- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
sweet Sakkarai Pongal or C...
Home » sweet Sakkarai Pongal or Ch...

दक्षिण भारत (South India) की लोकप्रिय स्वीट डिश (Popular Sweet Dish) है सक्कराई पोंगल/स्वीट पोंगल (Sweet Pongal), जिसे पोंगल और अन्य त्योहारों पर बनाया जाता है. सक्कराई पोंगल को चावल, मूंग दाल, इलायची पाउडर और सूखे मेवे मिलाकर बनाया जाता है, तो क्यों आप भी इस पोंगल में ट्राई करें ये साउथ इंडियन स्वीट डिश (South Indian Sweet Dish).
सामग्री:
- 2 कप चावल (पका हुआ)
- 1 कप गुड़ (कद्दूकस किया हुआ)
- 1/4 कप देसी घी
- 1 टीस्पून इलायची पाउडर
- 2 टेबलस्पून काजू और किशमिश (देसी घी में तले हुए)
- आधा कप केले (मैश किए हुए)
और भी पढ़ें: मकर संक्रांति स्पेशल: तिल-गुड़ की गजक (Makar Sankranti Special: Til-Gur Ki Gajak)
विधि:
- एक पैन में गुड़ और थोड़ा-सा पानी डालकर 1-2 मिनट तक उबालें.
- पका हुआ चावल, इलायची पाउडर, घी और केले डालकर धीमी आंच पर अच्छी तरह मिक्स करें.
- 4-5 मिनट बाद काजू-किशमिश मिलाकर 2-3 मिनट तक भून लें.
- आंच से उतारकर गरम-गरम सर्व करें.
चावल बनाने के लिए:
- पैन में भिगोया हुआ चावल और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर ढंककर नरम होने तक पकाएं.
और भी पढ़ें: मकर संक्रांति स्वीट ट्रीट (Makar Sankranti Sweet Treat)