में भिगोया हुआ चावल, गुड़, नमक, कोकोनट मिल्क और थोड़ा-सा पानी डालकर धीमी आंच पर चावल के नरम होने तक पकाएं.
- चावल को बीच-बीच में चलाते रहें, ताकि वह पैन में न चिपके.
- चावल के नरम होने पर आंच से उतार लें और ऐसे ही रहने दें.
- ढक्कन नहीं हटाएं.
सॉस के लिए:
- पैन में कोकोनट मिल्क और शक्कर डालकर गाढ़ा होने तक पकाएं.
सर्विंग:
- बाउल में राइस रखकर सॉस डालें. साइड में पके हुए आम के टुकड़े रखकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: आम की 5 बेस्ट और ईज़ी रेसिपीज़ (5 Best And Easy Mango Recipes)

ब्रेकफास्ट (Breakfest) में कुछ अलग और टेस्ट बनाना चाहती हैं, तो साउथ इंडियन ओट्स मसाला डोसा (South Indian Oats Masala Dosa) बेस्ट ऑप्शन है. ओट्स मसाला डोसा बनाने के लिए कुछ विशेष तैयारी की ज़रूरत नहीं होती. आप चाहें तो इसे बच्चों को टिफिन (Tiffin) में भी दे सकती हैं. तो ज़रूर ट्राई करें ये इंस्टेंट रेसिपी.
सामग्री:
डोसा बनाने के लिए:
- 2 कप ओट्स, 1-1 कप उड़द दाल का आटा और छाछ, 4 टीस्पून तेल, नमक स्वादानुसार.
स्टफिंग के लिए:
- 4 आलू (उबले व मैश किए हुए), 1/4 कप मटर, थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ), 4 हरी मिर्च (कटी हुई), नमक स्वादानुसार, 1 टीस्पून अदरक का पेस्ट, 1/4-1/4 टीस्पून राई, हल्दी पाउडर और लाल मिर्च पाउडर, थोड़े-से करीपत्ते.
और भी पढ़े: साउथ इंडियन फ्लेवर: सेसमे राइस (South Indian Flavour: Sesame Rice)
विधि:
स्टफिंग के लिए:
- पैन में तेल गरम करके राई व करीपत्ते का छौंक लगाएं.
- अदरक का पेस्ट डालकर भून लें. हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर और हरी मटर डालकर डालकर मटर के नरम होने तक पकाएं.
- मटर के नरम होने पर बची हुई सारी सामग्री मिलाएं.
- 2-3 मिनट तक भूनकर आंच से उतार लें.डोसा बनाने के लिए:
- ओट्स को 30 मिनट तक छाछ में भिगोकर रखें. इसमें नमक व फ्रूट् सॉल्ट डालकर फेंट लें.
- नॉनस्टिक पैन में तेल और पानी लगाकर चिकना कर लें.
- 1 टेबलस्पून डोसे का घोल फैलाकर स्टफिंग रखें.
- धीमी आंच पर क्रिस्पी होने तक पकाएं.
- डोसे को तिकोना फोल्ड करके आंच से उतार लें.
- सांभर और कोकोनट चटनी के साथ सर्व करें.
और भी पढ़े: पोहा उत्तपम: साउथ इंडियन ब्रेकफास्ट (Poha Uttapam: South Indian Breakfast)

ब्रेकफास्ट में कुछ अलग और टेस्ट बनाना चाहती हैं, तो साउथ इंडियन मेदू वड़ा (Medu Vada) बेस्ट ऑप्शन है. यह इंस्टेंट और क्विक रेसिपी है, जिसे बनाने के लिए कुछ विशेष तैयारी की ज़रूरत नहीं होती. आप चाहें तो इसे बच्चों को टिफिन में भी दे सकती हैं. तो ज़रूर ट्राई करें ये इंस्टेंट रेसिपी.सामग्री:
- 300 ग्राम धुली उड़द दाल (भिगोई हुई)
- 10 ग्राम मेथीदाना
- 4 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
- चुटकीभर-चुटकीभर बेकिंग सोडा और हींग
- तलने के लिए तेल
- नमक स्वादानुसार
और भी पढ़ें: साउथ इंडियन नीर डोसा
विधि:
- तलने के लिए तेल व बेकिंग सोडा को छोड़कर उपरोक्त सभी सामग्री में थोड़ा-सा पानी डालकर गाढ़ा पीस लें बेकिंग सोडा मिलाएं
- कड़ाही में तेल गरम करके धीमी आंच पर वड़े तल लें.
और भी पढ़ें: रवा डोसा

बच्चों को टिफिन में रोज़ाना क्या दें, अगर आप भी इस बात से परेशान है, तो ट्राई करें रवा उत्तपम (Rava Uttapam). यह इंस्टेंट रेसिपी है. खाने में जितना टेस्टी होता है, बनाने में भी उतना ही आसान भी. अगर आप चाहे तो इसमें मिक्स वेजीटेबल्स भी मिला सकती हैं.
सामग्रीः
- 1 कप उड़द दाल
- 2 कप सूजी
- स्वादानुसार नमक
- सेंकने के लिए तेल
टॉपिंग के लिएः
- 1-1 बारीक़ कटा प्याज़-टमाटर
- 2-3 कटी हरी मिर्च
- कटा हुआ हरा धनिया
और भी पढ़ें: साउथ इंडियन नीर डोसा
विधिः
- उड़द दाल को धोकर 5-6 घंटे के लिए भिगो दें.
- फिर दाल को बारीक़ पीस लें.
- इसमें सूजी और नमक मिलाकर 10-12 मिनट के लिए अलग रख दें.
- ज़रूरत पड़ने पर थोड़ा-सा पानी मिला लें.
- अब तवे पर तेल गरम करके उत्तप्पम के लिए घोल डालकर फैलाएं.
- ऊपर से बारीक़ कटा प्याज़, टमाटर, हरी मिर्च और हरा धनिया डालें.
- दोनों तरफ़ से अच्छी तरह सेंककर चटनी और सांबर के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: राइस इडली

प्लेन राइस, इमली का पेस्ट और मसालों के कॉम्बिनेशन से बना टैमरिंड राइस (Tamarind Rice) दक्षिण भारत की पॉप्युलर डिश है. जिसे आप ब्रेकफास्ट, लंच या डिनर में भी खा सकते हैं. यह राइस बनाने में बहुत ही आसान है. अगर आप इंस्टेंट राइस के तौर पर कुछ बनाना चाहते हैं, तो यह आपको लिए बेस्ट ऑप्शन है, तो ज़रूर ट्राई करें ये ईज़ी राइस रेसिपी.
सामग्री:
- 2 कप चावल पका हुआ
- 2 टेबलस्पून इमली का पेस्ट
- 2 टीस्पून उड़द दाल
- 1 टीस्पून चना दाल
- 1 टीस्पून राई
- आधा टीस्पून हींग
- 3/4 टीस्पून गुड़
- आधा टीस्पून हल्दी पाउडर
- 2 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- 4 साबूत लाल मिर्च
- 1/4 कप मूंगफली
- 4-5 करीपत्ता
- नमक स्वादानुसार
- 4 टेबलस्पून तेल
और भी पढ़ें: साउथ इंडियन कोकोनट राइस
विधि:
- एक कड़ाही में तेल गरम करके चनादाल और उड़द दाल को सुनहरा भूरा होने तक भून लें.
- फिर राई, लाल मिर्च, हींग, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, करीपत्ता और मूंगफली डालकर 2-5 मिनट तक अच्छी तरह पकाएं.
- आधा कप पानी, इमली का पेस्ट, गुड़ और नमक डालकर गाढ़ा होने तक उबाल लें.
- फिर आंच से उतारकर चावल में मिलाएं और गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: टोमैटो राइस

ब्रेकफास्ट में कुछ अलग और टेस्ट बनाना चाहती हैं, तो साउथ इंडियन नीर डोसा बेस्ट ऑप्शन है. यह इंस्टेंट और क्विक रेसिपी है, जिसे बनाने के लिए कुछ विशेष तैयारी की ज़रूरत नहीं होती. आप चाहें तो इसे बच्चों को टिफिन में भी दे सकती हैं. तो ज़रूर ट्राई करें ये इंस्टेंट रेसिपी.
सामग्री:
- 1 कप चावल (1 घंटा पानी में भिगोया हुआ),
- आधा कप नारियल कद्दूकस किया हुआ
- नमक स्वादानुसार
और भी पढ़ें: लेमन सेंवईं
विधि:
- चावल और नारियल को मिलाकर मिक्सर में पीस लें.
- इसमें नमक मिलाएं.
- फिर नॉन स्टिक तवा गरम करके एक बड़ा चम्मच घोल तवे पर डालकर गोलाई में फैलाएं.
- किनारों से तेल डालकर दोनों तरफ़ से सेंक लें.
- नारियल की चटनी के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: रवा डोसा

प्लेन राइस, टोमैटो प्यूरी और साबूत मसालों के कॉम्बिनेशन से बना टोमैटो राइस (Tomato Rice) दक्षिण भारत की पॉप्युलर डिश है. जिसे आप ब्रेकफास्ट, लंच या डिनर में भी खा सकते हैं. यह राइस बनाने में बहुत ही आसान है. अगर आप इंस्टेंट राइस के तौर पर कुछ बनाना चाहते हैं, तो यह आपको लिए बेस्ट ऑप्शन है, तो ज़रूर ट्राई करें ये ईज़ी राइस रेसिपी.
सामग्री:
- 5 कप चावल पका हुआ
- 4 टमाटर की प्यूरी
- 1 टीस्पून साबूत धनिया और चनादाल
- 1 टीस्पून राई
- आधा कप नारियल कद्दूकस किया हुआ
- 1 गड्डी हरी धनिया कटी हुई
- 1 बड़ी इलायची
- 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- 1 टीस्पून हल्दी पाउडर
- आधा टीस्पून हींग
- 2 टेबलस्पून घी
- 1 टीस्पून गरम मसाला पाउडर
और भी पढ़ें: साउथ इंडियन कोकोनट राइस
विधि:
- पैन में 1 टीस्पून तेल गरम करके चनादाल, साबूत धनिया, लाल मिर्च पाउडर और नारियल डालकर भून लें.ठंडा होने पर मिक्सर में पीस लें.
- अब पैन में राई, बड़ी इलायची और हल्दी पाउडर डालकर भूनें.
- फिर उसमें हींग, टोमैटो प्यूरी, पिसा हुआ मसाला, घी, गरम मसाला, नमक और आधा कप पानी डालकर 5 मिनट तक पकाएं.
- आंच पर से उतार कर पका हुआ चावल डालें.
- हरी धनिया से सजाकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: मखनी बिसी बेले भात

ब्रेकफास्ट में कुछ अलग और टेस्ट बनाना चाहती हैं, तो लेमन सेंवईं (Lemon Sewai) बेस्ट ऑप्शन है. यह इंस्टेंट और क्विक रेसिपी है, जिसे बनाने के लिए कुछ विशेष तैयारी की ज़रूरत नहीं होती. आप चाहें तो इसे बच्चों को टिफिन में भी दे सकती हैं. तो ज़रूर ट्राई करें ये इंस्टेंट रेसिपी.
सामग्री:
- 1 पैकेट राइस नूडल्स (बाज़ार में उपलब्ध)
- 2 नींबू
- 4 टीस्पून तेल
- आधा टीस्पून राई,
- आधा टीस्पून उड़द दाल
- आधा टीस्पून चनादाल
- 25 ग्राम काजू
- 4-5 हरी मिर्च कटी हुई
- 10-12 करीपत्ता
- आधा टीस्पून अदरक कटा हुआ
- आधा टीस्पून हल्दी पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- थोड़ा-सा पानी
और भी पढ़ें: सूजी अप्पे
विधि:
- पैन में पानी और राइस नूडल्स डालकर उबाल लें.
- फिर नूडल्स को ठंडे पानी में डालें और छानकर अलग रख दें.
- कड़ाही में तेल गरम करके उसमें राई, चनादाल, उड़द दाल, हल्दी पाउडर, हरी मिर्च, काजू, अदरक और करीपत्ता डालकर भून लें.
- 2 टीस्पून पानी, नमक और नूडल्स डालकर 1 मिनट तक पकाएं.
- नींबू का रस डालकर गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: रवा डोसा

ब्रेकफास्ट में कुछ अलग और टेस्ट बनाना चाहती हैं, तो रवा अप्पे (Suji Appe) बेस्ट ऑप्शन है. यह इंस्टेंट और क्विक रेसिपी है, जिसे बनाने के लिए कुछ विशेष तैयारी की ज़रूरत नहीं होती. आप चाहें तो इसे बच्चों को टिफिन में भी दे सकती हैं. तो ज़रूर ट्राई करें ये इंस्टेंट रेसिपी.
सामग्रीः
- 2 कप रवा
- 2 कप खट्टी छाछ
- 2 बारीक़ कटे प्याज़
- आधा टीस्पून कद्दूकस किया हुआ अदरक
- 3 बारीक़ कटी हरी मिर्च
- स्वादानुसार नमक
- फ्रूट सॉल्ट
और भी पढ़ें: रवा डोसा
विधिः
- रवे में छाछ, प्याज़, अदरक, बारीक़ कटी हरी मिर्च और नमक मिलाकर थोड़ी देर के लिए रख दें.
- अब थोड़ा-थोड़ा घोल निकालकर उसमें आधा टीस्पून फ्रूट सॉल्ट मिलाएं.
- अप्पे के सांचे में तेल डालकर गरम करें.
- अब 1-1 चम्मच घोल डालकर ढंक दें.
- फूलने पर पलटकर सेंकें. सुनहरा होने पर निकालकर हरी चटनी के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: सोया इडली

सेहत की दृष्टि से सोयाबीन बहुत फ़ायदेमंद है. अगर हेल्दी और टेस्टी ब्रेकफास्ट करने का मूड है, तो सोया डोसा (Soya Dosa) बनाएं. पौष्टिकता से भरपूर सोयाबीन को आप चाहें तो बच्चों को टिफिन में भी दे सकते हैं. तो हम यहां पर बता रहे हैं, सोया डोसा बनाने की आसान विधि:
सामग्री:
- 2 कप चावल
- 1 कप उड़द दाल
- आधा कप सोयाबीन (तीनों अलग-अलग भिगोए हुए)
- 2 टेबलस्पून पका हुआ चावल
- थोड़ा-सा तेल
- नमक स्वादानुसार
और भी पढ़ें: मैसूर रवा डोसा
विधि:
- भिगोए हुए चावल, उड़द दाल, सोयाबीन और पके हुए चावल को मिक्सर में पीसकर घोल बना लें.
- हल्का-सा नमक मिलाकर 5-6 घंटे तक रखें.
- घोल में आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर नॉनस्टिक तवे पर डोसा बनाकर नारियल चटनी के साथ गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: सोया इडली

ब्रेकफास्ट या लंच में कर्नाटक का स्पेशल ज़ायका टेस्ट करना चाहते हैं, तो ट्राई करें यह अक्की रोटी. स्पाइसी और सॉर फ्लेवर के साथ चावल के आटे से बनी खाने में बेहद टेस्टी होती है और बनाने में भी बहुत आसान है, तो ज़रूर ट्राई करें स्टेट रेसिपपी का ख़ास ज़ायका.
सामग्री:
- 1 कप चावल का आटा
- पानी आवश्यकतानुसार
- 1/4 कप प्याज़ बारीक कटा हुआ
- 2 हरी मिर्च कटी हुई
- 1 टीस्पून हरा धनिया
- 1 टीस्पून नारियल कद्दूकस किया हुआ
- 1 टीस्पून साबूत जीरा
- आधा कप गाढ़ा दही
- नमक स्वादानुसार
- थोड़ा-सा तेल
और भी पढ़ें: साउथ इंडियन अड़ई
विधि:
- सभी सामग्री को मिलाकर आटा गूंध लें.
- फिर केले के पत्ते पर आटे की छोटी लोई रखें और मोटी रोटी बना लें.
- फिर इसे चिकनाई लगे तवे पर सेंक लें.
- हरी चटनी के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: मैसूर मसाला डोसा