- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Stuffed Paneer Chaat Recipe
Home » Stuffed Paneer Chaat Recipe

पार्टी और त्योहारों के अवसर पर मेहमानों के लिए ऐसी चाट बनाने की सोच रहे हैं, तो पनीर-पूरी चाट बेस्ट ऑप्शन है. यह स्वीट और चटपटी बड़ों को ही नहीं बच्चों को भी बेहद पसंद आएगी. तो ज़रूर ट्राई करें ये ईज़ी और हेल्दी चाट रेसिपी.
सामग्री:
- 20 पानीपूरी की पूरियां (रेडीमेड)
- 250 ग्राम पनीर (चौकोर टुकड़ों में कटा हुआ)
- 200 ग्राम काबुली चना (उबला हुआ)
- 1 कप दही
- आधा कप लहसुन की चटनी
- आधा कप इमली-खजूर की खट्टी-मीठी चटनी
- आधा कप बारीक़ सेव
- थोड़ा-सा हरा धनिया (बारीक़ कटा हुआ)
- थोड़ा-सा पनीर (कद्दूकस किया हुआ)
- नमक स्वादानुसार
- पैपरिका स्वादानुसार
- चाट मसाला स्वादानुसार
और भी पढ़ें: दही-राज कचोरी
विधि:
- पूरियों को थोड़ा-सा तोड़कर उनमे काबुली चना भरें.
- डिश में पूरियां रखकर पनीर रखें.
- ऊपर से दोनों चटनियां और दही डालें.
- बारीक़ सेव, हरे धनिया और कद्दूकस किए हुए पनीर से सजाएं.
- नमक, पैपरिका और चाट मसाला बुरककर सर्व करें.
और भी पढ़ें: भल्ला पापड़ी