- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Spinach Snacks
Home » Spinach Snacks

स्नैक्स के बिना चाय का मज़ा अधूरा है, अगर स्नैक्स बेक्ड हो, तो मज़ा और भी बढ़ जाता है. स्पिनेच रोल्स (Spinach Rolls) खाने में जितना टेस्टी है खाने में उताना ही हेल्दी भी, क्योंकि इसमें तेल का इस्तेमाल बहुत कम किया जाता है. अगर आप कैलरी कॉन्शियस या डायट फूड के शौक़ीन हैं, तो आपके लिए यह बेस्ट ऑप्शन है.
सामग्री:
- 8-10 पालक के पत्ते
- 500 ग्राम प़िज़्ज़ा का गूंधा हुआ आटा
- 1 प्याज़
- 8-10 कलियां लहसुन की (दरदरी कुटी हुई)
- आवश्यकतानुसार जैतून का तेल
- कद्दूकस किया हुआ चीज़
- चुटकीभर लाल मिर्च पाउडर
- नमक स्वादानुसार
और भी पढ़ें: पनीर-सूजी टोस्ट
विधि:
- पालक को धो-काटकर अलग रख दें.
- प़िज़्ज़ा के आटे की छोटी-छोटी लोई लेकर आयताकार बेल लें.
- इसमें पहले पालक रखें, फिर प्याज़, चीज़, लाल मिर्च पाउडर व नमक रखें.
- जैतून का तेल छिड़ककर रोल बना लें.
- इन रोल्स को चिकनाई लगी ट्रे में रखकर 350 डिग्री सें. पर 40 मिनट तक बेक कर लें.
- टुकड़ों में काटकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: चिली चीज़ टोस्ट
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

किड्स पार्टी के लिए अब रेडीमेड स्नैक्स बाज़ार से ख़रीदने की ज़रूरत नहीं है. अब उन्हें घर पर खिलाएं हेल्दी और टेस्टी स्नैक्स चीज़-स्पिनेच कबाब (Cheese And Spinach Kabab). वैसे तो बच्चे स्पिनेच खाने में आनाकानी करते हैं, लेकिन स्पिनेच और चीज़ का यह कॉम्बिनेशन उन्हें ज़रूर पसंद आएगा. तो ज़रूर ट्राई करें ये ईज़ी स्नैक्स.
सामग्री:
आउटर लेयर के लिए:
- 2 गड्डी पालक (उबला, पानी निचोड़कर काटा हुआ)
- 6 ब्रेड के स्लाइसेस (किनारे कटे हुए)
- 1 आलू (उबला व मैश किया हुआ)
- 1 टीस्पून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट आधे नींबू का रस
- नमक स्वादानुसार
स्टफिंग के लिए:
- 1/3 कप चीज़ कद्दूकस किया हुआ
- 1 प्याज़ कटा हुआ
- 1/4 कप हरा धनिया कटा हुआ
- आधा टीस्पून साबूत लाल मिर्च (दरदरी कुटी हुई)
- आधा-आधा टीस्पून अजवायन और कालीमिर्च पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- 5-6 बूंदें नींबू का रस
- 1 टेबलस्पून स़फेद तिल
अन्य सामग्री:
- बटर आवश्यकतानुसार
और भी पढ़ें: सोया दाल वड़ा
विधि:
- ब्रेड के स्लाइसेस को 2-3 मिनट तक पानी में भिगोकर रखें.
- पानी निचोड़कर हल्का-सा मैश कर लें.
- एक बाउल में कटा हुआ पालक, मैश किया हुआ ब्रेड, उबले आलू, अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट, नींबू का रस और नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें.
- एक अन्य बाउल में स्टफिंग की सारी सामग्री मिलाएं.
- हथेली में थोड़ा-सा पालक-आलू का मिश्रण फैलाकर उसके बीच में थोड़ी-सी स्टफिंग भरकर चपटे कबाब बना लें.
- नॉनस्टिक पैन में थोड़ा-सा बटर डालकर कबाब को दोनों तरफ़ से क्रिस्पी होने तक सेंक लें.
- गरम-गरम कबाब को चिली गार्लिक सॉस या स्वीट चिली सॉस के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: चीज़ फिंगर्स