- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Traditional Punjabi Cuisin...
Home » Traditional Punjabi Cuisine...

सर्दियों का मौसम हो और गरम-गरम बेसन के हलवे की बात न हो, यह तो पॉसिबल नहीं. बेसन का हलवा (Besan Ka Halwa) शरीर को गरमाहट करता है. यह खाने में जितना टेस्टी होता है, बनाने में भी उतना ही आसान है, तो ज़रूर ट्राई करें ये विंटर स्पेशल हलवा.
सामग्री:
- 1-1 कप बेसन, शक्कर और घी
- 2 टेबलस्पून काजू कटे हुए (थोड़ा-सा सजावट के लिए)
- 1 कप पानी
और भी पढ़ें: चूरमा लड्डू
विधि:
- एक पैन में घी गरम करके बेसन को ख़ुशबू आने तक भून लें.
- शक्कर और काजू डालकर शक्कर के घुलने तक भून लें.
- आंच से उतारकर धीरे-धीरे पानी मिलाते हुए चलाएं, ताकि गुठलियां न बनने पाएं.
- धीमी आंच पर पानी सूखने तक पकाएं.
- आंच से उतारकर काजू से सजाकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: गुड़ और आटे का हलवा
अगर आपने अभी तक त्योहारों और बर्थ पार्टी का मेन्यु तय नहीं किया है कि मेहमानों के लिए क्या ख़ास डिश बनानेवाली हैं, तो इस डिश को ट्राई करें. यह उत्तर भारत का पॉप्युलर स्ट्रीट फूड (Chole Bhature) है. तो अब लें स्ट्रीट फूड का मज़ा घर पर ही और ट्राई करें ये स्ट्रीट फूड.
सामग्रीः
- 150 ग्राम काबुली चना
- 2 टमाटर का पेस्ट
- 2 प्याज़ बारीक कटे हुए
- 1 टीस्पून लहसुन का पेस्ट
- 1-1 टीस्पून खसखस व मगज (पानी में भिगोए हुए)
- 1 टेबलस्पून दही
- 2 तेजपत्ता
- 4 टेबलस्पून तेल
- आधा टीस्पून जीरा
- 1 टीस्पून गरम मसाला
- 1 टीस्पून चना मसाला
- हरी धनिया
- थोड़ा-सा दही
- नमक स्वादानुसार.
भटूरे के लिएः
- 100 ग्राम मैदा
- 1 टीस्पून दही
- चुटकीभर सोड़ा
- तलने के लिए तेल
- स्वादानुसार नमक
और भी पढ़ें: स्पाइसी चना मसाला
विधिः
- खसखस व मगज को पीस लें.
- चने को रातभर भिगोकर रखें.
- अगले दिन चने को उबाल लें.
- प्याज़ और टमाटर अलग-अलग पीस लें.
- कड़ाही में तेल गरम करके तेजपत्ता और जीरा डालें.
- जब जीरा तड़कने लगे तब लहसुन व प्याज़ डालें.
- प्याज़ हल्का भूरा होने पर खसखस व मगज का पेस्ट डालकर भूनें.
- इसके बाद टमाटर का पेस्ट और दही डालें.
- उबला हुआ चना, चना मसाला, गरम मसाला और नमक डालें.
- 2 कप गरम पानी डालकर पकाएं.
- हरी धनिया से सजाकर गरम-गरम सर्व करें.
- भटूरे की सामग्री को मिलाकर पानी डालकर गूंध लें.
- फिर इसकी लोई बनाकर बेलकर तल लें.
और भी पढ़ें: जैन स्टाइल चना मसाला

त्योहारों के अवसर पर मेहमानों के लिए कुछ स्पेशल डिश बनाना चाहते हैं, जो ईज़ी टू कुक और खाने में लज़ीज हो, तो यह बेस्ट ऑप्शन है. उड़द दाल, राजमा और साबूत मसालों का फ्लेवर आपको देगा रेस्टोरेंट जैसा स्वाद अब घर पर ही. तो ज़रूर ट्राई करें.
सामग्री:
- ढाई कप उड़द दाल (भिगोई हुई)
- 1/4 कप राजमा (भिगोया हुआ)
- 2 टीस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
- 2 टेबलस्पून टोमैटो प्यूरी
- 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- 1 टीस्पून धनिया पाउडर
- 1 टीस्पून गरम मसाला पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- 2 टेबलस्पून तेल
- आधा कप फ्रेश क्रीम
- आधा कप व्हाइट बटर
साबूत मसाले:
- 3 लौंग
- 3 साबूत कालीमिर्च
- 3 काली इलायची
- 1 स्टार फूल
- दालचीनी का 1 टुकड़ा
विधि:
- सारे साबूत मसालों को कपड़े में बांधकर पोटली बनाएं.
- कुकर में भिगोई हुई उड़द दाल, राजमा, मसाला पोटली, नमक और आवश्यकतानुसार पानी डालकर 1 सीटी आने दें.
- फिर आंच धीमी करके 10 मिनट तक दाल के गलने तक पकाएं.
- आंच से उतारकर मसाला पोटली निकाल लें.
- ठंडा होने पर मैश कर लें.
- इसमें धनिया पाउडर, गरम मसाला पाउडर, अदरक-लहसुन का पेस्ट, टोमैटो प्यूरी, 1/4 कप बटर और लाल मिर्च पाउडर डालकर पकाएं.
- आधा कप पानी और फेंटी हुई क्रीम डालकर 10 मिनट तक पकाएं.
- दाल के गाढ़ा होने पर आंच से उतार लें.
- बचे हुए व्हाइट बटर से गार्निश करके तंदूरी रोटी के साथ गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: अमृतसरी दाल

Dal Pulav
चना दाल पुलाव (Chana Dal Pulav)
सामग्री: 3 कप बासमती चावल (पका हुआ), 1 कप चना दाल (उबली हुई), 1/4 कप नारियल (कद्दूकस किया हुआ), 1/4 कप हरा धनिया (कटा हुआ), 1 टीस्पून हरी मिर्च का पेस्ट, आधा टीस्पून हल्दी पाउडर, 2 टेबलस्पून शक्कर पिसी हुई, 1 नींबू का रस, 1 टेबलस्पून गरम मसाला पाउडर, नमक स्वादानुसार.
छौंक के लिए: 2 टेबलस्पून घी, 1 टुकड़ा स्टार फूल, 3 कश्मीरी मिर्च, 2-2 टुकड़े दालचीनी, इलायची और लौंग, 1 टेबलस्पून जीरा, थोड़े-से करीपत्ते, 1/4 टीस्पून हींग.
विधि: पैन में घी गरम करके छौंक की सामग्री मिलाएं. पका हुआ चावल और बची हुई सामग्री डालकर अच्छी तरह मिलाएं. कद्दूकस किए हुए नारियल और हरे धनिया से सजाकर गरम-गरम सर्व करें.