सामग्री:
- 2 पके हुए आम का पल्प
 - आधा लीटर दूध
 - 1 कप फ्रेश क्रीम
 - आधा कप शक्कर
 - 2 टेबलस्पून कार्नफ्लोर
 - 1 पका हुआ आम (छोटे टुकड़ों में कटा हुआ).
 
- ब्लेंडर में मैंगो प्यूरी, फ्रेश क्रीम और शक्कर डालकर ब्लेंड कर लें.
 - पैन में दूध (1/4 कप दूध अलग रखें) गरम करें.
 - ठंडे दूध में कार्नफ्लोर डालकर घोल बना लें.
 - दूध में उबाल आने पर कार्नफ्लोर का घोल डालें.
 - लगातार चलाते हुए 5 मिनट तक पकाएं.
 - गाढ़ा होने पर आंच बंद कर दें और दूध को ठंडा होने के लिए रखें.
 - मैंगो प्यूरी-क्रीम वाले मिश्रण को ठंडे दूध में मिलाकर फेंट लें.
 - आम के टुकड़े मिलाएं और मिश्रण को एयरटाइट कंटेनर में डालकर ढंककर फ्रीजर में 4 घंटे तक रखें.
 - फ्रीजर से निकालकर मिक्सचर को दोबारा बीटर से फेंट लें.
 - और एयरटाइट कंटेनर में डालकर 7-8 घंटे तक सेट होने के लिए रखें
 
            Link Copied
            
        
	