- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
summer party bevrages recipe
Home » summer party bevrages recipe

गर्मियों के मौसम में ठंडा-ठंडा कूल-कूल सॉफ्ट ड्रिंक मिल जाए, तो सारी थकान दूर हो जाती है और ख़ुद को भी फ्रेश फील होता है. इसलिए हम यहां पर बता रहे हैं, कीवी-बेसिल लेमोनेड बनाने की आसान विधि, जिसे पीकर आपकी सारी थकान मिनटों में गायब हो जाएगी. आप चाहें तो इसे पार्टी ड्रिंक के तौर पर भी सर्व कर सकती हैं.
सामग्री:
- 2 कीवी (छिली हुई)
- 2 टेबलस्पून शुगर सिरप
- 2 टेबलस्पून नींबू का रस
- 5 कप पानी
- काला नमक स्वादानुसार
- थोड़ी-सी बेसिल लीव्स
- थोड़ा-सा ब़र्फ का चूरा
और भी पढ़ें: पपाया पैशन
विधि:
- ब्लेंडर में कीवी और बेसिल लीव्स डालकर ब्लेंड कर लें.
- ग्लास में सबसे पहले कीवी-बेसिल लीव्स की प्यूरी डालें.
- शुगर सिरप, नींबू का रस, पानी और काला नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- ब़र्फ का चूरा डालकर फ्रिज में ठंडा करने के लिए रखें.
- 30 मिनट बाद ठंडा-ठंडा सर्व करें.
और भी पढ़ें: ब्लूबेरी-ऑरेंज स्मूदी