- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
Tea Time Sandwich
Home » Tea Time Sandwich

आज हम आपके लिए लाएं हैं चीज़ी स्पेगेटी सैंडविच. ब्रेड, बेसिल पेस्तो सॉस, चेडार चीज़ और मोज़रेला चीज़ वाले इस सैंडविच को आप ब्रेकफास्ट, लंच और टी टाइम में बनाकर खा सकते हैं. यह सैंडविच खाने में इतने स्वादिष्ट और टेस्टी होता है कि आप बार-बार इन्हें बनाना चाहेंगे. बच्चों को तो ये सैंडविच खासतौर से पसंद आएं
Photo Credit: Archana’s Kitchen
सामग्री:
- 2 हॉट डॉग
- 100 ग्राम स्पेगेटी पास्ता ((उबला हुआ)
- 1 /4-1/4 कप टोमैटो बेसिल पास्ता सॉस (रेडीमेड)
- चेडार चीज़ और मोज़रेला चीज़, ऑलिव ऑयल और गार्लिक बटर आवश्यकतानुसार
- लहसुन की 5 कलियां (कुटी हुई)
- नमक स्वादानुसार
विधिः
- पैन में ऑलिव ऑयल गरम करके लहसुन डालकर तेज़ आंच भून लें.
- स्पेगेटी पास्ता और पास्ता सॉस डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- 2 मिनट बाद आंच बंद कर दें. हॉट डॉग को मोटे स्लाइस में काटें.
- दोनों भागों में गार्लिक बटर लगाकर तवे पर सेंक लें.
- एक स्लाइस पर स्पेगेटी पास्ता सॉस वाला मिश्रण रखें. मोज़रेला और चेडार चीज़ बुरकें.
- दूसरे स्लाइस से कवर कर दें.
- प्रीहीट अवन में चीज़ पिघलने तक बेक करें.
और भी पढ़ें: पॉप्युलर स्ट्रीट फूड: चिली चीज़ मसाला टोस्टीज़ (Popular Street Food: Chilli Cheese Masala Toasties)

सैंडविच बच्चों को नहीं, बल्कि बड़ों को भी टेस्टी लगता है. मिक्स वेज, चीज़ और मेयोनीज़ के कॉम्बिनेशन से बना यह सैंडविच सभी को बहुत पसंद आएगा.तो ज़रूर ट्राई करें ये ईज़ी ग्रिल्ड सैंडविच.
सामग्री:
- 4 ब्रेड की स्लाइसेस
- 2 टेबलस्पून मेयोनीज़ (बाज़ार में आसानी से उपलब्ध. चाहें तो एगलेस मेयोनीज़ भी ले सकते हैं),
- आधा कटोरी पत्तागोभी, गाजर और टमाटर (बारीक कटे हुए)
- थोड़े-से सलाद के पत्ते (कटे हुए)
थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ) - थोड़ा-सा बटर
- हरी चटनी स्वादानुसार
और भी पढ़ें: चिली चीज़ मसाला टोस्टीज़
विधि:
- पहले मेयोनीज़ मिक्स बना लें.
- इसके लिए मेयोनीज़ में सारी सब्ज़ियां और हरी धनिया अच्छी तरह मिक्स कर लें.
- ब्रेड पर पहले बटर और हरी चटनी लगाएं.
- अब मेयोनीज़ मिक्स अच्छी तरह स्प्रेड करके दूसरी ब्रेड की स्लाइस रखें
- सैंडविच को ग्रिल कर लें.
- सॉस के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: पनीर-सूजी टोस्ट

Veg Green Sandwich
Easy Breakfast-Veg Green Sandwich
ग्रीन वेजीटेबल्स से बना यह सैंडविच सेहत और स्वाद से भरपूर है, तो फिर तुरंत ट्राई करें ये हेल्दी सैंडविच.
सामग्रीः
– 200-200 ग्राम शिमला मिर्च, पत्तागोभी और हरा प्याज़ (सभी बारीक कटे हुए)
– 8 ब्रेड की स्लाइसेस
– 1 टेबलस्पून बटर
– 4 कद्दूकस किए हुए चीज़ क्यूब्स
– 2 टीस्पून चिली सॉस
– 1/4 टीस्पून चाट मसाला
– नमक स्वादानुसार
विधिः
स्टफिंग बनाने के लिए:
– ब्रेड की स्लाइसेस को छोड़कर बाकी सारी सामग्री को मिक्स करें.
– अच्छी तरह मिक्स करके स्टफिंग बनाएं.
सैंडविच बनाने के लिए:
– ब्रेड की 1 स्लाइस के ऊपर थोड़ी-सी स्टफिंग रखकर दूसरे ब्रेड से अच्छी तरह कवर करें.
– टोस्टर पर बटर लगाकर सैंडविच को टोस्ट कर लें.
– चीज़ बुरककर हरी चटनी या सॉस के साथ गरम-गरम सर्व करें.