- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
(vrat ka khana: Fariyali C...
Home » (vrat ka khana: Fariyali Curry

व्रत में सामा और साबूदाना के अलावा फराली करी (Fariyali Curry) भी बना सकते हैं. इस फराली करी को गरम-गरम कुट्टू और राजगिरा की पूरी के साथ सर्व करें. इसे खाने से पेट भरा रहता है और बहुत देर तक भूख भी नहीं लगती.
सामग्री:
- 1 टीस्पून राजगिरे का आटा
- 1 कप दही
- 2 कप पानी
- 2 टीस्पून मूंगफली पाउडर
- 2 हरी मिर्च और थोड़ा-सा हरा धनिया (दोनों बारीक़ कटे हुए)
- आधा-आधा टीस्पून अदरक का पेस्ट और जीरा
- 2 टीस्पून देसी घी
- सेंधा नमक स्वादानुसार
- थोड़े-से करीपत्ते
और भी पढ़ें: नवरात्रि स्पेशल: फराली पैनकेक (Navratri Special: Farali Pancake)
विधि:
- दही में राजगिरे का आटा मिलाकर फेंट लें.
- मूंगफली पाउडर और डेढ़ कप पानी मिलाएं.
- कड़ाही में घी गरम करके जीरा और करीपत्ते का छौंक लगाएं.
- हरी मिर्च और अदरक का पेस्ट डालकर भून लें.
- राजगिरे का घोल डालकर उबाल आने तक लगातार चलाएं.
- सेंधा नमक और हरा धनिया डालकर 10 मिनट तक और पकाएं.
- गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: नवरात्रि स्पेशल: पनीर बॉल्स (Navratri Special: Paneer Balls)