- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
Winter Recipe
Home » Winter Recipe

सर्दियों में गरम-गरम टेस्टी और हेल्दी सूप का मज़ा लेना चाहते हैं तो ट्राई करें ये जिंजर-कैरट सूप (Ginger-Carrot Soup).
सामग्री:
- 5 ग्राम गाजर (टुकड़ों में कटी हुई)
- 1 टीस्पून अजवायन
- 1 प्याज़ (कटा हुआ)
- अदरक का 1 बड़ा टुकड़ा (कुटा हुआ)
- 100 ग्राम फ्रेश क्रीम
- 150 मि.ली. दूध
- 2 टेबलस्पून बटर
- 2 कप पानी
- नमक और कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
चुटकीभर शक्कर - थोड़े-से बेसिल लीव्स
- थोड़ा-सा थाइम
- थोड़े-से पार्सले लीव्स (गार्निशिंग के लिए)
विधि:
- पैन में आधा टेबलस्पून बटर पिघलाकर गाजर, प्याज़, अजवायन, अदरक (आधा) और पानी डालकर धीमी आंच पर गाजर के नरम होने तक उबाल लें.
- आंच बंद करके ठंडा होने पर मिक्सी में पीस लें.
- पैन में बचा हुआ बटर पिघलाएं.
- बचा हुआ अदरक और लहसुन डालकर भून लें.
- गाजर की प्यूरी और दूध डालकर 2 मिनट तक पकाएं.
- गाढ़ा होने पर फ्रेश क्रीम, शक्कर, नमक, थाइम, बेसिल लीव्स और कालीमिर्च पाउडर मिलाकर 1-2 मिनट तक पकाएं.
- पार्सले लीव्स से गार्निश करके गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: हेल्दी सूप: क्रीमी लेमन एंड ब्रोकोली सूप (Healthy Soup: Creamy Lemon And Broccoli Soup)

डिनर आइडियाज़ (Dinner Ideas) में कुछ अलग एक्सपेरिमेंय करना चाहते हैं, तो पालक और गट्टे की सब्ज़ी ट्राई कर सकते हैं. स्वाद और सेहत दोनों की दृष्टि से यह बहुत फ़ायदेमंद है. तो ज़रूर ट्राई करें ये हरियाली गट्टे (Hariyali Gatte).
सामग्रीः
- 1 कप बेसन
- 3 टीस्पून तेल (मोयन के लिए)
- आधा-आधा टीस्पून जीरा, हरी मिर्च का पेस्ट, जीरा पाउडर और अमचूर पाउडर
- 1/4 कप पालक का पेस्ट
- थोड़ा-सा हरा धनिया और पुदीने के पत्ते (दोनों बारीक़ कटे हुए)
- नमक, नींबू का रस और चाट मसाला (तीनों स्वादानुसार)
- 1 टीस्पून तेल
और भी पढ़ें: फेस्टिवल फ्लेवर: मेथी-मटर-मलाई (Festival Flavour: Methi-Matar-Malai)
विधिः
- बेसन में तेल (मोयन वाला), हरी मिर्च, जीरा पाउडर, अमचूर पाउडर, हल्का-सा नमक, हरा धनिया, पुदीना और पालक का पेस्ट मिलाकर नरम गूंध लें.
- थोड़ी-थोड़ी लोई लेकर रोल कर लें.
- एक पैन में पानी उबालकर गट्टे के रोल डालें.
- गट्टे के उबलने पर आंच से उतार लें.
- ठंडा करके काट लें.
- कड़ाही में 1 टीस्पून तेल गरम करके जीरे का छौंक लगाएं.
- कटे हुए गट्टे, हल्का-सा नमक, नींबू का रस, चाट मसाला, हरा धनिया डालकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: पंजाबी फ्लेवर: मेथी-छोले (Punjabi Flavour: Methi-Chole)
सीखें 5 बेस्ट आलू रेसिपीज़ स्टेप बाय स्टेप, देखें वीडियो:

सर्दियों में गरम-गरम बाजरा-आलू की रोटी का मज़ा लेना चाहते हैं, तो ट्राई करें यहां पर बताई हुई बाजरा-आलू रोटी (Bajra-Aloo Roti). सर्दियों के मौसम में बाजरा सेहत के लिए बहुत फ़ायदेमंद होता है. इसकी तासीर गरम होती है, जो ठंड से बचाती है और शरीर को ताकत प्रदान करती है. इसे बनाना बहुत ही आसान है, तो ज़रूर ट्राई करें ये विंटर स्पेशल रेसिपी (Winter Special Recipe).
सामग्री:
- 2 कप बाजरे का आटा
- 1/4 प्याज़ (बारीक़ कटा हुआ)
- 3/4 कप आलू (उबला और मैश किया हुआ)
- थोड़ा-सा हरा धनिया कटा हुआ
- 2 टेबलस्पून हरी मिर्च-अदरक का पेस्ट
- 1 टीस्पून अमचूर पाउडर
- आधा टीस्पून गरम मसाला पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- देसी घी आवश्यकतानुसार
और भी पढ़ें: विंटर बाइट: गोभी पकौड़ा (Winter Bite: Gobhi Pakoda)
विधि:
- बाजरे के आटे में सारी सामग्री (देसी घी छोड़कर) मिलाकर गुनगुने पानी से गूंध लें.
- रोटियां बेलकर गरम तवे पर सेंक लें.
- देसी घी लगाकर आलू की सब्ज़ी या कढ़ी के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: मॉनसून बाइट: पनीर पकौड़ा (Monsoon Bite: Paneer Pakoda)
सर्दियों में ऐसे बनाएं टेस्टी मल्टीग्रेन परांठा, देखें वीडियो:

सर्दियों के मौसम में हेल्दी रहने के लिए ज़रूरी अच्छा खानपान, ताकि ठंड में होनेवाली बीमारियों से बचा जा सके. आपकी इसी सहुलियत को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए उत्तर भारत की लोकप्रिय विंटर रेसिपी गोंद के लड्डू (Gond Ke Laddu), सर्दियों के मौसम में यह लड्डू शरीर को गरमाहट देते हैं. तो ज़रूर ट्राई करें ये विंटर रेसिपी.
सामग्री:
- 3 टेबलस्पून गोंद
- साढ़े 4 टेबलस्पून घी
- सवा कप गेहूं का आटा
- आधा कप शक्कर पाउडर
- आधा टीस्पून इलायची पाउडर
- तलने के लिए तेल
और भी पढ़ें: पालक पकौड़ा
विधि:
- पैन में सा़ढ़े तीन टेबलस्पून घी गरम करके आटा डालकर धीमी आंच पर भून लें.
- लगातार चलाते हुए रंग बदलने तक भून लें.
- आंच से उतारकर ठंडा होने के लिए रखें.
- कड़ाही में थोड़ा-सा घी गरम करके गोंद को तलकर निकाल लें.
- थोड़ा ठंडा होने पर हथेलियों से दरदरा मैश कर लें.
- बाउल में भुना हुआ आटा, गोंद, शक्कर, बचा हुआ घी और इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- थोड़ा-थोड़ा मिश्रण लेकर लड्डू बनाएं और सर्व करें.
और भी पढ़ें: चूरमा लड्डू

विंटर में यदि कुछ ख़ास और स्पेशल बनाना करना चाहते हैं, तो ट्राई करें गुड़ और आटे का हलवा (Gud Aur Atte Ka Halwa). गुड़ और आटे से बना यह हलवा उत्तर भारत की पॉप्युलर स्वीट डिश हैं, जिसे सर्दियों में विशेष रूप से बनाया जाता है. पौष्टिकता से भरपूर यह हलवा खाने में जितना टेस्टी होwता है, बनाने में उतना ही आसान है, तो ज़रूर ट्राई करें ये विंटर स्पेशल रेसिपी.
सामग्री:
- आधा कप घी
- 3/4 कप गेहूं का आटा
- डेढ़ कप पानी
- 3/4 कप गुड़ (कद्दूकस किया हुआ)
- चुटकीभर इलायची पाउडर
- थोड़ी-सी बादाम की कतरनें
और भी पढ़ें: पपीते का हलवा
विधि:
- पैन में पानी गुनगुना करके गुड़ डालें.
- गुड़ के अच्छी तरह पिघलने पर आंच से उतार लें.
- ध्यान रखें, उबालना नहीं है.
- पैन में घी (थोड़ा-सा अलग रखें) गरम करके आटा डालें.
- धीमी आंच पर सुनहरा होने तक भून लें.
- 8-10 मिनट तक लगातार चलाते हुए भूनें.
- गुड़वाला पानी डालकर अच्छी तरह मिक्स करें, ताकि गांठें न बनने पाएं.
- पानी सूखने तक पकाएं.
- इलायची पाउडर और बचा हुआ घी डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- आंच से उतारकर बादाम की कतरनों से सजाकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: लेफ्टओवर ब्रेड का हलवा

Corn Khichdi
Gujrat Special- Corn Khichdi
कॉर्न सेहत के जितना हेल्दी खाने में उतना ही स्वादिष्ट. तो ट्राई करें कॉर्न से बनी यह ईज़ी डिश.
सामग्री:
– 200 ग्राम कॉर्न (दरदरे पिसे हुए)
– 1/4 कप पीली मूंगदाल
– 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
– 1/4 टीस्पून राई
– 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
– 1 टीस्पून शक्कर (ऐच्छिक)
– नमक स्वादानुसार.
विधि:
– एक पैन में कॉर्न, मूंग और आवश्यकतानुसार पानी डालकर 10 मिनट तक पकाएं.
– हल्दी पाउडर, नमक, शक्कर और लाल मिर्च पाउडर डालकर दाल-कॉर्न के नरम होने तक पकाएं.
– एक अन्य पैन में तेल गरम करके राई का छौंक लगाएं.
– कॉर्न-मूंग खिचड़ी डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
– मिश्रण के गाढ़ा होने पर आंच से उतार लें.
– नींबू का रस छिड़ककर गरम-गरम सर्व करें.

andwich Rotla
Winter Breakfast- Bajri Sandwich Rotla
अपने बोरिंग ब्रेकफास्ट का दें एक नया ट्विस्ट. ब्रेकफास्ट के तौर खाएं, यह हेल्दी बाजरी सैंडविच, जो बनाने में बहुत ही ईज़ी है
सामग्रीः
आटा गूंधने के लिए:
– 3 कप बाजरे का आटा
– नमक स्वादानुसार
– पानी आवश्यकतानुसार
विधि:
स्टफिंग के लिए:
– 100-100 ग्राम हरी मटर, आलू, गाजर (सभी उबली और बारीक़ कटी हुई)
– 2-2 प्याज़ और टमाटर (बारीक कटे हुए)
– 1 शिमला मिर्च (बारीक़ कटी हुई)
– 7-8 कलियां लहसुन की (कटी हुई)
– 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
– 1 टीस्पून अमचूर पाउडर
– 1 टीस्पून बटर
– 1 टीस्पून घी
– 1 टीस्पून गरम मसाला पाउडर
– 1 टीस्पून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट
– 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
– सेंकने के लिए घी आवश्यकतानुसार
– नमक स्वादानुसार.
विधि:
स्टफिंग के लिए:
– पैन में घी और बटर गरम करके प्याज़ और लहसुन डालकर सुनहरा होने तक भूनें.
– कटे टमाटर और शिमला मिर्च डालकर नरम होने तक पकाएं.
– सभी उबली हुई सब्ज़ियां, सारे मसाले और नमक मिक्स करके स्टफिंग बनाएं.
– आंच से उतारकर ठंडा करें.
– आटा गूंधने की सारी सामग्री को मिलाकर गूंध लें.
– गुंधे आटे की लोई से रोटी बनाएं.
– स्टफिंग वाला मिश्रण रखें.
– दूसरी रोटी रखकर किनारों को अच्छी तरह बंद करें.
– गरम तवे पर घी लगाकर रोटी को दोनों ओर से सेंकें.

Bajre ke Laddoo
Winter Special- Bajre ke Laddoo
सर्दियों में विशेष रूप से बनाए जानेवाले बाजरे के लड्डू पौष्टिकता से भरपूर होते हैं. ये लड्डू बनाने में जितने ईज़ी है और खाने में उतने ही लज़ीज़.
सामग्रीः
– 2 कप बाजरे की रोटी (तोड़ी हुई)
– 1 कप गुड़
– आधा टीस्पून इलायची पाउडर
– 2 टेबलस्पून घी
– थोड़े-से मिक्स ड्रायफ्रूट्स (दरदरे कटे हुए)
– थोड़ी-सी बादाम की कतरने (गार्निशिंग के लिए)
विधिः
– बाजरे की रोटी को मिक्सर में डालकर बारीक़ पीस लें.
– गुड़ को कद्दूकस करके अलग रखें.
– कड़ाही में घी गरम करके बाजरे की रोटी का चूरा डालकर हल्का-सा सेंक लें.
– कुरकुरा होने पर उसमें गुड़, मिक्स ड्रायफ्रूट्स और इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें.
– आंच से उतार लें.
– थोड़ा ठंडा होने पर चिकनाई लगे हाथों से मीडियम साइज़ के लड्डू बनाएं.
– बादाम की कतरन और मेवे भी मिला सकते हैं.
बाजरे की रोटी बनाने के लिए:
– 2 कप बाजरे के आटे में 3 टीस्पून घी मिलाएं.
– आवश्यकतानुसार गुनगुना पानी डालकर कड़क आटा गूंध लें.
– लोई लेकर रोटी बेलें. गरम तवे पर थोड़ा-सा घी लगाकर सेंक लें.

Moong Dal Halwa
New Year Special- Moong Dal Halwa
उत्तर भारत की पॉप्युलर स्वीट डिशेज़ में से एक है मूंगदाल हलवा. इसे ख़ासतौर पर सर्दियों में बनाया जाता है. तो फिर आप भी ट्राई करें ये विंटर स्पेशल हलवा.
सामग्री: 250 ग्राम धुली हुई मूंगदाल (भिगोकर, पानी निथारकर मिक्सर में पीस लें), 125 ग्राम बादाम (भिगोए व छिलके निकालकर पीस लें), 350-350 ग्राम शक्कर और खोआ मैश किया हुआ, 300 ग्राम देसी घी, 2 टीस्पून पिसी हुई इलायची, 1 टीस्पून केसर (थोड़े-से पानी में घोला हुआ), थोड़े-से कटे हुए बादाम-पिस्ता
विधि:
– पैन में आवश्यकतानुसार पानी और शक्कर मिलाकर एक तार की चाशनी बनाएं.
– केसर का घोल डालकर चलाएं और आंच से उतार लें.
– कड़ाही में घी गरम करके मूंगदाल का पेस्ट डालकर लगातार चलाते हुए हल्का सुनहरा होने तक भून लें.
– बादाम का पेस्ट डालकर थोड़ी देर और भूनें.
– मैश किया खोआ डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
– चाशनी डालकर पानी सूखने तक चलाते रहें.
– पानी के सुखने पर बादाम, पिस्ता, इलायची पाउडर मिलाएं और गरम-गरम सर्व करें.