- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
Traditional Gujarati Recipe
Home » Traditional Gujarati Recipe

गुजराती मुठिया कई तरह से बनाई जाती है, लेकिन दूधी ना मुठिया की बात ही अलग है. खाने में बेहद स्वादिष्ट और चटपटी गरम-गरम दूधी मुठिया को आप टी-टाइम स्नैक्स के तौर पर सर्व कर सकते हैं.
Photo Caption: Dine Delicious
सामग्री:
- 1 कप कद्दूकस की हुई लौकी
- 1-1 टीस्पून सौंफ पाउडर, अमचूर पाउडर और अदरक-लहसुन का पेस्ट
- 10 हरी मिर्च और थोड़ा-सा हरा धनिया (दोनों बारीक़ कटे हुए)
- 1/4 टीस्पून काला नमक
- 3/4 कप गेहूं का आटा
- तेल आवश्यकतानुसार
- नमक स्वादानुसार
- छौंक के लिए आधा टीस्पून राई
- 1 टीस्पून स़फेद तिल
- थोड़े-से करीपत्ते
- चुटकीभर हींग
विधि:
- मुठिया बनाने के लिए लौकी, 2 टीस्पून तेल, अदरक-लहसुन का पेस्ट, हरी मिर्च, अमचूर पाउडर, काला नमक, नमक, हरा धनिया, सौंफ पाउडर, आटा और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर कड़क गूंध लें.
- हाथ में तेल लगाकर डेढ़ इंच लंबे रोल बनाकर स्टीमर में 10-15 मिनट तक पकाएं. ठंडा होने पर टुकड़ों में काट लें.
- कड़ाही में 5 टीस्पून तेल गरम करके छौंक की सारी सामग्री डालकर लौकी मुठिया डालकर हल्का-सा तल लें.
- नींबू का रस और हरे धनिया से सजाकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: पॉप्युलर गुजराती स्नैक्स: मेथी-बाजरा-अनियन मुठिया (Popular Gujarati Snack: Methi-Bajra-Onion Muthia)

गुजरात खाने के शौक़ीन है, तो चलिए आज ट्राई करते हैं गुजराती मैंगो कढ़ी खट्टे-मीठे स्वाद वाली इस कढ़ी को स्टीम राइस के साथ सर्व किया जाता है. इसका खट्टा-मीठा स्वाद आपको जरूर पसंद आएगा.
सामग्री:
- 1-1 कप आम का पल्प और खट्टा दही
- 2-2 टेबलस्पून बेसन और तेल
- अदरक का 1 टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
- 2 हरी मिर्च (कटी हुई)
- आधा-आधा टीस्पून मेथीदाना, हल्दी पाउडर, जीरा और राई
- 1/4 टीस्पून हींग पाउडर
- 2-3 साबूत लाल मिर्च
- थोड़े-से करीपत्ते, नमक स्वादानुसार
विधि:
- बाउल में बेसन, अदरक, हरी मिर्च और दही मिलाकर फेंट लें.
- पैन में तेल गरम करके मेथीदाना, राई, जीरा, साबूत लाल मिर्च, करीपत्ते और हींग का छौंक लगाएं. हल्दी पाउडर डालकर भून लें.
- दही-बेसन का मिश्रण, आम का पल्प, नमक और 3 कप पानी डालकर 20-25 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं.
- स्टीम्ड राइस के साथ गरम-गरम मैंगो कढ़ी सर्व करें.
और भी पढ़ें; गुजराती साइड डिश: आंबा हल्दी का अचार (Gujarati Side Dish: Aamba Haldi Ka Achar)

बैंगन को अब एक ही तरी़के से बनाते हुए बोर हो गए हैं, तो अब ट्राई करें ये बैंगन को एक नए फ्लेवर में. यानी मेथी-रिंगणानु (Baigan ki sabzi) शाक का यह टेस्टी फ्लेवर सभी को बेहद पसंद आएगा. आप चाहें तो इसे वीकंड या पार्टी मेनकोर्स के रूप में भी बना सकते हैं. हम यहां पर बता रहे हैं मेथी-रिंगणानु शाक बनाने की आसान विधि:
सामग्री:
- 2 कप मेथी (कटी हुई)
- 2-2 बैंगन और टमाटर (दोनों चौकोर टुकड़ों में कटे हुए)
- नमक स्वादानुसार
- 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
- 1-1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और शक्कर
- 7 टेबलस्पून तेल
- चुटकीभर हींग
और भी पढ़ें: हैदराबादी बघारे बैंगन
विधि:
- कड़ाही में तेल गरम करके हींग का छौंक लगाएं.
- बैंगन डालकर 4-5 मिनट तक भून लें.
- सारे पाउडर मसाले और नमक मिलाकर भून लें.
- मेथी और टमाटर डालकर टमाटर के गलने तक पकाएं.
- शक्कर मिलाकर 4-5 मिनट तक ढंककर पकाएं.
- भाकरी या रोटी के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: सोया-कैबेज मसाला

हांडवो गुजरात का मोस्ट पॉप्युलर स्नैक्स है. अगर आप ट्रेडिशनल फूड का स्वाद घर पर लेना चाहते हैं, तो ट्राई करें ये हांडवो (Gujarati Handvo) रेसिपी. इसे आप बे्रकफास्ट रेसिपी के तौर पर भी ट्राई कर सकते हैं. तो हम यहां पर बता रहे हैं गुजराती स्टाइल में हांडवो बनाने की आसान विधि:
सामग्री:
- 250 ग्राम बेसन
- 1 कप पानी
- 1-1 टेबलस्पून नमक, तेल, नींबू का फूल और बेकिंग सोडा
- 8 टेबलस्पून शक्कर
अन्य सामग्री:
- आधा टीस्पून राई-जीरा
- आधा टीस्पून तिल
- 1 टीस्पून तेल
और भी पढ़ें: सैंडविच ढोकला
विधि:
- एक पैन में नमक, पानी और नींबू का फूल डालकर गुनगुना कर लें.
- आंच से उतारकर गुनगुने पानी को बेसन में डालकर घोल लें.
- तेल और बेकिंग सोडा मिलाकर एक ही दिशा में फेंटें.
- पैन में तेल गरम करके छौंक की सामग्री डालें.
- घोल डालकर 5 मिनट तक ढंककर पकाएं.
- दूसरी तरफ़ से भी ढंककर पकाएं.
- टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: खमण ढोकला

अब ट्रेडिशनल फूड खाने के लिए आपको रेस्टोरेंट जाने की ज़रूरत नहीं. आप घर बैठे-बैठ ले सकते हैं ट्रेडिशनल लीलवा पुलाव (Lilva Pulav) का स्वाद. सर्दियों में मिलनेवाले तुअर दाल के दाने, राइस और साबूत मसाले की ख़ुशबू आपके मन को ज़रूर ललचा देगी. इसे आप मेनकोर्स के रूप में बना सकते हैं, तो ट्राई करें ये गुजराती फ्लेवर.
सामग्री:
- 1 कप चावल (भिगोया हुआ)
- आधा कप लीलवा (तुअर दाल)
- डेढ़ टीस्पून अदरक-हरी मिर्च-लहसुन का पेस्ट
- 2-2 लौंग, दालचीनी, तेज़पत्ते और साबूत लाल मिर्च
- थोड़े-से करीपत्ते
- गरम मसाला पाउडर और नमक (दोनों स्वादानुसार)
- 1 टीस्पून जीरा
- 4 टीस्पून तेल
और भी पढ़ें: गुजराती खट्टा मूंग
विधि:
- कुकर में तेल गरम करके जीरे का छौंक लगाएं.
- सारे साबूत मसाले, करीपत्ते और अदरक-लहसुन-हरी मिर्च का पेस्ट डालकर भून लें.
- चावल, नमक, गरम मसाला पाउडर और तुअर दाल डालकर भून लें.
- आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर ढक्कन बंद करके 3-4 सीटी आने पर पकाएं.
- गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: त्रेवती दाल

गुजरात के मोस्ट पॉप्युलर और ट्रेडिशनल व्यंजनों में से एक मेथी ना गोटा, जिसे स्नैक्स के तौर पर सर्व किया जाता है. चाहें तो इसे फेस्टीवल के अवसर पर भी बना सकते हैं. यदि आप भी ट्रेडिशनल स्नैक्स का मज़ा घर पर लेना चाहते हैं, तो ज़रूर ट्राई करें ये ईज़ी स्नैक्स.
सामग्री:
- 1 कप मेथी (बारीक़ कटी हुई)
- 2 कप बेसन
- नमक स्वादानुसार
- 2 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- 2 टीस्पून शक्कर
- आधा टीस्पून हल्दी पाउडर
- आधा टीस्पून गरम मसाला पाउडर
- थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ)
- 4 साबूत कालीमिर्च
- 1 टीस्पून बड़ी सौंफ
- चुटकीभर बेकिंग सोडा
- 1 टेबलस्पून गुनगुना तेल (मोयन के लिए)
- तलने के लिए तेल
और भी पढ़ें: मटर स्टफ खांडवी
विधि:
- सारी सामग्री (तलने के लिए तेल को छोड़कर) को मिलाकर घोल बना लें.
- गरम तेल में पकौड़े डालकर सुनहरा होने तक तल लें.
- हरी चटनी या मीठी चटनी के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: गुजराती खांडवी

चाय के साथ स्नैक्स न हो तो चाय का मज़ा नहीं आता. तो फिर क्यों न ट्राई किया जाए कुछ ईज़ी और इंस्टेंट स्नैक्स, जो क्रिस्पी और स्पाइसी हो. तो हम यहां पर बता रहे हैं आलू सेव बनाने की आसान विधि:
सामग्री:
- आधा किलो बेसन
- 100 ग्राम उड़द दाल का आटा
- 75 ग्राम चावल का आटा
- चुटकीभर खानेवाला सोडा
- 1 टेबलस्पून तेल
- नमक स्वादानुसार
- तलने के लिए तेल
- 1 टेबलस्पून काला नमक
- 1 टेबलस्पून लाल मिर्च पाउडर
विधि:
- 50 मि.ली. पानी में नमक और खानेवाला सोडा मिलाकर गुनगुना कर लें.
- तीनों आटे को मिलाकर मोयन का तेल डालें और गुनगुने पानी से आटा गूंध लें.
- छोटी-छोटी पूरी बेल लें.
- गरम तेल में सुनहरा होने तक तल लें.
- काला नमक और लाल मिर्च पाउडर बुरककर सर्व करें.
और भी पढ़ें: आलू सेव

गुजरात की मोस्ट प्रॉप्युलर डिश है हांडवो, जिसे आप ब्रेकफास्ट या टी टाइम स्नैक्स के तौर पर बना सकते हैं. चाहें तो बच्चों को टिफिन मे भी दे सकते हैं. बेसन, चना, सूजी आदि के कॉम्बिनेशन से बनी यह डिश बनाने में बेहद आसान है और खाने में बेहद टेस्टी. तो ज़रूर ट्राई करें ये क्विक और ईज़ी ब्रेकफास्ट रेसिपी.
सामग्रीः
- आधा कप सूजी
- आधा कप बेसन
- आधा कप उबला व मैश किया हुआ चना
- आधा कप कॉर्न
- 1 कप ओट्स,
- 1/4 कप दही
- आधा टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- 1 टेबलस्पून हरा धनिया (बारीक़ कटा हुआ)
- थोड़ा-सा पानी
- 1 टेबलस्पून तेल
- 2-3 हरी मिर्च (बारीक़ कटी हुई)
- नमक स्वादानुसार
विधिः
- तेल को छोड़कर बाकी सारी सामग्री को एक बाउल में अच्छी तरह मिक्स करें.
- 1 घंटे तक ढंककर अलग रखें.
- पैन में तेल गरम करके 1 टेबलस्पून मिश्रण फैलाएं.
- 2-4 मिनट तक ढंककर रखें.
- दूसरी तरफ़ से भी पलटकर सेंकें.
- आंच से उतारकर डिश में रखें.
- टोमैटो सॉस या हरी चटनी के साथ गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: अमीरी खमण

गुजरात का मोस्ट पाप्युलर ब्रेकफास्ट और स्नैक्स है मेथी मुठिया. मेथी, बेसन, चावल के कॉम्बिनेशन से बनी यह मुठिया रेसिपी बनाने में बेहद आसान है और खाने में बेहद लज़ीज़. तो ज़रूर ट्राई करें ये ईज़ी मुठिया रेसिपी.
सामग्रीः
- 1 कप बेसन
- 1 कप आटा
- आधा कप ताज़ा दही
- आधा कप पका हुआ चावल
- आधी गड्डी मेथी (बारीक कटी हुई)
- आधा टीस्पून राई
- आधा टीस्पून स़फेद तिल
- आधा टीस्पून गरम मसाला पाउडर
- 2 टेबलस्पून तेल
- 1 टीस्पून हरा धनिया (बारीक कटा हुआ)
- थोड़ा-सा कद्दूकस किया हुआ नारियल
- नमक स्वादानुसार
- चुटकीभर हींग
विधि:
- बाउल में गेहूं का आटा, बेसन, दही, मेथी, चावल, नमक, गरम मसाला पाउडर, थोड़ा-सा तेल और हींग मिक्स करें.
- हथेली पर थोड़ा-सा तेल लगाकर मीडियम साइज़ की लोई लें और मुठिया बना लें.
- सभी मुठिया को 15-20 मिनट तक स्टीम में पका लें.
- ठंडा होने पर काट लें.
- कड़ाही में तेल गरम करके राई और तिल का छौंक लगाएं.
- मुठिया मिलाकर थोड़ी देर चलाएं.
- हरी धनिया और नारियल से गार्निश करके सर्व करें.
और भी पढ़ें: खिचड़ी ना मुठिया

Chatpata Khakra
Snacks Corner- Chatpata Khakra
अपने टी टाइम को बनाएं कुछ स्पेशल. खाएं कुछ लाइट व चटपटा स्नैक्स, जो ईज़ी और टेस्टी हो, तो तुरंत ट्राई करें.
सामग्रीः
– 250 ग्राम मैदा
– 50 ग्राम आटा
– आधा टीस्पून हल्दी पाउडर
– 1 टीस्पून जीरा
– डेढ़ टीस्पून अदरक-हरी मिर्च-लहसुन का पेस्ट
– 1/4 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
– आधा कप तेल
– नमक स्वादानुसार
गार्निशिंग के लिए:
– आधा प्याज़ (कटा हुआ)
– आधा टमाटर (कटा हुआ)
– आधी ककड़ी (कटी हुई)
– थोड़ी-सी बारीक़ सेव
– थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ)
विधिः
– आटे में सभी सामग्री मिलाकर गूंध लें.
– ढंककर 10-15 मिनट तक रखें.
– छोटी लोई लेकर पतली-पतली रोटियां बेलें.
– गरम तवे पर दबाकर रोटी को कुरकुरा होने तक सेंक लें.
– टॉपिंग से गार्निश करें.
– गरम-गरम चाय के साथ खाकरा सर्व करें.