श्वेता तिवारी की हॉटनेस का क़ायल भला कौन नहीं. आज भी फैन्स उनकी बेटी पलक की तुलना उनकी मां से करते हैं और यही कहते हैं कि मां के आगे बेटी फीकी पड़ जाती है. 42 की उम्र में 22 सी हसीन और कमसिन लगती हैं श्वेता. इसमें सबसे बड़ा रोल उनकी परफ़ेक्ट बॉडी का है.
श्वेता ने ख़ुद को काफ़ी फिट रखा है और बीच में जब उनका हल्का सा वज़न बढ़ा था तब उनकी बेटी ने ही उनको मोटिवेट किया था और श्वेता ने 10 किलो वज़न घटाया था. इसके बाद तो श्वेता के टोंड फ़िगर पर लाखों फैन्स फ़िदा हो गए.
उनकी हर पिक्चर और हर लुक वायरल हो जाता है और यही हुआ है उनकी लेटेस्ट पोस्ट के साथ. श्वेता ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं अपनी कुछ पिक्चर्स जिनमें वो काफ़ी खूबसूरत लग रही हैं.
श्वेता ने पर्पल साड़ी पहनी है, जिस पर गोल्डन ज़री वर्क है. उनका रेडिश ऑरेंज ब्लाउज़ काफ़ी हैवी वर्क वाला है. उन्होंने खूबसूरत झुमका और मैचिंग नेकपीस से अपने लुक को और भी एथनिक टच दिया है. इसके साथ ही माथे पर छोटी सी बिंदी और लाइट आई और लिप मेकअप से लुक को कम्पलीट किया है.
बालों को वेवी लुक दिया है और उनको खुला छोड़ा है और नज़रें झुकाकर ग़ज़ब के पोज़ और कमाल की अदाएं दिखाई हैं. फ़ैन्स भी उनकी पिक्चर्स पर खूब कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि आप अभी भी कसौटी जैसी ही यंग नज़र आती हो और चाहो तो 10 शादियां कर सकती हो. कोई उनको ब्यूटी, तो कोई गॉर्जियस कह रहा है.