- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
Sweetened Condensed Milk
Home » Sweetened Condensed Milk

खाने के बाद मीठा खाने का मन करता है, तो बाहर की मिठाइयां खाने की बजाय अब घर में ही बनाएं. जी हां, हम आपके लिए लाएं हैं स्वाद और सेहत से भरपूर चॉकलेट-कोकोनट बॉल्स. कोको पाउडर और नारियल के फ्लेवर वाली इन बॉल्स को बनाना भी आसान है. तो फिर देर किस बात की, चलिए आज ही ट्राई करते हैं ये टेस्टी बॉल्स.
सामग्रीः
- 12-16 मारी बिस्किट्स
- 3 टेबलस्पून सूखा नारियल (ग्रेट कर लें/दरदरा पीस लें)
- 2 टेबलस्पून कोको पाउडर
- आधा टिन कंडेंस्ड मिल्क
- कलर्ड वर्मिसिली कोटिंग के लिए
विधिः
- बिस्किट को मिक्सर में पीसकर पाउडर बना लें.
- इसमें कोको पाउडर, नारियल और कंडेंस्ड मिल्क डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- छोटे-छोटे बॉल्स बनाकर कलर्ड वर्मिसिली से कोटिंग करके सर्व करें.
और भी पढ़ें: स्वीट बाइट: नटी चॉकलेट लड्डू (Sweet Bite: Nutty Chocolate Laddoo)

ज़रूरी नहीं कि केक (Cake) हमेशा बर्थडे, एनीवर्सी या दूसरे ओकेज़न पर ही खाया जाए. आपका जब मन करें, आप तभी बनाकर खा सकते हैं. क्योंकि हम यहां पर बता रहे कैरेट केक (Carrot Cake) बनाने की आसान विधि. आप इसे कभी भी बनाकर बच्चों को ही नहीं, बड़ों को भी बनाकर खिला सकते हैं.
सामग्रीः
- 120 ग्राम मैदा
- आधा टीस्पून फ्रूट सॉल्ट
- डेढ़ टीस्पून बेकिंग पाउडर
- 60 ग्राम मक्खन
- 200 ग्राम कंडेंस्ड मिल्क
- 1 कप कद्दूकस की हुई गाजर
- थोड़ा-सा दूध
और भी पढ़ें: क्रिसमस सेलिब्रेशन: प्लम केक (Christmas Celebration: Plum Cake)
विधिः
- चिकनाई लगे केक टिन पर मैदा छिड़कें.
- अब मैदे में फ्रूट सॉल्ट और बेकिंग पाउडर मिलाकर छान लें.
- मक्खन और कंडेंस्ड मिल्क को मिलाकर बीटर से अच्छी तरह बीट करें (फेंटें).
- थोड़ा-सा दूध भी मिला लें.
- अब कद्दूकस की हुई गाजर और मैदे वाला मिश्रण मिलाकर हल्के हाथों से फेंटें.
- प्रीहीटेड अवन में 35-40 मिनट बेक करें.
और भी पढ़ें: स्वीट बाइट: दूध दुलारी (Sweet Bite: Doodh Dulari)

अगर आप अपने वेलेनटाइन को स्पेशल फील कराना चाहते हैं, उनके लिए ट्राई करें ये स्पेशल वेलेनटाइन ट्रीट. आपके हाथों से बनाई हुए कप केक को खाकर वे आपकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे. जो ज़रूर ट्राई करें ये कपकेक रेसिपी.
सामग्री:
- 60 ग्राम मैदा
- 40 ग्राम कंडेंस्ड मिल्क
- 1 टेबलस्पून बटर,
- 2-2 टेबलस्पून स्ट्रॉबेरी क्रश और डार्क चॉकलेट
- आधा-आधा टीस्पून बेकिंग पाउडर और सोडा बाई कार्ब
- 1/4 टीस्पून नमक
- 30-40 मि.ली. दूध
गार्निशिंग के लिए:
- थोड़ी-सी फेंटी हुई क्रीम
- स्ट्रॉबेरी स्लाइस
और भी पढ़ें: स्ट्रॉबेरी जार केक
विधि:
- सारी सामग्री को मिक्स करके फेंटें.
- मिश्रण को कप केक के मोल्ड में डालकर अवन में 180 डिग्री से. पर 25-30 मिनट बेक करें.
- चित्रानुसार गार्निश करके फ्रिज में सेट होने के लिए रखें.
और भी पढ़ें: रेड वेल्वेट केक

पार्टी के लिए स्पेशल और इंस्टेंट स्वीट बनाने की प्लानिंग कर रहे है, तो यह फिरनी रेसिपी ट्राई करें. ड्रायफ्रूट्स और दूध का कॉम्बीनेशन होने के कारण यह लो कैलोरी रेसिपी है, जिसे खाने से वज़न भी नहीं बढ़ता. तो ज़रूर ट्राई करें ये ईज़ी स्वीट रेसिपी.
सामग्री:
- 1/4 कप चावल
- 1 लीटर दूध
- आधा कप कंडेंस्ड मिल्क
- 2-3 बूंदें रोज़ वॉटर
- चुटकीभर इलायची पाउडर
- थोड़े-से कटे हुए मिक्स ड्रायफ्रूट्स
विधि:
- चावल को 1 घंटे तक भिगोकर रखें.
- पानी निथारकर मिक्सर में पीसकर बारीक़ पेस्ट बना लें.
- एक पैन में दूध गरम करें.
- उबाल आने पर चावल का पेस्ट मिलाकर धीमी आंच पर पकाएं.
- बीच-बीच में लगातार चलाते रहें, ताकि पैन में नीचे न लगे.
- 5-6 मिनट बाद कंडेंस्ड मिल्क मिलाकर 1-2 मिनट तक पकाएं.
- गाढ़ा होने पर आंच से उतार लें.
- इलायची पाउडर, मिक्स ड्रायफ्रूट्स और रोज़ वॉटर डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- ठंडा करने के लिए फ्रिज में 1-2 घंटे तक रखें.
- ठंडा-ठंडा सर्व करें.
और पढ़ें: रसगुल्ला सरप्राइज़

Paneer Cheese Cake
पनीर चीज़ केक- Paneer Cheese Cake
सामग्री: 10 डायजेस्टिव बिस्किट्स का चूरा, 50 ग्राम बटर, 200 ग्राम पनीर (मैश किया हुआ), 150 ग्राम शक्कर, 3 टेबलस्पून कंडेंस्ड मिल्क, 3 बूंदें वेनीला एसेंस, ढाई टेबलस्पून जिलेटिन, 100 ग्राम फ्रेश क्रीम, 4 टेबलस्पून पानी, सजावट के लिए 1 टेबलस्पून कोको पाउडर.
विधि: बाउल में बिस्किट का चूरा और बटर को फेंटकर एक तऱफ़ रखें. ब्लेंडर में पनीर और शक्कर डालकर ब्लेंड कर लें. कंडेंस्ड मिल्क और वेनीला एसेंस डालकर दोबारा क्रीमी होने तक ब्लेंड करें. एक बाउल में आधा कप पानी और जिलेटिन को 5 मिनट तक भिगोकर रखें. 30 सेकंड तक आंच पर गरम करके पनीरवाले मिश्रण में मिलाकर फेंट लें. चिकनाई लगी चीज़ केक मोल्ड में पहले बिस्किट-बटरवाला मिक्स्चर फैलाएं. फिर पनीरवाला मिश्रण फैलाकर फ्रिज में 30 मिनट तक सेट होने के लिए रखें. ऊपर से कोको पाउडर छिड़ककर सर्व करें.