Close

RIP! खामोश हुई गीतमाला, आवाज के जादूगर अमीन सयानी का हार्ट अटैक से हुआ निधन (RIP! Ameen Sayani, the iconic radio presenter of the popular show Geet Mala, Dies At 91)

अभी टीवी एक्टर ऋतुराज के निधन की  खबर के शॉक से लोग उबर भी नहीं पाए हैं और अब एक और बुरी खबर ने इंडस्ट्री को गमगीन कर दिया. अपनी जादुई आवाज़ से लोगों के बीच अपनी पहचान बनाने वाले अमीन सयानी (Ameen Sayani Passes Away) ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. इस खबर से फैंस का दिल टूट गया है. 

अमीन सयानी का निधन हार्ट अटैक से हुई. वो 91 साल के थे. अमीन के निधन की पुष्टि उनके बेटे रजिल सयानी ने की. रजिल ने बताया कि बीते दिन उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें फौरन एचएन रिलायंस हॉस्पिटल ले गए, लेकिन अमीन अस्पताल भी नहीं पहुंच पाए और रास्ते में ही उन्होंने दम तोड दिया. 

इस घटना से अमीन सयानी के परिवार के साथ ही रेडियो इंडस्ट्री को भी तगड़ा झटका लगा है. कल यानी 22 फरवरी को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. अमीन सयानी का जन्म 21 दिसंबर 1932 में मुंबई में हुआ था. अमीन सयानी ने रेडियो इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई थी. उन्होंने रेडियो प्रेजेंटर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत ऑल इंडिया रेडियो, मुंबई से की थी और ऑल इंडिया रेडियो को लोकप्रिय बनाने में अहम बेहद पॉपुलर था. इस कार्यक्रम का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता था, खासकर अमीन की जादुई आवाज सुनने का. अमीन का गीतों को माला में पिरोना का तरीका ऐसा था कि कोई भी मंत्रमुग्ध हो जाता था. 

अमीन सयानी ने करीब 50 हजार से ज्यादा रेडियो कार्यक्रम प्रोड्यूस/वॉयसओवर किए थे. उन्होंने करीब 19,000 जिंगल्स को आवाज दी थी, जिसके लिए उनका नाम लिम्का बुक्स ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है. इसके अलावा अमीन सयानी कई फिल्मों में रेडियो अनाउंसर के तौर पर भी दिखे, जिनमें भूत बंगला, तीन देवियां, बॉक्सर और क़त्ल जैसी फिल्में शामिल हैं. 

Share this article