- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Tamoto
Home » Tamoto

अगर आप डिनर में पौष्टिकता से भरपूर डिश खाने चाहते हैं, तो आलू-पालक बेस्ट ऑप्शन है. हेल्दी होने के साथ-साथ यह क्विक रेसिपी भी है, जिसे आप कभी भी बना सकते हैं. तो ज़रूर ट्राई करें ये क्विक डिनर आइडियाज़
सामग्री:
- 2 गड्डी पालक
- 2 आलू
- 2 टमाटर
- 1 प्याज़
- 1 टीस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
- अदरक का 1 छोटा टुकड़ा
- 1 टीस्पून जीरा पाउडर
- 1 टीस्पून धनिया पाउडर
- आधा टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- आधा टीस्पून हल्दी
- नमक स्वादानुसार
- तेल आवश्यकतानुसार
और भी पढ़ें: पालक-कढ़ी
विधि:
- पालक, प्याज़, टमाटर और आलू सबको काट लें.
- प्याज़ को सुनहरा होने तक भूनें.
- अदरक-लहसुन का पेस्ट व सारे मसाले डालकर भूनें.
- आलू व टमाटर मिलाकर पकाएं.
- पालक व नमक मिलाकर 10-15 मिनट तक पकाएं.
- रोटी या परांठे के साथ गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: पालक मखाने की सब्ज़ी
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

Canapes Chat
केनेपीज़ चाट (Canapes Chat)
सामग्री: 16-18 रेडीमेड केनेपीज़ (बाज़ार में आसानी से उपलब्ध).
फिलिंग के लिए: आधा कप काले चने (भिगोए और उबले हुए), आधा कप ककड़ी और टमाटर (बारीक कटे हुए), 2-2 टेबलस्पून खजूर-इमली की मीठी चटनी, कटा हुआ हरा धनिया, 1 हरी मिर्च बारीक कटी हुई, आधे नींबू का रस, 1 टीस्पून भुना हुआ जीरा पाउडर, आधा टीस्पून चाट मसाला, नमक स्वादानुसार- सभी सामग्री को मिला लें.
टॉपिंग के लिए: थोड़ी-सी सेव और हरा धनिया (कटा हुआ).
विधि: केनेपीज़ में फिलिंग की सामग्री भरें. ऊपर से हरे धनिया और सेव डालकर सर्व करें.
Material: 16-18 readymade cannepies (easily available in the market).
For filling: Half a cup of black gram (soaked and boiled), half cup cucumber and tomato (finely chopped), 2-2 tablespoons date-sweet sugar sauce, chopped green coriander, 1 green chili finely chopped, half Mix all ingredients – lemon juice, 1 tsp roasted cumin powder, half teaspoon licking masala, salt to taste.
For topping: A little sauce and green coriander (chopped).
Method: Fill out the filling material in kennepieces. Serve by adding green coriander and sauva above.