- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
Veg Paneer Recipe
Home » Veg Paneer Recipe

पार्टी या त्योहारों त्योहारों के अवसर पर मेहमानों के लिए स्पेशल मेनकोर्स फाइनल किया कि नहीं, अगर नहीं तो पनीर मसाला (Paneer Masala) ट्राई करें. यह डिश बनाने में बहुत आसान है. आपके मेहमान आपके तारीफ़ किए बगैर नहीं रह पाएंगे. तो हम आपको बता रहे हैं, पनीर मसाला बनाने की विधि:
सामग्री:
- 2 कप पनीर क्यूब्स (चौकोर टुकड़ों में कटे हुए)
- 5 टेबलस्पून तेल
- 2-2 प्याज़ और टमाटर (बारीक़ कटे हुए)
- 2-2 टेबलस्पून फ्रेश क्रीम, लाल मिर्च पाउडर और काजू पेस्ट
- 3 टेबलस्पून नारियल (कद्दूकस किया हुआ)
- 1-1 टीस्पून जीरा, गरम मसाला पाउडर और हल्दी पाउडर
- नमक स्वादानुसार
और भी पढ़ें: मार्बल पनीर करी
विधि:
- एक पैन में 4 टेबलस्पून तेल गरम करके पनीर क्यूब्स डालकर सुनहरा होने तक तल लें.
- आंच से उतारकर एक तरफ़ रख दें.
- मिक्सर में प्याज़, टमाटर और नारियल डालकर पीस लें.
- इसमें फ्रेश क्रीम और काजू का पेस्ट डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें.
- एक पैन में बचा हुआ तेल गरम करके जीरे का छौंक लगाएं.
- क्रीम पेस्ट डालकर 5 मिनट तक भून लें.
- नमक, गरम मसाला पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और हल्दी पाउडर डालकर अच्छी तरह भून लें.
- पनीर क्यूब्स और आवश्यकतानुसार पानी डालकर ग्रेवी को गाढ़ा होने तक पकाएं.
और भी पढ़ें: पनीर कोफ्ता

त्योहारों के अवसर पर मेहमानों के लिए स्पेशल मेनकोर्स फाइनल किया कि नहीं, अगर नहीं तो यह डिश ट्राई करें. यह डिश बनाने में बहुत आसान है. आपके मेहमान आपके तारीफ़ किए बगैर नहीं रह पाएंगे. तो हम आपको बता रहे हैं, कड़ाही पनीर (Kadai Paneer) बनाने की विधि:
सामग्री:
- 200 ग्राम पनीर (चौकोर टुकड़ों में कटा हुआ)
- 1-1 टमाटर और प्याज़ (दोनों स्लाइस में कटे हुए),
- 2 टीस्पून तेल
- 2 टेबलस्पून फ्रेश क्रीम
- डेढ़ टीस्पून जीरा
- आधा-आधा टीस्पून साबूत धनिया और हल्दी पाउडर
- 10 किशमिश
- हरा धनिया सजावट के लिए
- नमक और लाल मिर्च पाउडर स्वादानुसार
गार्निशिंग के लिए:
- 2-3 अनियन स्लाइसेस
और भी पढ़ें: शाही पनीर
विधि:
- एक पैन में तेल गरम करके जीरा और साबूत धनिया डालकर भून लें.
- प्याज़ डालकर सुनहरा होने तक भूनें.
- टमाटर डालकर टमाटर के गलने तक पकाएं.
- हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर मसाले के तेल छोड़ने तक भून लें.
- पनीर डालकर 2-3 मिनट तक भून लें.
- ढंककर धीमी आंच पर पनीर को पकाएं. फ्रेश क्रीम और किशमिश डालकर 2 मिनट तक पकाएं.
- हरे धनिया से सजाकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: क्रीमी पालक-पनीर

Jaipuri Paneer
Party Special- Jaipuri Paneer
पार्टी हो या त्योहारों का मौका, मेहमानों के लिए कुछ ख़ास बनाना चाहते हैं, तो ट्राई करें पनीर का यह नया फ्लेवर.
सामग्री:
– 250 ग्राम पनीर (टुकड़ों में कटा हुआ).
मसाला पेस्ट के लिए:
– आधा कप काजू – half cup cashew nuts
– आधा कप दूध – half cup milk
– आधा कप कद्दूकस किया हुआ नारियल – half cup grated coconut
– आधा कप दूध, – half a cup of milk,
– 3 प्याज़ – 3 onions
– 3 टमाटर – 3 tomatoes
– 1 टीस्पून लहसुन का पेस्ट – 1 tsp garlic paste
– 1 टीस्पून गरम मसाला पाउडर – 1 tsp Garam Masala Powder
– 1 टीस्पून जीरा पाउडर – 1 tsp cumin seed powder
– आधा टीस्पून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट – half teaspoon ginger-green chilli paste
– 1 टेबलस्पून लाल मिर्च पाउडर. – 1 tbsp red chili powder.
अन्य सामग्री:
– 4 टेबलस्पून बटर
– आधा कप फ्रेश क्रीम
– नमक स्वादानुसार
– थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ).
विधि:
– मिक्सर में मसाला पेस्ट की सारी सामग्री को मिलाकर पीस लें.
– पैन में बटर पिघलाकर पिसा हुआ मसाला डालकर 5 मिनट तक भून लें.
– पनीर और नमक डालकर 5-7 मिनट तक पकाएं.
– 1 कप पानी डालकर ग्रेवी के गाढ़ा होने तक पकाएं.
– गाढ़ा होने पर आंच से उतार लें.
– फ्रेश क्रीम और हरे धनिया से सजाकर सर्व करें.