बॉलीवुड में दोस्ती की बहार, वो भी दोनों खान्स के बीच. लगता है अब शाहरुख़ और सलमान खान के बीच दुश्मनी का दी ऐंड पूरी तरह से हो चुका है और दोस्ती का मौसम आ गया है. टोइफा अवॉर्ड्स के स्टेज पर भी शाहरुख़-सलमान दिखे साथ-साथ. दरअसल मौक़ा था टोइफा अवॉर्ड के रिहर्सल का, जहां दोनों ही रिहर्सल कर रहे थे अपनी-अपनी परफॉर्मेन्स के लिए, लेकिन जैसे ही मिला व़क्त दोनों दोस्त बैठ गए आपस में बात करने. वैसे जब भी करण-अर्जुन साथ में आते हैं, तो ख़बर तो बन ही जाती है. अब कुछ दिन पहले ही जैसे ही शाहरुख़ पहुंचे सुल्तान के सेट पर और गले मिले सलमान से, वैसे ही इनके इस मिलाप की फोटोज़ वायरल हो गईं.शाहरुख़ की फिल्म रईस और सलमान की फिल्म सुल्तान दोनों ही फिल्में ईद के मौ़के पर रिलीज़ हो सकती हैं, पर इस बॉक्स ऑफिस की टक्कर का असर इनकी दोस्ती पर अब नहीं पड़ेगा, क्योंकि अब ये दोनों ही खान्स बन गए हैं एक-दूसरे के जबरे दोस्त और जब दो दोस्त मिल जाएं, तो दुश्मनी की बात ही ख़त्म हो जाती है.