
आमिर खान नहीं जाएंगे
बिग बॉस के घर. सलमान खान के शो में नहीं होगा
दंगल. जी हां ये ख़बर सच है, अपने सबसे प्यारे दोस्त सलमान के शो
बिग बॉस में आमिर अपनी फिल्म
दंगल को प्रमोट करने नहीं जाएंगे.
एक इवेंट में आमिर से जब पूछा गया
बिग बॉस में प्रमोशन को लेकर सवाल, तो आमिर ने कहा, ''मैं फिल्म का प्रमोशन टीवी पर नहीं करूंगा. हमारी फिल्म के ट्रेलर और प्रोमो टीवी पर आ रहे हैं, लेकिन मैं प्रमोशन के लिए टीवी पर नहीं जा रहा हूं.''
पहलवानी के मामले में सलमान आमिर के सीनियर हैं और
सुल्तान में पहलवानी का दम दिखा चुके हैं. जब आमिर से पूछा गया कि क्या उन्होंने सलमान से पहलवानी के टिप्स लिए हैं, तो आमिर ने कहा, ''नहीं, सलमान से कोई दांव-पेंच नहीं सीखे, पर रेसलिंग के कोच कृपाशंकर सिंह ने उन्हें काफ़ी कुछ सिखाया है.