- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Traditional Maharashtrain ...
Home » Traditional Maharashtrain R...

अगर आप अपने टी टाइम को एंजॉय करना चाहते हैं, तो लीजिए पॉप्युलर महाराष्ट्रियन स्नैक्स का मज़ा अब घर पर ही. यह स्नैक्स बनाने में बहुत ही आसान है और खाने में बेहद क्रिस्पी और टेस्टी भी. तो हम यहां पर बता रहे हैं कोथिंबीर वड़ी (Kothimbir Vadi) बनाने की आसान विधि:
सामग्री:
- 2 कप हरी धनिया और 2 हरी मिर्च (दोनों बारीक कटी हुई)
- डेढ़ कप बेसन
- आधा-आधा कप आटा और मूंगफली भुनी व पिसी हुई
- आधा-आधा टीस्पून हल्दी पाउडर और गरम मसाला पाउडर
- 2 टेबलस्पून स़फेद तिल
- 1-1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर और शक्कर
- 1/4 टीस्पून बेकिंग सोडा
- तलने के लिए तेल
- पानी आवश्यकतानुसार
- नमक स्वादानुसार
और भी पढ़ें: भाकरवड़ी
विधि:
- सारी सामग्री (तलने के लिए तेल को छोड़कर) मिलाकर गाढ़ा घोल बना लें.
- कडाही में 2 टेबलस्पून तेल गरम करके बेसन के घोल में मिलाएं.
- चिकनाई लगी थाली में बेसन का घोल फैलाकर भाप में 15 मिनट तक पकाएं.
- ठंडा करके वड़ी को चौकोर टुकड़ों में काट लें.
- कडाही में तेल गरम करके वड़ी को डीप फ्राई कर लें.
- चटनी के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: पातरा

क्या आपको टेंडली पसंद नहीं है, तो कोई बात नहीं. अब सिंपल राइस को ट्राई करें टेंडली के साथ. सिंपल राइस और टेंडली का कॉम्बिनेशन आपको देगा एक टेस्टी फ्लेवर, तो क्यों न डिनर में ट्राई की जाए यह ईज़ी राइस रेसिपी. आइए हम आपको बताते है टेंडली भात (Tendli Bhat) बनाने की आसान विधि.
सामग्री:
- डेढ़ कप चावल (भिगोया हुआ)
- 250 ग्राम पतले व लंबे स्लाइस में कटे हुए टिंडोरी (कुंदरू)
- 1 टीस्पून बारीक़ कटी हुई हरी मिर्च
- आधा-आधा टीस्पून गरम मसाला पाउडर, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, राई और जीरा
- नमक और नींबू का रस स्वादानुसार
- 3 टीस्पून तेल
- थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ)
और भी पढ़ें: पनीर टिक्का पुलाव
विधि:
- पैन में चावल और आवश्यकतानुसार पानी डालकर पका लें.
- कड़ाही में तेल गरम करके कुंदरू को क्रिस्पी होने तक तलकर आंच से उतार लें.
- बचे हुए तेल में राई-जीरा का छौंक लगाएं.
- हरी मिर्च, सारे पाउडर मसाले, नमक, पका हुआ चावल और तले हुए टिंडोरी डालकर 5 मिनट तक भून लें.
- नींबू का रस और हरा धनिया मिलाकर गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: काजू-पनीर पुलाव

गणेशजी का सबसे प्रिय व्यंजन है मोदक. इसलिए गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर घर-घर में मोदक बनाए जाते हैं. वैसे तो मोदक कई तरह से बनाए जाते हैं. हम यहां पर आपको इंस्टेंट केसर मोदक बनाने की विधि बता रहे हैं, जो न केवल खाने में बेहद स्वादिष्ट होते हैं, बल्कि बनाने में भी बेहद आसान है.
सामग्री:
- 1 नारियल कद्दूकस किया हुआ
- 1 कटोरी शक्कर
- 1 टीस्पून इलायची पाउडर
- 1 कप दूध
- 2 कटोरी गेहूं का आटा
- आधा कटोरी रवा
- स्वादानुसार नमक
- तेल अथवा घी तलने के लिए
और भी पढ़ें: उकडीचे मोदक
विधि:
- कड़ाही में नारियल, शक्कर और दूध मिक्स करके धीमी आंच पर पकाएं.
- जब मिश्रण सूख जाए, तो गैस बंद करके इसमें इलायची पाउडर मिलाएं.
- इसे बहुत ज़्यादा न सुखाएं.
- गेहूं के आटे में रवा (सूजी), तेल या घी का मोयन डालकर सख़्त आटा गूंध लें.
- 2 घंटे इसे अलग रख दें.
- फिर अच्छी तरह गूंधकर इसकी पूरी बनाएं.
- इसमें तैयार मिश्रण भरकर मोदक का आकार दें.
- दूसरी कड़ाही में तेल गरम करके मोदक तल लें.