पॉपुलर टीवी कपल रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) हाल ही में अपनी जुड़वां बेटियों ईधा और जीवा (Edha and jeeva) के संग गोल्डन टेंपल (Golden Temple) पहुंचे. एक्टर ने सोशल मीडिया पर एडोरेबल फोटो शेयर की है.
अभिनव शुक्ला द्वारा शेयर गई एडोरेबल फैमिली फोटो में पूरी फैमिली एक साथ दिखाई दे रही है. बैकराउंड में गोल्डन टेंपल दिखाई दे रहा है. अभिनव शुक्ला फोटो में हाथ जोड़े खड़े हैं.
उनकी गोद में एक बेटी है और वाइफ रुबीना ने दूसरी बेटी को गोद में लिया हुआ हैं और उसकी तरफ देख रही हैं.
इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है- ई और जे की गोल्डन टेंपल की पहली यात्रा. धन्य.
इससे 2 दिन पहले ही रुबीना और अभिनव ने अपनी जुड़वां बेटियों का फेस रिवील किया.
ईधा और जीवा की तस्वीरें शेयर करते हुए अभिनव शुक्ला ने लिखा- नवरात्रि के इस शुभ अवसर पर ईधा और जीवा (ई एंड जे) का परिचय. इतने धैर्य के साथ इंतजार करने के लिए आप सभी का धन्यवाद.
कपल की जुड़वां बेटियों की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं. उनके फैंस ने भी इन तस्वीरों पर ढेर सारा प्यार लुटाया है.