शिल्पा शेट्टी दूसरी बार बनीं मां, घर आई नन्ही परी (Shilpa Shetty Welcomes Second Child)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
शिल्पा शेट्टी के चाहनेवालों के लिए खुशखबरी. जी हां, शिल्पा शेट्टी दूसरी बार मां बन गई हैं. उनके घर में एक नन्ही परी का आगमन हुआ है. अगर आप इस खबर को पढ़कर चौंक गए हैं तो हम आपको बता दें कि शिल्पा सेरोगेसी के जरिए मां बनी हैं. शिल्पा ने बेटी के जन्म की जानकारी इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट करके दी. शिल्पा ने बेटी का नाम समीशा रखा है. इंस्टाग्राम पर पोस्ट हुई इस तस्वीर में शिल्पा बेटी का हाथ पकड़े नजर आ रही हैं. पोस्ट में शिल्पा ने लिखा- 'ओम गणेशाय नम:, हमारी प्राथर्नाओं का जवाब मिल गया है. यह बताते हुए खुशी हो रही है कि नन्ही परी ने हमारे घर पर कदम रखा है. समीषा शेट्टी कुंद्रा. समीषा ने 15 फरवरी 2020 को जन्म लिया. घर में जूनियर SSK आ गई हैं.
पोस्ट में शिल्पा ने बेटी के नाम का मतलब भी बताया है, शिल्पा ने पोस्ट में लिखा- 'सा संस्कृत का शब्द है जिसका मतलब 'टू हैव' होता है और मिषा रशियन शब्द ह. इसका अर्थ होता है कि 'कोई जो भगवान की तरह हो. यानी कि हमारी देवी लक्ष्मी, जिसने हमारे परिवार को पूरा किया. हमारी बेटी को अपना प्यार और आशीर्वाद दें. आपको बता दें कि शिल्पा शेट्टी का एक बेटा भी है जिसका नाम वियान है. वियान की उम्र सात साल है. वियान के साथ अक्सर शिल्पा सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इसके साथ ही कई बार बेटे के साथ पार्टी करती हुई भी दिखाई दीं, शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा से 22 नवंबर 2009 को शादी की थी. शादी के बाद से शिल्पा फिल्मों में कम नजर आईं. 13 साल बाद अब वे जल्द ही बड़े पर्दे पर दोबारा नजर आऩेवाली हैं.
ये भी पढ़ेंः फिल्म समीक्षाः शुभ मंगल ज़्यादा सावधान ( Film Review Of Subh Mangal Zayada Sawadhan)