इस सवाल का जवाब देते हुए सलमान ने कहा कि मुझे लिफ्ट के बंद दरवाज़े से बहुत डर लगता है. लिफ्ट बंद होते ही मुझे घबराहट होने लगती है. मुझे लगता है कि लिफ्ट से कनेक्टेड नट बोल्ट निकल कर गिर जाएंगे. जब कैटरीना से पूछा गया कि उन्हें किस चीज़ से डर लगता है तो उन्होंने कहा कि क्रोकरोज और स्पाइडर.
https://www.instagram.com/p/Bx9xwPrh3ed/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
इस शो में शामिल होने पहुंचे कैटरीना और सलमान के फोटोज़ और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस फोटोज़ को देखकर लगता है कि कैटरीना और सलमान ख़ान ने शो में बहुत मजे किए. आपको याद दिला दें कि भारत में सलमान ख़ान के साथ पहले प्रियंका चोपड़ा काम करनेवाली थीं, लेकिन निक से शादी के कारण प्रियंका ने यह फिल्म छोड़ दी, क्योंकि फिल्म की शूटिंग के डेट्स शादी से क्लैश कर रहे थे. प्रियंका के फिल्म छोड़ने के बाद कैटरीना को फिल्म के लिए साइन किया गया.
यह फिल्म साउथ कोरियन फिल्म ऑड टू माय फादर पर आधारित है. इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर लगता है कि यह फिल्म भाईजान की टिपिकल फिल्मों से हटकर है और इस फिल्म में सलमान जवानी से लेकर बुढ़ापे तक का रोल निभाएंगे. इस फिल्म में कैटरीना का कैरेक्टर भी बदलेगा. इस फिल्म में कैटरीना एक साहसी महिला का रोल निभा रही हैं, जो कुछ भी कहने से नहीं डरती है. इस फिल्म में तब्बू, दिशा पटानी और जैकी श्रॉफ की भी अहम् भूमिका है. यह फिल्म 5 जून रिलीज़
होनेवाली है.
ये भी पढ़ेंः ‘सैराट’ की हीरोइन को 12वीं में मिले इतने अंक (Sairat Fame Rinku Rajguru Scores 82 Per Cent In Class 12)
Link Copied
