- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Traditional Gujrati Recipe
Home » Traditional Gujrati Recipe

गुजरात के मोस्ट पॉप्युलर और ट्रेडिशनल व्यंजनों में से एक हांडवो ( Corn Handavo ), जिसे स्नैक्स के तौर पर सर्व किया जाता है. चाहें तो इसे फेस्टीवल के अवसर पर भी बना सकते हैं. यदि आप भी ट्रेडिशनल स्नैक्स का मज़ा घर पर लेना चाहते हैं, तो ज़रूर ट्राई करें ये ईज़ी स्नैक्स.
सामग्रीः
- 500 ग्राम आलू
- 100 ग्राम गाजर, 200-200 ग्राम हरी मटर और फूलगोभी (नमक मिले पानी में उबाल लें)
- 100 ग्राम टमाटर कटे हुए
- 8 भुट्टे के दाने दरदरे पिसे हुए
- आधा कप पोहा भिगोया हुआ
- आधा कद्दूकस किया हुआ नारियल
- 1 टेबलस्पून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट
- आधा टीस्पून बेकिंग सोडा
- 6 टीस्पून तेल
- 1 नींबू का रस
- 1 गड्डी बारीक कटी हुई हरी धनिया
- 1/4 टीस्पून हल्दी
- 2 टेबलस्पून शक्कर
- नमक स्वादानुसार
छौंक के लिएः
- राई, हींग, करीपत्ता, दालचीनी, लौंग और स़फेद तिल (सभी थोड़ी-थोड़ी मात्रा में)
और भी पढ़ें: लीलवा कचौरी
विधिः
- कड़ाही में 3 टीस्पून तेल गरम करके दरदरे पिसे हुए भुट्टों को थोड़ा भून लें.
- उबले हुए आलू, सभी सब्ज़ियां और सारी सामग्री मिक्स करें.
- एक दूसरी कड़ाही में 3 टीस्पून तेल गरम करके छौंक की सारी सामग्री डालें.
- कॉर्न का थोड़ा मिश्रण डालकर ढंककर 15-20 मिनट तक पकाएं.
- आंच से उतारकर ठंडा होने दें.
- टुकड़ों में काटकर टोमैटो साथ के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: गुजराती खांडवी
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

Popular Gujrati Sweet
Popular Gujarati Sweet- Malai Shrikhand
त्योहारों पर अपनों के साथ कुछ मीठा हो जाए, तो ट्राई करें दूध-दही से बनी यह ईज़ी और टेस्टी रेसिपी.
सामग्री:
– 1 लीटर दूध
– 700 ग्राम शक्कर
– चुटकीभर इलायची पाउडर.
विधि:
– एक दिन पहले दूध से दही जमाएं.
– दूसरे दिन दही को मलमल के कपड़े से छानकर सारा पानी निकाल दें.
– दही में इलायची पाउडर और शक्कर मिलाएं और फिर दोबारा छलनी से छान लें.
– खाने के साथ सर्व करें.
नोट:
– केसर श्रीखंड बनाने के लिए मलाई श्रीखंड में केसर मिलाएं.
– उसी तरह सीताफल श्रीखंड के लिए सीताफल का गूदा और ड्रायफ्रूट्स श्रीखंड के लिए ड्रायफ्रूट्स मिलाएं.
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

andwich Rotla
Winter Breakfast- Bajri Sandwich Rotla
अपने बोरिंग ब्रेकफास्ट का दें एक नया ट्विस्ट. ब्रेकफास्ट के तौर खाएं, यह हेल्दी बाजरी सैंडविच, जो बनाने में बहुत ही ईज़ी है
सामग्रीः
आटा गूंधने के लिए:
– 3 कप बाजरे का आटा
– नमक स्वादानुसार
– पानी आवश्यकतानुसार
विधि:
स्टफिंग के लिए:
– 100-100 ग्राम हरी मटर, आलू, गाजर (सभी उबली और बारीक़ कटी हुई)
– 2-2 प्याज़ और टमाटर (बारीक कटे हुए)
– 1 शिमला मिर्च (बारीक़ कटी हुई)
– 7-8 कलियां लहसुन की (कटी हुई)
– 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
– 1 टीस्पून अमचूर पाउडर
– 1 टीस्पून बटर
– 1 टीस्पून घी
– 1 टीस्पून गरम मसाला पाउडर
– 1 टीस्पून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट
– 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
– सेंकने के लिए घी आवश्यकतानुसार
– नमक स्वादानुसार.
विधि:
स्टफिंग के लिए:
– पैन में घी और बटर गरम करके प्याज़ और लहसुन डालकर सुनहरा होने तक भूनें.
– कटे टमाटर और शिमला मिर्च डालकर नरम होने तक पकाएं.
– सभी उबली हुई सब्ज़ियां, सारे मसाले और नमक मिक्स करके स्टफिंग बनाएं.
– आंच से उतारकर ठंडा करें.
– आटा गूंधने की सारी सामग्री को मिलाकर गूंध लें.
– गुंधे आटे की लोई से रोटी बनाएं.
– स्टफिंग वाला मिश्रण रखें.
– दूसरी रोटी रखकर किनारों को अच्छी तरह बंद करें.
– गरम तवे पर घी लगाकर रोटी को दोनों ओर से सेंकें.
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

Amiri Khaman
Tea Time Snacks- Amiri Khaman
टी टाइम के लिए यदि क्विक रेसिपी बनाना चाहते हैं, तो ट्राई करें यह डिश, जिसमें मिलेगा आपको यूनीक फ्लेवर.
सामग्रीः
– आधा किलो रेडीमेड ढोकला
– 2 टेबलस्पून अदरक-हरी मिर्च-लहसुन का पेस्ट
– 2 टेबलस्पून शक्कर
– 1/4 कप अनार के दाने
– 2 टेबलस्पून हरा धनिया (बारीक कटा हुआ)
– 2 टेबलस्पून तेल
– 1/4-1/4 टीस्पून राई-जीरा
– थोड़े-से करीपत्ते
– 1 कप बारीक नमकीन सेव
विधिः
– रेडीमेड ढोकले को हल्के हाथों से मैश कर लें.
– कड़ाही में तेल गरम करके राई-जीरा और करीपत्ता डालकर भूनें.
– अदरक-लहसुन-हरी मिर्च का पेस्ट डालकर 1 मिनट तक भून लें.
– ढोकले का चूरा और शक्कर डालकर अच्छी तरह से मिला लें.
– सेव, हरे धनिया और अनार के दाने से गार्निश करके सर्व करें.