- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Vegetable Curry
Home » Vegetable Curry

Errisery
South Indian Flavour-Errisery
ट्रेडिशनल साउथ इडियन फूड खाने के शौक़ीन हैं, तो अब घर में ट्राई करें ये केरल की ये पॉप्युलर डिश, जो बनाने में बेहद आसान है और टेस्टी भी..
सामग्री:
– 2 कप स़फेद कद्दू (टुकड़ों में कटा हुआ)
– आधा टीस्पून हल्दी पाउडर
– 1 कप नारियल (कद्दूकस किया हुआ)
– 1 प्याज़
– 3 साबूत लाल मिर्च
– थोड़े-से करीपत्ते
– 1 टीस्पून राई
– आधा कप काला चना (उबला हुआ)
– कोकोनट ऑयल आवश्यकतानुसार.
विधि:
– नारियल, लाल मिर्च और प्याज़ को मिलाकर मिक्सर में बारीक पीस लें.
– एक पैन में तेल गरम करके स़फेद कद्दू और हल्दी पाउडर डालकर भून लें.
– उपरोक्त नारियल पेस्ट और काला चना डालकर भून लें.
– आवश्यकतानुसार पानी डालकर ग्रेवी के गाढ़ा होने तक पकाएं.
– एक पैन में 1 टेबलस्पून तेल गरम करके राई, लाल मिर्च, करीपत्ता का छौंक लगाएं
– ग्रेवी में डालकरअच्छी तरह मिक्स करें.
– चावल के साथ गरम-गरम सर्व करें.