अक्षय कुमार

एक के बाद एक कई फ्लॉप फिल्में देने वाले बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म ‘सेल्फी’ को लेकर खासा सुर्खियों में हैं. उनकी इस फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई न की हो, लेकिन एक्टर की लाइमलाइट में कोई कमी नहीं आई है. हाल ही में एक्टर कॉमेडियन कपिल शर्मा के ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे, जहां उनके साथ मौनी रॉय, नोरा फतेही, दिशा पाटनी और सोनम बाजवा नज़र आईं. इस दौरान सरेआम खिलाड़ी अक्षय कुमार ने सरेआम मौनी रॉय का मज़ाक उड़ाया, उन्होंने एक्ट्रेस को नागिन और उनके पति को सपेरा बता दिया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कभी अपनी नागरिकता तो कभी अपने ‘नॉर्थ अमेरिका टूर द एंटरटेनर्स’ की वजह से अक्षय कुमार लगातार लाइमलाइट लूट रहे हैं. ‘द कपिल शर्मा शो’ में उन्होंने नेशनल टीवी पर भरी सभा में मौनी रॉय का ऐसा मज़ाक उड़ाया कि वो शर्म से पानी-पानी हो गईं. शो में अक्षय कॉमेडियन्स की फजीहत तो करते ही हैं, लेकिन जब वो नॉर्थ अमेरिका टूर द एंटरटेनर्स को प्रमोट करने के लिए पहुंचे तो समा बांध दिया. यह भी पढ़ें: सारा अली खान से लेकर कार्तिक आर्यन तक, जब बिना बताए मेकर्स ने किया इन सितारों को फिल्म से बाहर (From Sara Ali Khan to Kartik Aaryan, When Makers Removed These Stars From film Without Informing)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

शो में उन्होंने अपने साथ आईं नोरा फतेही, सोनम बाजवा, मौनी रॉय और दिशा पटानी का जमकर मज़ाक उड़ाया. एक तरफ जहां कपिल शर्मा इन चारों हसीनाओं के साथ फ्लर्ट करने से बाज नहीं आए तो वहीं अक्षय उनका मज़ाक उड़ाने से खुद को नहीं रोक पाए.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

शो में अक्षय कुमार सबसे पहले मौनी रॉय का नाम लेते हैं और कहते हैं मौनी रॉय. इनकी शादी अभी हुई है और इन्हें सबसे ज्यादा टेंशन इस बात की होती है कि नागिन का रोल इन्होंने किया, इसलिए इनके पति को लोग बीन बजाने के लिए देते हैं. खुद को नागिन और पति को सपेरा बताए जाने पर मौनी रॉय भरी महफिल में शर्मा से पानी-पानी हो जाती है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्टर की बात सुनने के बाद मौनी प्रतिक्रिया देते हुए कहती हैं कि आप बहुत बुरे हैं. मौनी रॉय का मज़ाक बनाने के बाद वो दिशा पटानी को लेकर कहते हैं कि दिशा को घूमने का शौक है, तो इन्हें इस बात की टेंशन है कि वो सफारी में जाएं तो वहीं कहीं टाइगर न मिल जाए.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अक्षय कुमार यहीं नहीं रुकते हैं, आगे वो सोनम बाजवा पर भी व्यंग करते हैं और कहते हैं कि सोनम बाजवा पहले एयरहोस्टेस थीं, इन्हें लेकर हमें इस बात की चिंता है कि फ्लाइट में कोई बेल बजाएगा तो कहीं ये उठकर न चली जाएं. इसके अलावा वो अर्चना पूरन सिंह के साथ भी मस्ती-मजाक करते नज़र आए. यह भी पढ़ें: बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में देने पर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, बोले- हर क्रिकेटर रोज़ सेंचुरी नहीं मारता… शायद फैंस चाहते हैं मैं बदलूं (Akshay Kumar Breaks Silence On Back To Back Flop Movies, Says- It’s My Fault 100%, Even Cricketer Does Not Hit Century Every Day)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि हाल ही में अक्षय कुमार के साथ मौनी रॉय ने सेल्फी शेयर की थी. तस्वीरों में अक्षय और मौनी दोनों ही ब्लैक ड्रेस में नज़र आए. दोनों की फोटोज़ पर फैन्स ने खूब प्यार लुटाया, इससे पहले दोनों की जोड़ी को फिल्म ‘गोल्ड’ में देखा जा चुका है. गौरतलब है कि 24 फरवरी को ही अक्षय की फिल्म ‘सेल्फी’ रिलीज़ हुई है, जिसमें इमरान हाशमी, नुसरत भरूचा, डायना पेंटी और मृणाल ठाकुर जैसे कलाकारों ने काम किया है.

खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार की पिछली कुछ फिल्में भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में असफल रही हैं, लेकिन उनकी फ्लॉप फिल्मों का एक्टर की फैन फॉलोइंग से कोई लेना देना नहीं है, क्योंकि अक्षय कुमार के लिए लोगों के दिलों में दीवानगी पहले की तरह ही बरकरार है. आम लोग तो अक्षय कुमार के फैन हैं ही, लेकिन इंडस्ट्री के कुछ सेलेब्स भी खिलाड़ी कुमार के मुरीद हैं. बॉलीवुड के उन सितारों में एक ऐसा एक्टर भी शामिल है जो अक्षय को किसी फरिश्ते से कम नहीं मानता है. इसके पीछे की वजह जानकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
इमरान हाशमी
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर अक्षय कुमार किस एक्टर के लिए फरिश्ते जैसे हैं तो हम आपको बता दें कि वो कोई और नहीं बल्कि एक्टर इमरान हाशमी हैं. जी हां, खुद इमरान हाशमी ने एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार को फरिश्ता बता दिया. इसके साथ ही उन्होंने इसकी वजह भी बताई. यह भी पढ़ें: आखिर क्यों अक्षय कुमार की फिल्मों का सीक्वल कर रहे हैं कार्तिक आर्यन, एक्टर ने दिया दिल जीतने वाला जवाब (Why is Kartik Aryan Doing Sequel of Akshay Kumar’s Films, actor gave Heart Winning Answer)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि इमरान हाशमी और अक्षय कुमार फिल्म ‘सेल्फी’ में साथ नज़र आनेवाले हैं. इस फिल्म में दोनों साथ काम कर रहे हैं और पहली बार अक्षय-इमरान की जोड़ी दर्शकों को पर्दे पर देखने को मिलेगी. दरअसल, फिल्म ‘सेल्फी’ के ट्रेलर लॉन्च पर इमरान ने अक्षय कुमार को फरिश्ता बता दिया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्टर ने बताया कि वो पिछले 5-6 सालों में अक्षय कुमार के काफी करीब आए हैं. इमरान हाशमी की मानें तो जब वो बुरे दौर से गुज़र रहे थे, तब अक्षय कुमार ने ही एक फरिश्ते की तरह उनका साथ दिया था. उन्होंने कहा कि अक्षय कुमार इंडस्ट्री के एक ऐसे सुपरस्टार हैं, जिन्होंने उनके बुरे वक्त में उनको कॉल किया था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, इमरान हाशमी के बेटे को कैंसर हो गया था और अपने बेटे की हालत को देख एक्टर काफी परेशान हो गए थे. जब उनके बेटे कैंसर से जूझ रहे थे, तब इमरान काफी टूट गए थे. अपने उसी बुरे दौर का ज़िक्र करते हुए इमरान ने अक्षय को फरिश्ता बताया, क्योंकि उस दौरान अक्षय ने उनका साथ दिया था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इमरान की मानें तो उनके लिए अक्षय कुमार किसी फरिश्ते से कम नहीं हैं. पहले तो वो बतौर एक्टर अक्षय कुमार की इज्जत करते थे, लेकिन बुरे हालात ने उन्हें एहसास दिलाया कि अक्षय असल ज़िंदगी में एक नेक इंसान भी हैं. इसके साथ की एक्टर ने कहा कि ‘सेल्फी’ में उनके साथ काम करना एक सपना था जो अब पूरा हो गया है. यह भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन बने किरायेदार, शहजादा स्टार अब से रहेंगे शाहिद कपूर के सी फेसिंग जुहू अपार्टमेंट में, किराये में देंगे मोटी रकम (Kartik Aaryan Rents Shahid Kapoor’s Sea-facing Juhu Apartment For Whopping Price)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि इमरान हाशमी के बेटे अयान हाशमी को महज 4 साल की उम्र में कैंसर हो गया था. अपने बेटे की इस बीमारी के बारे में पता चलने के बाद एक्टर ने दिन रात एक कर बेटे का ईलाज कराया और इसका नतीजा यह हुआ कि अयान कैंसर को मात देने में कामयाब रहे और अब वो बिल्कुल स्वस्थ हैं.

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इंडस्ट्री के एक ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने बहुत समय में सुपरस्टार्स की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है. 12 साल के करियर में उनकी गिनती इंडस्ट्री के सबसे कामयाब एक्टर्स में होने लगी है. सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि उनकी तुलना खिलाड़ी अक्षय कुमार से की जाती है, जो एक्टर से लिए गर्व की बात है. हालांकि कार्तिक पर यह आरोप भी लगे हैं कि वो लगातार अक्षय कुमार की फिल्मों पर अपना कब्ज़ा जमा रहे हैं और उनकी फिल्में छीन रहे हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘भुल भुलैया 2’ की जबरदस्त कामयाबी के बाद जब खबर आई कि वो ‘हेरा फेरी’ के तीसरे पार्ट में भी अक्षय को रिप्लेस कर रहे हैं तो यह चर्चा और ज़ोर पकड़ने लगी. आखिर क्यों अक्षय कुमार की फिल्मों के सीक्वल को कार्तिक आर्यन कर रहे हैं, इसका दिल जीतने वाला जवाब अब खुद एक्टर ने दिया है. यह भी पढ़ें: ‘नोरा, जैकलीन से जलती थी. नोरा चाहती थी कि मैं जैकलीन को छोड़ दूं’ सुकेश चंद्रशेखर ने नए लेटर में नोरा पर लगाए कई आरोप, जैकलीन पर फिर से लुटाया प्यार (Nora was jealous of Jacqueline and was always brainwashing me against her’ Sukesh Sukesh Chandrasekar claims in his new letter, conman once again showers love on Jacqueline)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, हाल ही में कार्तिक आर्यन मशहूर पत्रकार रजत शर्मा के शो ‘आपकी अदालत’ में पहुंचे थे, जहां उन्होंने इन आरोपों का जवाब दिया और सबका दिल जीत लिया. शो में एक्टर से पूछा गया कि वो अक्षय कुमार की फिल्मों के सीक्ल क्यों कर रहे हैं तो इसका जवाब देते हुए कार्तिक ने कहा कि वो खुद अक्षय सर के बहुत बड़े फैन हैं और हमेशा रहेंगे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

फिल्मों के सीक्वल में काम करने को लेकर कार्तिक ने कहा कि यह प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स का कॉल होता है. वो अक्षय के रोल नहीं करना चाहते, लेकिन उन्हें इसके ऑफर मिल ही जाते हैं. एक्टर की मानें तो प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स को लगता है कि वे सीक्वल उनके कंधों पर डाल सकते हैं. एक्टर ने कहा कि उन्हें पता है कि वो कितने क्रिएटिव हैं और कितने क्रिएटिव तरीके से अक्षय सर के किरदारों को निभा सकते हैं. इसकी वजह से कई बार सीक्वल में अच्छा परफॉर्म करने का ज्यादा प्रेशर आ जाता है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्टर ने कहा कि हो सकता है प्रोड्यूसर्स ने मेरा काम देखा हो और उन्हें यह लगा हो कि मैं अक्षय सर की सीक्वल में अच्छे से काम कर सकता हूं, फिर चाहे रोमांस, हॉरर हो फिर कॉमेडी का जॉनर ही क्यों न हो. इसी दौरान जब उनसे सवाल किया गया कि इतना बड़ा स्टार बनने के बाद भी वो बेशर्म होकर प्रोड्यूसर्स के घर जाकर काम क्यों मांगते हैं? इसके जवाब में एक्टर ने कहा कि बेशर्म तो मैं हूं और ऐसा होना भी ज़रूरी है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्टर की मानें तो वोकल होना भी ज़रूरी है, क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि फिल्म बन रही होती है और उसके लिए कास्टिंग की तलाश होती है, जिसे वो अलग जोन में ले जाना चाहते हैं. ऐसे में मैं कई बार उनको अपने जोन में ले जाने की कोशिश करता हूं. एक्टर के इस जवाब ने शो में मौजूद लोगों का दिल जीत लिया और लोग तालियां बजाने लगे. यह भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन बने किरायेदार, शहजादा स्टार अब से रहेंगे शाहिद कपूर के सी फेसिंग जुहू अपार्टमेंट में, किराये में देंगे मोटी रकम (Kartik Aaryan Rents Shahid Kapoor’s Sea-facing Juhu Apartment For Whopping Price)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहरहाल, कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘भुल भुलैया 2’ के बाद उन्हें फिल्म ‘फ्रेडी’ में देखा गया, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुई थी. एक्टर जल्द ही फिल्म ‘शहजादा’ में नज़र आएंगे जो 10 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसके अलावा वो फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे.

बॉलीवुड की जानीमानी एक्ट्रेस और राइटर ट्विंकल खन्ना अक्सर अपनी राय बेबाकी से रखती हैं. अपनी फिल्मों की आलोचना करनी हो या पति अक्षय कुमार से जुड़ी कोई बात हो, वो हर मसले पर अपनी राय रखती हैं. डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना ने साल 1995 में फिल्म ‘बरसात’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उनके अपोज़िट बॉबी देओल नज़र आए थे. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन फिर उन्होंने एक्टिंग से किनारा कर लिया. एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले एक किस्सा शेयर करते हुए बताया था कि उनके बेटे आरव उनकी फिल्म के किसिंग सीन को बार-बार देख रहे थे, जिसके चलते वो बुरी तरह झेंप गई थीं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कुछ साल पहले एक अखबार को दिए इंटरव्यू में ट्विंकल खन्ना ने अपनी एक्टिंग स्किल्स के बारे में बात की थी और बताया था कि उनका बेटा आरव भी उनकी फिल्मों का मज़ाक उड़ाता है. आरव और नितारा की मां ट्विंकल खन्ना ने कहा था कि वो बच्चों को अपनी फिल्में नहीं देखने देती हैं, क्योंकि बच्चे उनकी फिल्में देखकर उनका मज़ाक उड़ाते हैं. यह भी पढ़ें: कभी उम्र के फासले तो कभी मनी माइंडेड होने को लेकर सुर्खियां बटोर चुकी हैं प्रियंका चोपड़ा, जानें एक्ट्रेस से जुड़े ये विवाद (From Age Gap to Being Money Minded, Priyanka Chopra Came in Headlines due to These Controversies)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि एक बार उनका बेटा आरव उनकी फिल्म ‘जान’ का एक सीन बार-बार देख रहा था. वो किसिंग सीन वाले क्लिप को बार-बार चला रहा था, जिसमें मैं एक्टर के सीने पर बार-बार किस कर रही थी. बेटे आरव ने न सिर्फ इस सीन को बार-बार देखा बल्कि उसने मेरे बर्थडे पर उसका एक कोलाज बनाकर मुझे गिफ्ट भी किया. एक्ट्रेस ने बताया कि बेटे की इस हरकत से वो बुरी तरह से झेंप गई थीं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस ने आगे बताया- मुझे नहीं लगता कि मेरे एक्टिंग के इस महान करियर को लेकर मेरा परिवार बहुत सपोर्टिव रहा है. उनकी मानें तो बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम करने के बावजूद उन्हें इस काम में मज़ा नहीं आया. उन्हें अक्सर ऐसा लगता था कि बस वो घर वापस जाएं और किताबें पढ़ें.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कई बार तो फिल्मों की शूटिंग के दौरान वो सेट पर बैठकर बुनाई करती थीं, जिसे देखकर स्पॉटबॉय उनसे आकर कहता था कि आप ये मत करिए, सब आपको आंटी जी बोलेंगे. एक्टिंग रास न आने के बाद ट्विंकल ने अपना फोकस राइटिंग पर किया और आज वो एक अच्छी राइटर के तौर पर जानी जाती हैं. यह भी पढ़ें: जब ऐश्वर्या राय ने कहा- ‘यहां सभी केकड़े हैं’, बॉलीवुड इंडस्ट्री के रवैए पर ऐसे ज़ाहिर की थी अपनी नाराज़गी (When Aishwarya Rai said- ‘There Are All Crabs Here’, She Reacted Like This Over the Attitude of Bollywood Industry)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि फिल्म ‘जान’ को राज कंवर ने डायरेक्ट किया था, जो साल 1996 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में ट्विंकल खन्ना के साथ अजय देवगन लीड रोल में नज़र आए थे. आखिरी बार ट्विंकल खन्ना साल 2001 में फिल्म ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’ में नज़र आई थीं, उसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया से किनारा कर लिया.

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई दिग्गज सितारे ऐसे हैं जो देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से आते हैं. ग्लैमर और चकाचौंध से भरी इस इंडस्ट्री में अपनी दमदार अदायगी से आज ये सितारे दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं और फिल्मों में एक्टिंग करके करोड़ों की कमाई करते हैं. इसी इंडस्ट्री में टॉप के कई ऐसे स्टार्स भी हैं, जो फैन्स के दिलों पर सालों से राज कर रहे हैं, लेकिन भारत में रहने के बावजूद उन्हें वोट देने का अधिकार नहीं हैं. जी हां, इस लेख में हम आपको बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो रहते भारत में हैं, लेकिन यहां वोट देने का अधिकार उन्हें नहीं है. लिस्ट में आलिया भट्ट से लेकर दीपिका पादुकोण तक के नाम शामिल हैं. आइए एक नज़र डालते हैं…

आलिया भट्ट

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

लाखों युवा दिलों राज करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने दस साल के फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें देश के किसी भी चुनाव प्रणाली में हिस्सा लेने का अधिकार नहीं है. दरअसल, आलिया भट्ट का जन्म लंदन में हुआ था, इसलिए आलिया भट्ट के पास ब्रिटिश नागरिकता है.  यह भी पढ़ें: अपनी बेटी को कैमरे से दूर रखेंगी आलिया भट्ट, एक्ट्रेस ने बताई इसके पीछे की वजह (Alia Bhatt Will Keep Her Daughter Away From The Camera, The Actress Told The Reason Behind It)

दीपिका पादुकोण

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की खूबसूरत और टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार दीपिका पादुकोण को लेकर कहा जाता है कि उनका जन्म डेनमार्क में हुआ था, इसलिए उनके पास डेनमार्क की नागरिकता है. ऐसे में दीपिका को भारत में वोट देने का अधिकार नहीं है.

अक्षय कुमार

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार कहे जाने वाले एक्टर अक्षय कुमार का जन्म वैसे तो भारत में ही हुआ है, लेकिन उनके पास कनाडा की नागरिकता है. हालांकि वो बॉलीवुड की फिल्मों के ज़रिए करोड़ों की कमाई करते हैं, लेकिन कनाडा की नागरिकता होने के चलते अक्षय कुमार भारत में वोट नहीं डाल सकते हैं.

कैटरीना कैफ

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की बार्बी डॉल कैटरीना कैफ वैसे तो विक्की कौशल से शादी करने के बाद इंडियन पंजाबी फैमिली की बहू बन चुकी हैं, लेकिन उनके पास भारत में वोट डालने का अधिकार नहीं है. आपको बता दें कि कैटरीना कैफ का जन्म हॉन्गकॉन्ग में हुआ था, उनके पैरेंट्स ब्रिटिश नागरिक हैं, इसलिए कैटरीना के पास भी ब्रिटिश नागरिकता है. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के इन एक्टर्स के लिए भारी पड़ी एक गलती, बर्बाद हो गया अच्छा-खासा फिल्मी करियर (One Mistake of These Bollywood Actors Ruined Their Film Career)

जैकलीन फर्नांडिस

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार जैकलीन फर्नांडिस के पास श्रीलंका की नागरिकता है. एक्ट्रेस ने साल 2006 में मिस यूनिवर्स के लिए श्रीलंका को रिप्रेजेंट भी किया था. जैकलीन भले ही भारत में रहकर फिल्मों के ज़रिए करोड़ों कमाती हैं, लेकिन श्रीलंका की नागरिक होने के नाते उन्हें भारत में वोट डालने का अधिकार नहीं है.

पिछले कई दिनों से फिल्म हेरा फेरी को लेकर चर्चा का विषय गर्म है. चर्चा इस बात को लेकर है कि फिल्म से कार्तिक आर्यन ने अक्षय कुमार को रिप्लेस कर दिया है. यहां तक कि एक्टर परेश रावल ने भी इस बात की पुष्टि कर दी थी कि हेरा फेरी 3 में अक्षय कुमार नहीं बल्कि कार्तिक आर्यन ही होंगे. ऐसे में खिलाड़ी कुमार के फैंस काफी नाराज हो गए हैं, जिसकी वजह से No Akshay No Hera Pheri 3 ट्रेंड कर रहा है. लेकिन अब खुद अक्षय कुमार ने इस बात को क्लियर कर दिया है कि आखिर वो इस फिल्म में क्यों नहीं हैं. साथ ही एक्टर ने अपने फैंस से इसके लिए माफी भी मांगी है. आइए जानते हैं क्या कुछ कहा है अक्षय कुमार ने.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

पिछले कई दिनों से चल रहे इस खबर पर कि अक्षय को फिल्म से निकाल दिया है पर विराम लगाते हुए एक्टर ने खुद इसकी वजह बताई है. दरअसल एक इवेंट के दौरान अक्षय कुमार से इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि फिल्म का ऑफर पहले उन्हें ही मिला था, लेकिन वो इसके स्क्रिप्ट से संतुष्ट नहीं थे. इसी वजह से उन्होंने फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अक्षय कुमार ने कहा कि, “हेरा फेरी मेरा एक हिस्सा रहा है. जैसे बाकी कई लोगों की यादें उस फिल्म से जुड़ी हैं, बैसे ही मेरी भी अच्छी यादें उस फिल्म से जुड़ी हुई हैं. मुझे भी दुख होता है कि इतने साल बीत गए हैं और पार्ट 3 नहीं बन पाई है.”

ये भी पढ़ें: कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में हुआ था झगड़ा, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा (There Was A Quarrel In The Marriage Of Katrina Kaif And Vicky Kaushal)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बात करते हुए अक्षय कुमार ने आगे कहा कि, “लेकिन हमें चीजों को अगल नजरिये से देखने की जरूरत है. ये फिल्म मुझे ऑफर की गई थी. मुझे इसके बारे में बताया गया था. लेकिन जिस तरह से इसका स्क्रीनप्ले, इसके स्क्रिप्ट को शेप किया गया, मैं उससे बिल्कुल संतुष्ट नहीं था. मैं खुश नहीं था.”

ये भी पढ़ें: जूही चावला से शादी करना चाहते थे सलमान खान, इस वजह से नहीं बन पाई बात (Salman Khan Wanted To Marry Juhi Chawla, Because Of This Things Could Not Be Done)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इन सबके अलावा फिल्मों के चुनाव को लेकर भी अक्षय कुमार ने कहा कि, “लोग अब जो देखना चाहते हैं, मैं सिर्फ उसके बारे में बात नहीं कर सकता, बल्कि अपने चुनाव में भी मुझे वो दिखाना पड़ेगा. यही कारण है कि मैंने ‘हेरा फेरी 3’ से खुद को अलग कर लिया. मेरे लिए हेरा फेरी मेरे सफर का हिस्सा है. इसीलिए मुझे भी बहुत दुख हो रहा है कि मैं ये फिल्म नहीं कर पा रहा हूं.”

ये भी पढ़ें: तो इस तरह अमिताभ बच्चन को मिला था सरनेम, नहीं जानते होंगे आप ये दिलचस्प किस्सा (So This Is How Amitabh Bachchan Got The Surname, You Would Not Know This Interesting Story)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

फैंस से अक्षय ने मांगी माफी – खिलाड़ी कुमार ने आगे कहा कि, “मैं अपने फैंस से भी माफी मांगना चाहता हूं कि मैं ये फिल्म नहीं कर पाया. कल ही की बात है, मैं देख रहा हूं कि फैंस ट्रेंड कर रहे हैं – No Akshay No Hera Pheri 3. मैं कहना चाहता हूं कि जितने दुखी वो हैं, उतना ही दुखी मैं भी हूं.” इसके अलावा अभिनेता ने कहा कि, “मैं बता नहीं सकता मेरे फैंस जो हैं उनके पागलपन की इंतहा कुछ और ही है. वे मुझे बहुत प्यार करते हैं. उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है. इसीलिए मैं उनसे माफी मांगता हूं कि मैं हेरा फेरी का हिस्सा नहीं बन पा रहा हूं.”

बॉलीवुड की बेवाक गर्ल के नाम से मशहूर कंगना रनौत को सरकार की तरफ से y+ कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है. दरअसल कंगना रनौत के पिता ने एक्ट्रेस के लिए सुरक्षा की मांग की थी. उन्होंने लेटर लिखकर इस बात की जानकारी दी थी कि उनकी बेटी कंगना को डराया धमकाया जा रहा है, जिसके बाद सरकार की ओर से कंगना रनौत को सुरक्षा मिली थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड के 4 ऐसे और एक्टर हैं, जिन्हें सरकार की ओर से सुरक्षा मिली हुई है. नहीं जानते तो आइए जानते हैं उनके बारे में और ये भी जानते हैं कि आखिर उन्हें किस वजह से सुरक्षा के घेरे में रहना पड़ता है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

सलमान खान Y+ सिक्योरिटी – फैंस के बीच भाईजान के नाम से मशहूर सुपरस्टार सलमान खान को Y+ सिक्योरिटी मिली हुई है. दरअसल पंजाब के जाने माने सिंगर सिद्धू मूसेवाला की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना ने हर किसी को हैरान करके रख दिया था. इसके बाद जून के महीने में सलमान खान के पिता सलीम खान को एक धमकी भरा लेटर मिला था, जिसमें लिखा गया था कि सलमान खान की सिद्धू मूसेवाला जैसी हालत की जाएगी. इसी वजह से मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई और सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई. ऐसे में अब उन्हें महाराष्ट्र सरकार की तरफ से Y+ सुरक्षा मिली हुई है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अक्षय कुमार x सिक्योरिटी – बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर एक्टर अक्षय कुमार पर अक्सर उनकी नागरिकता को लेकर सवाल उठाए जाते हैं और उन्हें खूब धमकियां भी मिलती हैं. इसी वजह से महाराष्ट्र सरकार की ओर से अक्षय कुमार को x कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है.

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत की ट्वीटर पर हुई वापसी, भविष्यवाणी सच होने पर बोलीं- कुछ इसे जादू टोना कहते हैं (Kangana Ranaut’s Comeback On Twitter, Said- When The Prediction Came True Some Call It Witchcraft)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अनुपम खेर x सिक्योरिटी – कुछ समय पहले की बात है जब अनुपम खेर की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म में घाटी में हिंदुओं के साथ हुए अत्याचार को दिखाया गया था. फिल्म को तो लोगों का बहुत प्यार मिला, लेकिन एक्टर अनुपम खेर को काफी धमकी मिलने लगी. इसी वजह से महाराष्ट्र सरकार ने अनुपम खेर को x कैटेगरी की सुरक्षा दी है.

ये भी पढ़ें: फिल्म ‘विवाह’ के वेडिंग सीन में पगड़ी नहीं पहनना चाहते थे शाहिद कपूर, 16 साल बाद डायरेक्टर ने किया खुलासा (Shahid Kapoor Did Not Want To Wear A Turban In The Wedding Scene Of The Film ‘Vivah’, The Director Revealed After 16 Years)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

शत्रुघ्न सिन्हा Y+ सिक्योरिटी – ये साल 2018 की बात है. सुरक्षा एजेंसियों को इस बात की आशंका थी कि शत्रुघ्न सिन्हा को जान का खतरा है. इसी वजह से सरकार की ओर से उन्हें Y+ की सिक्योरिटी दी गई थी. गौरतलब है कि एक्टिंग के अलावा शत्रुघ्न सिन्हा राजनीति में भी काफी ज्यादा सक्रिय हैं.

ये भी पढ़ें: इसी साल शादी के बंधन में बंधेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी, लीक हुई तारीख (Sidharth Malhotra And Kiara Advani Will Tie The Knot This Year, Date Leaked)

साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस असिन बॉलीवुड में भी अपने दमदार अभिनय से अपना एक अलग मुकाम बनाने में कामयाब रही हैं. खासकर फिल्म ‘गजनी’ में शानदार एक्टिंग ने उनकी फैन फॉलोइंग में ज़बरदस्त इज़ाफा किया. वैसे तो असिन बॉलीवुड की चंद फिल्मों में ही नज़र आई हैं, बावजूद इसके फैन्स उन्हें अब भी याद करते हैं. असिन शादी के बाद पर्दे से गायब सी हो गई हैं, ऐसे में उनके चाहने वाले यह जानने को अब भी बेताब रहते हैं कि आखिर वो अब कहां हैं और क्या कर रही हैं? हालांकि बहुत कम लोग ही इस बात से वाकिफ हैं कि असिन की शादी कराने में खिलाड़ी अक्षय कुमार ने बड़ी भूमिका निभाई थी, क्योंकि उन्होंने ही असिन की उनके लाइफ पार्टनर से पहली मुलाकात करवाई थी.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

असिन उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्होंने बहुत कम समय में बॉलीवुड में पहचान बनाई है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि जब असिन साउथ की फिल्मों में एक्टिव थीं, तब उनकी ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग थी, लेकिन हिंदी फिल्मों में आने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी में ज़बरदस्त इज़ाफा देखने को मिला. असिन थोट्टूमकल की रियल लाइफ लव स्टोरी भी फिल्मों की तरह है. यहां यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि उनकी प्रेम कहानी बिल्कुल फिल्म ‘गजनी’ की तरह ही है. यह भी पढ़ें: करीना से लेकर कटरीना और दीपिका तक ने ब्रेकअप के बाद किया अपने एक्स के साथ फिल्मों में काम (From Kareena To Katrina And Deepika, After The Breakup, They Worked In Films With Their Ex)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

खबरों की मानें तो असिन जब अपने लाइफ पार्टनर राहुल शर्मा से मिली थीं तो उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदाज़ा नहीं था कि आगे चलकर वो उन्हीं से शादी करेंगी. वैसे कहा जाता है कि असिन और राहुल को मिलवाने में अक्षय कुमार की सबसे बड़ी भूमिका रही है. दरअसल,  फिल्म ‘हाउलफुल 2’ के प्रमोशन के लिए  अक्षय कुमार और असिन एक प्राइवेट जेट में बांग्लादेश जा रहे थे. उसी दौरान फ्लाइट में अक्षय ने असिन को राहुल से मिलवाया था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इसी सफर के दौरान पहली ही नज़र में असिन को देखकर राहुल अपना दिल हार गए थे. वो अक्षय कुमार ही थे, जिन्होंने असिन के सामने राहुल से शादी करने का प्रस्ताव रखा, लेकिन असिन ने उस वक्त इस प्रपोज़ल को टाल दिया था. उधर फिल्म के प्रमोशनल इवेंट के दौरान असिन ने देखा कि राहुल एक बेहद सिंपल इंसान हैं. हालांकि प्राइवेट जेट को अरेंज कराने से लेकर पूरा इवेंट प्लान करने तक की ज़िम्मेदारी राहुल ने ही अच्छी तरह से निभाई थी. यह भी पढ़ें: जब सलमान खान को लेकर मलाइका अरोड़ा ने दिया था चौंकाने वाला बयान, करियर को लेकर कही थी ये बात (When Malaika Arora gave a Shocking Statement about Salman Khan, Said This About Her Career)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि एक करोड़पति रईस होने के बावजूद राहुल जिस सादगी से रहते थे, वही असिन को भा गई. राहुल ने भी असिन को उसी तरह से इंप्रेस किया, जैसे कि फिल्म ‘गजनी’ में सिंघानिया बने आमिर खान ने इंप्रेस किया था. राहुल के साथ धूमधाम से शादी करने के बाद असिन ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया और अपनी फैमिली पर ध्यान देना शुरु कर दिया. कपल का एक बच्चा भी है और दोनों अपनी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं.

टीवी के सबसे विवादित और पॉपुलर शो ‘बिग बॉस’ में सलमान खान का जलवा हर किसी को पसंद आता है. ऑडियंस उनके बदले किसी दूसरे स्टार्स को देखने के बारे में सोचते तक नहीं. सलमान खान का दबंग स्टाइल हर किसी को क्रेजी करता है. ऐसे में हर सीजन के साथ भाईजान की फीस भी बढ़ती जा रही है. बिग बॉस के सीजन 4 से लगातार सलमान खान अब तक शो को होस्ट करते आ रहे हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि बिग बॉस को होस्ट करने के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे सलमान खान, बल्कि मेकर्स ने तो कई और सितारों को इसका ऑफर दिया था. आइए जानते हैं उन स्टार्स के बारे में जिसे सलमान खान से पहले इसे होस्ट करने का ऑफर मिला था.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

शाहरुख खान – बिग बॉस के मेकर्स ने सबसे पहले शो को होस्ट करने के लिए शाहरुख खान को अप्रोच किया था, लेकिन काम की व्यस्तता के चलते शाहरुख खान ने इस ऑफर को ठुकरा दिया था.

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान ने यूं मनाया था वर्ल्ड कप जीत का जश्न, वीडियो हो रहा है वायरल (Shahrukh Khan Celebrated The World Cup Victory Like This, The Video Is Going Viral)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अक्षय कुमार – शहरुख खान ने जब मेकर्स के ऑफर को रिजेक्ट कर दिया, तो उन्होंने बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी कि अक्षय कुमार को होस्ट बनने का ऑफर दिया. लेकिन अक्षय कुमार ने भी बिग बॉस को होस्ट करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

सलमान खान – अक्षय कुमार से रिजेक्शन मिलने के बाद बिग बॉस के मेकर्स ने सलमान खान को शो को होस्ट करने का ऑफर दिया और सलमान खान ने बिनी किसी देरी के इस ऑफर को एक्सेप्ट कर लिया और तब से वो इसके परमानेंट होस्ट बनकर रह गए.

ये भी पढ़ें: ट्विटर यूजर ने अभिषेक बच्चन को कहा ‘बेरोजगार’, तो एक्टर ने दिया ऐसा जवाब कि मांगनी पड़ी माफी (Twitter User Called Abhishek Bachchan ‘Unemployed’, Then The Actor Gave Such An Answer That He Had To Apologize)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अरशद वारसी – सलमान खान बिग बॉस के सीजन 4 से शो को होस्ट कर रहे हैं. लेकिन उससे पहले मेकर्स ने कई होस्ट बदले थे. बिग बॉस के पहले सीजन को एक्टर अरशद वारसी ने होस्ट किया था.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

शिल्पा शेट्टी – जब बिग बॉस का दूसरा सीजन आया तो शिल्पा शेट्टी ने अरशद वारसी को रिप्लेस कर दिया. बिग बॉस के सीजन 2 को शिल्पा शेट्टी ने होस्ट करके हर किसी को हैरान कर दिया था.

ये भी पढ़ें: आयुष्मान खुराना का असली नाम आयुष्मान नहीं, बल्कि कुछ और है (Ayushmann Khurana’s Real Name Is Not Ayushmann, But Something Else)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अमिताभ बच्चन – शिल्पा शेट्टी के बाद अमिताभ बच्चन को बिग बॉस को होस्ट करने का मौका मिला और बिग बी ने बिग बॉस के सीजन 3 को होस्ट किया. लेकिन जब सीजन 4 की बारी आई तो बिग बी को रिप्लेस कर सलमान खान शो के होस्ट बन गए और वो लगातार अब तक शो के होस्ट बने हुए हैं.

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार कहे जाने वाले एक्टर अक्षय कुमार के साथ वैसे तो इंडस्ट्री की हर एक्ट्रेस काम करना अपनी किस्मत समझती हैं. अक्षय ने लगभग इंडस्ट्री की हर बड़ी और छोटी एक्ट्रेस के साथ काम किया है, लेकिन कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस भी हैं जिन्होंने अक्षय कुमार के साथ काम करना बेहतर नहीं समझा और जब उन्हें खिलाड़ी कुमार के साथ किसी फिल्म में काम करने का ऑफर मिला तो उन्होंने इनकार कर दिया. इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस के बारे में, जिन्होंने अक्षय के साथ काम करने से मना कर दिया. इस लिस्ट में उनकी दो एक्स-गर्लफ्रेंड्स का नाम भी शामिल है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

शिल्पा शेट्टी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की फिटेस्ट एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी किसी ज़माने में अक्षय कुमार की गर्लफ्रेंड हुआ करती थीं और दोनों के प्यार के किस्से बॉलीवुड की गलियारों में मशहूर हुआ करते थे. आपको बता दें कि शिल्पा और अक्षय ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ और ‘धड़कन’ जैसी कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. कहा जाता है कि ट्विंकल खन्ना की वजह से दोनों का ब्रेकअप हुआ था और इसके बाद से दोनों ने कभी साथ में काम नहीं किया. यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने रिलीज़ किया जय श्रीराम एंथम का लिरिकल वीडियो, लिखा- मेरा छोटा सा दिवाली गिफ्ट (Akshay Kumar releases Jai Shree Ram anthem’s lyrical video, Says ‘mera chhota sa Diwali gift’)

रवीना टंडन

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन ने अक्षय कुमार के साथ ‘मोहरा’ और ‘खिलाड़ियों के खिलाड़ी’ जैसी फिल्मों में काम किया है. दोनों ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट भी किया था और कहा तो यह भी जाता है कि उनकी सगाई हो गई थी, लेकिन फिर किसी वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया. ब्रेकअप के बाद रवीना और अक्षय कुमार ने फिर कभी साथ में काम नहीं किया.

रानी मुखर्जी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अक्षय कुमार के साथ काम करने से इनकार करने वाली अभिनेत्रियों में रानी मुखर्जी का नाम भी शामिल है. आपको बता दें कि रानी और अक्षय ने किसी भी फिल्म में साथ काम नहीं किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रानी मुखर्जी को ‘संघर्ष’ और ‘आवारा पागल दीवाना’ जैसी फिल्में ऑफर हुई थीं, लेकिन उन्होंने अक्षय के साथ काम करने से इनकार कर दिया था.

दिशा पाटनी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अक्षय कुमार के साथ काम न करने वाली एक्ट्रेसेस में दिशा पाटनी भी शामिल हैं. बताया जाता है कि दिशा को अक्षय कुमार के अपोज़िट आर बाल्कि की एक फिल्म का ऑफर किया गया था, लेकिन किसी और प्रोजेक्ट में बिज़ी होने का हवाला देते हुए दिशा ने फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था.  

कंगना रनौत

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत भी अक्षय कुमार के साथ काम करने से इनकार कर चुकी हैं. बताया जाता है कि अक्षय कुमार के अपोज़िट उन्हें फिल्म ‘रुस्तम’ और ‘एयरलिफ्ट’ का ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने दोनों ऑफर ठुकरा दिए. एक्ट्रेस को ऐसा लगा था कि दोनों ही फिल्मों में अक्षय का किरदार उनसे ज्यादा मज़बूत था. यह भी पढ़ें: सगाई के बाद भी आखिर क्यों नहीं हो सकी अक्षय कुमार और रवीना टंडन की शादी, जानें क्या थी ब्रेकअप की वजह (Why Could not Akshay Kumar and Raveena Tandon Get Married even after Engagement, Know What was the Reason for Breakup)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ आज रिलीज़ हो गई है. डायरेक्टर अभिषेक शर्मा की इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिज और नुसरत भरूचा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. इसके अलावा एक्टर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म ‘ओएमजी 2’, ‘सेल्फी’ और ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ में नज़र आएंगे.

हिंदी सिनेमा में एक ऐसा दौर भी था, जब सिल्वर स्क्रीन पर मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन और खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार की जोड़ी सुपरहिट थी. इस जोड़ी को दर्शक सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि रियल लाइफ में भी काफी पसंद करते थे. 90 के दौर की इस जोड़ी की लव स्टोरी भी बॉलीवुड की गलियारों में काफी फेमस हुआ करती थी. खबरें तो ऐसी भी आई थीं कि दोनों ने गुपचुप सगाई कर ली है, लेकिन ऐसा क्या हुआ कि सगाई के बाद भी अक्षय कुमार और रवीना टंडन की शादी नहीं हो सकी और दोनों का ब्रेकअप हो गया. आइए जानते हैं इसकी वजह…

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

जी हां, रवीना टंडन और अक्षय कुमार की फिल्में तो दर्शकों को काफी पसंद आती ही थीं, लेकिन रियल लाइफ में भी दोनों एक-दूसरे को दिलों-जान से चाहने लगे थे. मीडिया में आई खबरों की मानें तो साल 1994 में आई फिल्म ‘मोहरा’ की शूटिंग के दौरान ही दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ चुकी थीं और दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा था. यह भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी के दौरान रवीना टंडन की बेटी राशा को देख फैंस हुए क्रेज़ी, किसी ने कहा- मां से भी ज़्यादा खूबसूरत है, तो कोई बोला- क्या ये तारा सुतारिया है? (Raveena Tandon Spotted With Her Beautiful Daughter Rasha Thadani While Visiting Shilpa Shetty’s Home For Ganpati Darshan, See Stunning Pictures)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इस फिल्म के बाद अक्षय और रवीना को अक्सर कई मौकों पर साथ देखा जाने लगा. इतना ही नहीं दोनों के अफेयर के किस्से भी इंडस्ट्री में सुर्खियां बटोरने लगे. ऐसा बताया जाता है कि अक्षय और रवीना की प्रेम कहानी करीब चार साल तक चली और दोनों ने चोरी-छिपे सगाई भी कर ली, लेकिन शादी के मुकाम तक पहुंचने से पहले ही दोनों के रिश्ते का दर्दनाक अंत हो गया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

यूं तो आज भी लोगों के मन में यह सवाल आता है कि सगाई करने के बाद आखिर अक्षय और रवीना ने एक-दूसरे के साथ सात फेरे क्यों नहीं लिए? दरअसल, साल 1996 में आई फिल्म ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ के रिलीज़ तक दोनों के रिश्ते में सबकुछ बदल चुका था. बताया जाता है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार की नज़दीकियां सदाबहार एक्ट्रेस रेखा के साथ बढ़ने लगी थीं. जब यह बात रवीना को पता चली तो उन्हें बहुत गहरा आघात पहुंचा और उन्होंने अक्षय से रिश्ता खत्म कर लेना ही बेहतर समझा. यह भी पढ़ें: विवादों से रहा है खिलाड़ी अक्षय कुमार का पुराना नाता, इन वजहों से खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं एक्टर (Akshay Kumar Has an Old Relationship With Controversies, Actor Came Into Headlines Due to These Reasons)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहरहाल, खबरों की मानें तो रेखा के चलते ही अक्षय और रवीना का ब्रेकअप हो गया और दोनों के रास्ते हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे से अलग हो गए. वहीं यह भी कहा जाता है कि रवीना के साथ रिलेशनशिप में होने के बावजूद अक्षय उन्हें चीट करते हुए शिल्पा शेट्टी को डेट कर रहे थे, जिसके कारण दोनों का ब्रेकअप हो गया.

बॉलीवुड की गलियारों में सितारों के रिलेशनशिप और ब्रेकअप की खबरें बेहद आम हैं. रिलेशनशिप और ब्रेकअप के अलावा कई एक्टर्स और एक्ट्रेसेस के अफेयर की खबरें भी उड़ती रहती हैं, जिनमें से कुछ खबरों में सच्चाई होती है तो कुछ महज़ कोरी अफवाह होती हैं. वहीं कुछ शादीशुदा एक्टर्स ऐसे भी हैं, जिनके एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर्स की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी, जिसका कुछ एक्टर्स की शादीशुदा ज़िंदगी पर असर भी हुआ तो कुछ सितारे इतने खुशकिस्मत भी निकले हैं, जिनकी पत्नियां उनके एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर की खबरों के बीच मुश्किल हालात में डटकर उनके साथ खड़ी रहीं और उनका साथ नहीं छोड़ा. आइए ऐसे ही एक्टर्स और उनकी पत्नियों पर एक नज़र डालते हैं.

अमिताभ बच्चन

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा के बीच अफेयर की खबरें कई सालों तक सुनने को मिलती रहीं. वैसे तो अमिताभ हमेशा ही रेखा के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबरों को नकारते रहे, लेकिन रेखा ने इशारों-इशारों में कई बार इसे कुबूल भी किया. हालांकि दोनों के अफेयर की चर्चाओं के बावजूद जया बच्चन हमेशा अपने पति अमिताभ बच्चन के साथ खड़ी रहीं और उन्होंने अपने पति का साथ कभी नहीं छोड़ा. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के इन सितारों से जुड़ी इन अफवाहों ने जब बटोरी थीं सुर्खियां, झूठी खबरों को फैन्स ने भी मान लिया था सच (When These Rumors Related to Bollywood Stars Made Headlines, Fans also Accepted False News as True)

शाहरुख खान

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कई सुपरहिट फिल्में देने वाले बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी अपने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबरों को लेकर सुर्खियां बटोर चुके हैं. उनका नाम वैसे तो कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा, लेकिन बाद में उनके अफेयर्स की खबरें अफवाह ही साबित हुईं. खासकर प्रियंका चोपड़ा के साथ शाहरुख खान के रिलेशनशिप को लेकर कई तरह की बातें मीडिया में आईं, लेकिन इन खबरों का उनकी पत्नी गौरी खान पर कोई असर नहीं हुआ और वो अपने पति के साथ खड़ी रहीं.

अक्षय कुमार

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार का नाम शादी से पहले और शादी के बाद भी कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा. खासकर प्रियंका चोपड़ा के साथ जब उनका नाम जुड़ा तो उसका कुछ असर उनकी निज़ी ज़िंदगी पर भी देखने को मिला, लेकिन उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने हिम्मत नहीं हारी और उन्होंने अपने पति पर भरोसा जताया. आज दोनों अपनी मैरिड लाइफ में काफी खुश हैं.

गोविंदा

फोटो सौजन्य: फाइल

बॉलीवुड के हीरो नंबर वन कहे जाने वाले मशहूर एक्टर गोविंदा ने एक्ट्रेस नीलम के साथ कई फिल्मों में काम किया. उस दौरान दोनों के अफेयर की खबरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी, लेकिन उनकी पत्नी सुनीता ने कभी उनका साथ नहीं छोड़ा. यहां तक कि गोविंदा का नाम रानी मुखर्जी के साथ भी जुड़ा, बावजूद इसके पत्नी सुनीता पूरे भरोसे के साथ अपने पति के साथ शिद्दत से खड़ी रहीं.

आदित्य पंचोली

फोटो सौजन्य: फाइल

बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली और कंगना रनौत के बारे में भला कौन नहीं जानता है. मीडिया में ऐसी खबरें भी आईं कि कंगना रनौत, आदित्य पंचोली के साथ लिव-इन में रह चुकी हैं, लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए. इन खबरों के बावजूद आदित्य पंचोली की पत्नी जरीना वहाब हमेशा उनके साथ रहीं और उन्हें छोड़ने का ख्याल भी उनके मन में नहीं आया. यह भी पढ़ें: सलमान खान से लेकर कपिल शर्मा तक, जब नशे में टल्ली होकर इन सितारों ने की शर्मनाक हरकत (From Salman Khan to Kapil Sharma, These Stars Did a Shameful Act When They Got Drunk)

शत्रुघ्न सिन्हा

फोटो सौजन्य: फाइल

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा का नाम कई बार रीना रॉय से जुड़ा. कहा जाता है कि दोनों रिलेशनशिप में थे और शत्रुघ्न सिन्हा की शादी के बाद भी दोनों की नज़दीकियों की खबरें मीडिया में अक्सर आती रहीं, लेकिन उनकी पत्नी पूनम सिन्हा ने कभी भी अपने पति का साथ नहीं छोड़ा और उन पर अपना भरोसा कायम रखा.

×