Close

रमेश तोरानी की दिवाली पार्टी में दिखा सितारों का जलवा, सलमान, सोनाक्षी सहित कई स्टार्स ने बढ़ाई पार्टी की रौनक, देखें पिक्स (Salman Khan kick-starts Diwali celebrations at Ramesh Taurani’s bash, parties with Sonakshi Sinha, Neha Dhupia, Preity Zinta)

दिवाली की रौनक शुरू हो गई है. ऐसे में हमारे बॉलीवुड के सितारे भी इस त्योहार का आनंद लेने के लिए पार्टी करनी शुरू कर दी है. कल रात यानी बुधवार की रात को टिप्स इंडस्ट्री के मालिक रमेश तोरानी  ने दिवाली पार्टी दी. इस दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, विक्की कौशल, तमन्ना भाटिया, प्रीति ज़िंटा, कुणाल खेमू उनकी पत्नी सोहा अली खान, डीनो मोरिया, नेहा धूपिया जैसे कई बॉलीवुड सेलेब्स इस पार्टी की शान बनते दिखाई दिए. इस पार्टी की पिक्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आप भी देखिए ये पिक्स बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान पार्टी में कैजुअल टी-शर्ट और जीन्स पहनकर आए. उन्होंने इस पार्टी के साथ दिवाली सेलिब्रेशन की शुरुआत की Salman Khan सलमान खान की आगामी फिल्म दबंग 3 में उनकी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा उर्फ रज्जो भी पार्टी में शामिल हुईं. पिंक साड़ी में वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं Sonakshi Sinha प्रिटी जिंटा अपने फ्रेंड और को-स्टार डीनो मोर्या के साथ मीडिया को पोज देती हुई Ramesh Taurani’s bash विकि कौशल कुर्ता पायजामा में काफी अलग दिख रहे थे. उन्होंने अपनी आगामी फिल्म के लिए बहुत वजन घटाया है, जिसके कारण उनका लुक चेंज हो गया है Ramesh Taurani’s bash सोहा अली खान अपने पति कुणाल खेमू के साथ पार्टी में शामिल हुईं. पिंक कलर के सलवार-सूट में उनका लुक सोबर व एलिगेंट नजर आ रहा था Ramesh Taurani’s bash कुणाल-सारा  नेहा घूपिया और अंगद बेदी के साथ मीडिया को पोज देते हुए. नेहा और अंगद दोनों ने ब्लैक कलर के आउटफिट्स पहने थे Ramesh Taurani’s bash एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ब्लैक कलर की साड़ी में जंच रही थीं Ramesh Taurani’s bash एक्ट्रेस श्रेया सरन अपने पति के साथ पार्टी में शामिल हुईं Ramesh Taurani’s Party एक्ट्रेस रकुल प्रीत वाइट और पिक लहंगा-चोली में कमाल की दिख रही थीं Ramesh Taurani’s Party ड्रीम गर्ल की एक्ट्रेस नुसरत बरूचा अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए Ramesh Taurani’s Party एक्ट्रेस डेज़ी शाह ने भी ब्लैक कलर की साड़ी पहनी थी Ramesh Taurani’s Party चंकी पांडे भी इस पार्टी में शामिल हुए Chunky Pandey बिपाशा बासु अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ पार्टी का हिस्सा बनीं Bipasha Basu With her husband Karan Singh Grover  

Share this article