- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
World Cuisine
Home » World Cuisine

कॉन्टिनेंटल कुज़िन का मज़ा अब घर पर ही लेना चाहते हैं, तो यह डिश ट्राई करें. पास्ता, मशरूम और चीज़ तीनों को कॉम्बिनेशन आपको देगा एक नया टेस्ट. यह रेसिपी बनाने में बेहद आसान है, तो ज़रूर ट्राई करें ये कॉन्टिनेंटल कुज़िन.
सामग्री:
- डेढ़ कप पास्ता (उबला हुआ)
- 1/4 कप चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
सॉस के लिए:
- 1 कप मशरूम
- आधा कप प्याज़ और 1 टेबलस्पूून लहसुन (सभी कटे हुए)
- 1 टेबलस्पूून मैदा
- डेढ़ कप दूध
- 3-3 टेबलस्पूून फ्रेश क्रीम और बटर
- नमक स्वादानुसार
- कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
विधि:
सॉस के लिए:
- एक पैन में बटर पिघलाकर प्याज़ और लहसुन डालकर सुनहरा होने तक भून लें.
- मशरूम और मैदा डालकर 3-4 मिनट भून लें.
- दूध डालकर अच्छी तरह मिक्स करें, ताकि गुठलियां न बनने पाएं.
- फ्रेश क्रीम, नमक और कालीमिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
सर्विंग:
- सॉस अधिक गाढ़ा होने पर थोड़ा-सा पानी डालकर गरम कर लें.
- उबला हुआ पास्ता डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- चीज़ बुरककर गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: कॉर्न पास्ता

Super Tacos
Fusion Flavour- Super Tacos
बच्चों के लिए कुछ नई डिश बनाना चाहते हैं, तो यह बेस्ट ऑप्शन है. इंडियन और फ्यूजन का यह कॉम्बीनेशन उन्हें ज़रूर पसंद आएगा.
सामग्री:
– 9 टाकोज़ शेल्स
फिलिंग के लिए:
– 1 कप राजमा (उबला हुआ)
– 3 टमाटर की प्यूरी
– 2 हरे प्याज़ (बारीक़ कटे हुए)
– थोड़ा-सा हरे प्याज़ का हरा वाला भाग
– 1 शिमला मिर्च (बारीक़ कटी हुई)
– 2 डंडी सेलरी (बारीक़ कटी हुई)
– 1 टेबलस्पूून शक्कर
– 1 टेबलस्पूून ऑरिगेनो
– 1 टेबलस्पूून बटर
– 1 टेबलस्पूून लाल मिर्च पाउडर
– नमक स्वादानुसार
सलाद के लिए:
– 2 कप बारीक़ कटा हुआ मिक्स सलाद (पत्तागोभी-सलाद के पत्ते-टमाटर-हरा प्याज़)
– नमक स्वादानुसार
– नींबू का रस स्वादानुसार
अन्य सामग्री:
– थोड़ा-सा कद्दूकस किया हुआ चीज़
– सॉर क्रीम स्वादानुसार
– टोमैटो सालसा स्वादानुसार
विधि:
– एक पैन में बटर पिघलाकर हरा प्याज़, शिमला मिर्च और सेलरी डालकर भून लें.
– टोमैटो प्यूरी और बची हुई सभी सामग्री डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें.
– आंच से उतारकर इस मिश्रण को टाकोज़ शेल में भरें.
– चीज़ और सलाद बुरकें.
– सॉर क्रीम और टोमैटो सालसा के साथ सर्व करें.

Kimchi
International Cuisine- Kimchi
कोरियन कुज़िन का मज़ा अब घर में ही लें, जो टेस्टी और ईज़ी टू कुक है
सामग्री:
– 2 कप पत्तागोभी (बारीक़ कटी हुई),
– 1 टीस्पून लहसुन (बारीक़ कटा हआ)
– 1 टीस्पून चिली पेस्ट
– 1 टीस्पून सोया सॉस
– 2 टीस्पून विनेगर
– 2 टीस्पून ब्राउन शुगर
– आधा टीस्पून रेड चिली फ्लेक्स
– 1 टेबलस्पून तेल
– नमक स्वादानुसार
– कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
विधि:
– पैन में सारी सामग्री को मिलाकर धीमी आंच पर ब्राउन शुगर के घुलने तक भूनें.
– फिर तेज़ आंच पर मिश्रण के ड्राई होने तक पकाएं.
– मिश्रण के ड्राई होने पर आंच से उतार लें.
– सर्व करने के पहले ढंककर 1 घंटे तक फ्रिज में रखें.

Pita Bread
Easy Mediterranean Dish- Hummus with Pita Bread
रोज़ाना के बोरिंग ब्रेकफास्ट और लंच को दें एक टिवस्ट्. अब घर में ही ट्राई ईज़ी वर्ल्ड कुज़िन्स.
पीटा ब्रेड बनाने के लिए:
सामग्री:
– 4 पिज़्ज़ा बेस
– 4 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल
– 2 टीस्पून पैपरिका.
विधि:
– पिज़्ज़ा बेस पर तेल लगाकर पैपरिका बुरकें.
– अवन में पिज़्ज़ा बेस को क्रिस्पी होने तक बेक करें.
– टुकड़ों में काटकर हमस के साथ सर्व करें.
हमस बनाने के लिए:
सामग्री:
– 1 कप काबुली चना (भिगोया व उबला हुआ)
– आधा कप पानी
– 1 टीस्पून लहसुन का पेस्ट
– आधा टीस्पून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट
– 1 नींबू का रस
– 1 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल
– 1 टीस्पून पैपरिका
– नमक स्वादानुसार.
विधि:
– तेल व पैपरिका को छोड़कर बाकी की सारी सामग्री को पीस लें.
– सर्व करते समय ऊपर से तेल व पैपरिका छिड़कें.
नोट:
– हमस में वेरिएशन के लिए आप ये कॉम्बिनेशन्स भी ट्राई कर सकते हैं- सूखे हुए टमाटर+ऑलिव्स, जलापिनो+कॉर्न, मिक्स कलर्ड वाली शिमला मिर्च, मशरूम+ऑलिव्स, बेबीकॉर्न+शिमलामिर्च आदि.

Veg Burger Delight
वेज बर्गर डिलाइट (Veg Burger Delight)
सामग्री: बर्गर के लिए: 4 रेडीमेड बर्गर (2 भाग में कटा हुआ), बटर, पीनट बटर और चीज़ सॉस (सभी आवश्यकतानुसार), 1/4 टीस्पून स़फेद तिल, थोड़े-से सलाद के पत्ते, 1-1 टमाटर व प्याज़ (गोलाई में कटे हुए).
आलू टिक्की बनाने के लिए: 250 ग्राम आलू (उबले व मैश किए हुए), आधा कप गाजर (कद्दूकस की हुई), 1 कप ब्रेड का चूरा, नमक स्वादानुसार, 1/4 टीस्पून कालीमिर्च पाउडर, 1 टीस्पून नींबू का रस, तलने के लिए तेल.
विधि: मैश आलू में गाजर, नमक, कालीमिर्च पाउडर और नींबू का रस मिलाकर टिक्की बना लें. फिर ब्रेड के चूरे में लपेटकर आधे घंटे तक फ्रिज में रख दें. गरम तेल में सुनहरा होने तक तल लें. बर्गर के एक भाग पर बटर और पीनट बटर लगाकर तिल बुरकें और सलाद के पत्ते रखें. टिक्की रखकर चीज़ सॉस लगाएं. फिर टमाटर और प्याज़ रखकर दूसरे भाग से कवर कर दें. चेरी या पाइनेप्पल के टुकड़े से गार्निश करके सर्व करें