अमृता सिंह और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. केदारनाथ फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ सारा नज़र आएंगी. लेकिन सैफ सारा की इस करियर चॉइस को लेकर बहुत ख़ुश नहीं हैं. सैफ का ख़ुश न होना भी कहीं न कहीं सही है, क्योंकि हर पिता चाहता है कि उसके बच्चों हमेशा सक्सेफुल रहें, जबकि बॉलीवुड ऐसा नहीं है. यहां मेहनत करने के बाद भी कई बार सफलता नहीं मिलती.
यह भी पढ़ें: Fresh! श्रद्धा कपूर बनीं दाऊद की बहन ‘हसीना पारकर’, फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज़
एक इंटरव्यू में सैफ ने सारा के फिल्मों में डेब्यू को लेकर बताई अपनी दिल की बात. सैफ ने कहा कि वो सारा के करियर को लेकर थोड़े नर्वस हैं. उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि सारा ने अपने लिए यही प्रोफेशन क्यों चुना. उनहोंने ने कहा, "देखिए वो कहां से पढ़ी हैं. इतना कुछ करने के बाद वो न्यूयॉर्क में ही क्यों नहीं रहती या वहीं काम क्यों नहीं कर लेती." सैफ का कहना है कि ये स्टेबल प्रोफेशन नहीं है, ज़रूरी नहीं कि आपके बेस्ट देने के बाद भी आपको सफलता मिल ही जाए.
ख़ैर पिता होने के नाते सैफ की चिंता सही भी है, लेकिन बात अगर सारा की करें, तो वो काफ़ी कॉन्फिडेंट नज़र आ रही हैं.
बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी और ख़बरों के लिए क्लिक करें.
Link Copied
