- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Tea Time Khichadi Snacks
Home » Tea Time Khichadi Snacks

घर आए मेहमानों के लिए कुछ इंस्टेंट स्नैक्स बनाना चाहते हैं, तो ट्राई करें लेफ्टओवर खिचड़ी का एक नया फ्लेवर.
सामग्री:
बॉल्स बनाने के लिए:
– 1 कप लेफ्टओवर खिचड़ी
– 2 कप सूजी (मोटी)/ओट्स (दरदरा पिसा हुआ)/गेहूं का आटा (मोटा दरदरा पिसा हुआ)
– आधा टीस्पून फ्रूट सॉल्ट
– 3 टीस्पून दही
– 1 टीस्पून हल्दी पाउडर
– 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
– 2 टेबलस्पून गुड़ (कद्दूकस किया हुआ)
– शक्कर स्वादानुसार
– नमक स्वादानुसार
– 2 टेबलस्पून तेल.
अन्य सामग्री:
– 1 टेबलस्पून नींबू का रस
विधि:
– बॉल्स बनाने की सारी सामग्री को मिलाकर मीडियम साइज़ की बॉल्स बना लें.
– चिकनाई लगे स्टीमर में रखकर 15-20 मिनट तक भाप में पकाएं.
– स्टीमर से निकालकर खिचड़ी बॉल्स पर नींबू का रस छिड़के.
— हरी चटनी और टोमैटो केचअप के साथ सर्व करें.

Khichadi na Muthiya
Gujarati Flavour- Khichadi na Muthiya
गुजराती भोजन के शौक़ीन हैं, तो ट्राई करें ये मुठिया रेसिपी, जो खाने में बेहद लज़ीज़ है.
सामग्री:
– 1 कप लेफ्टओवर खिचड़ी (बची हुई)
– आधा कप गेहूं का आटा (दरदरा पीसा हुआ)
– 1/4 कप सूजी
– आधा टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
– 1 टीस्पून धनिया पाउडर
– 1/4 टीस्पून अमचूर पाउडर
– नमक स्वादानुसार
– तलने के लिए तेल.
विधि:
– एक बाउल में सभी सामग्री मिलाकर कड़क आटा गूंध लें.
– मीडियम साइज़ की मुठिया बनाएं.
– कड़ाही में तेल गरम करके मुठिया को सुनहरे होने तक तल लें.
– हरी चटनी और टोमैटो केचअप के साथ सर्व करें.
material:
– 1 cup leftovers khichadi (left)
– half cup wheat flour (cracked powdered)
– 1/4 cup semolina
– half teaspoon red chilli powder
– 1 tsp Coriander Powder
– 1/4 tsp Amchoor Powder
– Salt to taste
– Oil to fry.
Method:
– Combine all the ingredients in a bowl, knead the dough tightly.
– Make a medium size hood.
– Heat the oil in the pan and knead it till it becomes golden.
Serve with green chutney and tomato ketchup.