दरअसल दिल्ली में रईस की टीम को करना था फिल्म का प्रमोशन, जिसके लिए मुंबई से दिल्ली का सफ़र उन्होंने ट्रेन में करने की सोची. मुंबई सेंट्रल से दिल्ली के लिए सोमवार शाम को उन्होंने अगस्त क्रांति ट्रेन पकड़ी. शाहरुख के साथ निर्देशक राहुल ढोलकिया और प्रोड्युसर रितेश सिधवानी भी थे.
रास्ते में पड़ने वाले हर स्टेशन पर उनके फैंस की भीड़ उनकी एक झलक पाने के लिए इकठ्ठा थी. लेकिन गुजरात के वडोदरा स्टेशन पर हज़ारों की संख्या में मौजूद फैंस को कंट्रोल करना मुश्किल हो गया. जैसे ही उनकी ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर पहुंची फैंस शाहरुख की झलक पाने के लिए एक-दूसरे को ढकेलने लगे. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
भगदड़ में फरीद खान पठान नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई. फरीद दिल के मरीज़ थे और इसी ट्रेन से सफर करने वाले अपने घर वालों के लिए खाना लेकर गए थे. शाहरुख खान ने फरीद की मौत पर दुख जताया और कहा, "मैं फरीद खान की मौत से बहुत दुखी हूं. वडोदरा में मौजूद क्रिकेटर इरफान पठान और उनके भाई यूसूफ़ पठान से मैंने फरीद खान के परिवार की हर मुमकिन मदद करने के लिए कहा है."
- प्रियंका सिंह
Link Copied
