Close

मुंबई एयरपोर्ट पर मास्क से मुंह छिपाए दिखीं शहनाज़ गिल, हुईं बुरी तरह ट्रोल, बोले लोग- राज कुंद्रा को क्यों कॉपी कर रही है, ऐसा क्या कर दिया कि मुंह छुपाना पड़ रहा है… (Shehnaaz Gill Gets Brutally Trolled As She Hides Her Face At Mumbai Airport)

हाल ही में दिल्ली से मुंबई लौटीं शहनाज़ गिल (shehnaaz Gill) मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai airport) पर स्पॉट हुईं, लेकिन इस बार सना के तेवर बदले हुए थे. जो शहनाज़ पैपराज़ी (paparazzi) को ख़ुशी-ख़ुशी जमकर पोज़ देती थीं वो इस बार मीडिया के सामने चेहरा छिपाए (hides her face) आई और न ही वो फ़ोटो सेशन के लिए रुकीं.

शहनाज़ ने मास्क पहना हुआ था, कैप और हूडी से उन्होंने पूरा चेहरा ढका और छिपाया हुआ था. सना ने लूज़ ब्लैक हूडी और लूज़ पैंट पहनी थी. पैपराज़ी ने लाख मिन्नतें कीं कि प्लीज़ मास्क हटाइए लेकिन शहनाज़ सीधे जाकर अपनी कार में बैठ गई.

शहनाज़ अपने एक डिज़ाइनर दोस्त के लिए फ़ैशन शो में रैम्प वॉक करके मुंबई लौटी थीं. रैम्प पर भी उन्होंने अपनी फ़्लोरल साड़ी और डान्स से इंटरनेट पर आग लगा दी थी लेकिन मुंबई लौटने पर सना का ये एटिट्यूड फैंस की पसंद नहीं आया और वो उन्हें ट्रोल करने लगे.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CmVzijijQl0/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

यूज़र्स उनकी तुलना राज क़ुंद्रा से करने लगे, बोले ये राज क़ुंद्रा को क्यों कॉपी कर रही है? एक यूज़र ने लिखा- मीडिया वालों को अवॉर्ड देना चाहिए, इस लुक में भी पहचान लिया. कई यूज़र्स कहने लगे कि इसमें घमंड आ गया, खुद को बड़ी सेलिब्रिटी समझने लगी है. अन्य यूज़र ने लिखा- इसको क्या लग रहा है कि मास्क हटाते ही भीड़ जमा हो जाएगी? ओवर एक्टिंग की दुकान… कोई सना के व्यवहार को नौटंकी बता रहा था तो कोई अटेन्शन पाने की कोशिश… इसी बीच एक ने कमेंट किया- ऐसा क्या कर दिया कि मुंह छुपाना पड़ रहा है…

बाकी लोग सना को हिदायत दे रहे थे कि और करो बैक टु बैक शूटिंग… दरअसल जो लोग शहनाज़ को ट्रोल कर रहे थे उनको सना के फैंस सना के बचाव में बता रहे थे कि तुम लोगों को समझ नहीं है क्या, सना को फ़्लू हुआ है और इसीलिए मास्क पहनकर उसने समझदारी दिखाई है, ताकि बाकी लोग इंफ़ेक्ट न हों. कई फैंस ने कहा वो बीमार है, सर्दी खांसी हो गई क्योंकि वो लगातार काम कर रही है. फैंस शहनाज़ को रेस्ट करने की सलाह दे रहे थे.

Photo m/video Credit: Instagram/viralbhayani

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/