
हालही में करीना कपूर खान को मुंबई से दिल्ली जाते हुए एयरपोर्ट पर देखा गया था. अब करीना के बाद सोनम कपूर भी फिल्म
वीरे दी वेडिंग के पहले शेड्युल के लिए दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी हैं. इसकी जानकारी उन्होंने टि्वटर पर दी.
https://twitter.com/sonamakapoor/status/903111316616839168
वीरे दी वेडिंग का पहला शेड्युल दिल्ली में है, जो एक महीने का होगा. एक महीने लंबे शेड्युल को देखते हुए ही करीना अपने छोटे नवाब तैमूर को साथ ले गई हैं.

करीना कपूर खान, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया स्टारर ये फिल्म एक मज़ेदार फिल्म होगी, जो आधुनिक भारतीय महिला की भावना पर रोशनी डालेगी.
फिल्म की निर्माता रिया कपूर कहती हैं, "हम शूटिंग शुरू करने के लिए बेहद उत्साहित हैं. हमारी फिल्म में दिल्ली एक महत्वपूर्ण स्थान है. खाना हो या फिर फैशन और लाइफस्टाइल,
वीरे दी वेडिंग के स्क्रिप्ट के हिसाब से दिल्ली अनुरूप शहर था, इसिलिए हम यहां शूटिंग कर रहें हैं."
बालाजी फिल्म ने इंस्टाग्राम पर करीना की पिक्चर शेयर करते हुए लिखा है,
"veeres in the house! Let's get this party started."

फिल्म की निर्माता एकता कपूर कहती हैं, " फिल्म की कहानी का एक अनिवार्य हिस्सा दिल्ली है. बेबो, सोन, स्वरा और शिखा की दिल्ली शहर की दिलचस्प कहानी को बड़े पर्दे पर देखना काफ़ी मनोरंजक होगा."
शशांक घोष फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं, जबकि फिल्म की कहानी लिखी है मेहुल सूरी और निधि मेहरा ने.
वीरे दी वेडिंग 2018 में रिलीज़ होगी.