पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज़ शोएब अख़्तर अब दो से तीन हो गए हैं. शोएब की बेग़म ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया. पापा बनने की ख़ुशी में शोएब ने फटाफट ट्विटर पर इस ख़ुशी को अपने प्रशंसकों के साथ शेयर किया.
ट्विटर पर बन गए हंसी के पात्र
फादरहुड की इनिंग शुरू करने वाले शोएब ख़ुशी में ट्वीट करते हुए कुछ ऐसा कर गए कि एक बार फिर से लोगों की हंसी का पात्र बन गए. आप ही देखिए कि आख़िर ऐसा क्या लिखा शोएब ने ट्विटर पर कि लोग उनका मज़ाक उड़ाने लगे.
शोएब ने अपने पहले ट्वीट में कहा कि उन्हें बेबी बॉय हुआ है, लेकिन अगले ही ट्वीट में उन्होंने कहा कि मॉम और लिटिल एंजल दोनों स्वस्थ हैं. अब भला शोएब ही लोगों को बताएं कि उन्हें लड़की हुई है या लड़का.
https://twitter.com/shoaib100mph/status/795637297182081024
https://twitter.com/shoaib100mph/status/795638537873932288
Link Copied
