शाहरुख खान ने अपनी फिल्म रईस का पोस्टर लॉन्च किया है. साल 2017 के पहले वर्किंग डे पर शाहरुख ने टि्वटर और इंस्टाग्राम पर रईस फिल्म का दो पोस्टर शेयर किया है. एक पोस्टर में शाहरुख खान टशन देते हुए नज़र आ रहे हैं, जिसमें उन्होंने लिखा है, "ओ ज़ालिमा..." , जबकि दूसरे पोस्टर में शाहरुख के साथ माहिरा खान भी नज़र आ रही हैं. दोनों की केमेस्ट्री ज़बरदस्त लग रही है. पोस्टर पर लिखा है, "तू शमा है, तो याद रखना... मैं भी हूं परवाना..." पोस्टर पर फिल्म की रिलीज़ डेट भी लिखी है, 25 जनवरी को रईस रिलीज़ होगी.
https://www.instagram.com/p/BOvwkErhobl/?taken-by=iamsrk
https://www.instagram.com/p/BOvthXQhuP0/?taken-by=iamsrk
- प्रियंका सिंह
Link Copied
