- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
अभिनेता कार्तिक आर्यन
Home » अभिनेता कार्तिक आर्यन

हार्ट थ्रोब कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं. आज उनकी लाखों करोड़ों में फैन फॉलोइंग है. अपने काम से कार्तिक ने बिना किसी गॉड फादर के पहचान बनाई है, लेकिन कार्तिक के जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी था जब वो फिल्मों में सक्रिय तो थे पर लोग उन्हें पहचानते तक नहीं थे. इस बात का खुलासा खुद कार्तिक ने किया.
फिल्म हिट होने के बाद भी नहीं जानते थे लोग – अपने नाम पर 2022 में बॉक्स ऑफिस को मालामाल करने वाले कार्तिक कई बड़े मेकर्स के पसंदीदा बने हुए हैं. पर इस सफलता के पीछे कार्तिक का सफर काफी कठिन रहा है. दरअसल कार्तिक आर्यन ने एक इंटरव्यु में अपने स्ट्रगल के दिनों याद करते हुए अपना दर्द जाहिर किया. उन्होंने बताया कि वो वक्त भी था जब इंडस्ट्री के लोग उन्हें पहचानते नहीं थे. उनका नाम भी नहीं जानते थे.
कार्तिक ने मुंबई में अपने स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए कहा कि उनका ये सफर बिल्कुल आसान नहीं रहा है. उन्होंने असफलता का स्वाद चखा है. हालांकि उनके लिए बस सकारात्मक ये था कि उनका करियर 20 साल की उम्र में शुरू हो गया था. उन्हें खुद को स्थापित करने के लिए काफी समय मिला. हालांकि उनके फिल्मी करियर में कई उतार-चढ़ाव आए. लोग उन्हें अनदेखा करते थे जबकि वो ‘प्यार का पंचनामा’ जैसी हिट फिल्म कर चुके थे. लेकिन फिर किस्मत ने ऐसी पलटी मारी की आज कार्तिक आर्यन बॉलीवुड सुपरस्टार माने जाते हैं.
ऑडिशन में मिलता था रिजेक्शन – कार्तिक ने इस बात को भी बयां किया किया कि जब वो किसी प्रोजेक्ट का ऑडिशन देने जाते थे तो लोग उनकी शक्ल देखकर बाहर कर देते थे. कुछ बोलने नहीं देते थे. उन्होंने कहा- ‘सीधे अनफीट बोलते थे.’ जब भी खारिज होता था तो मन में यही सवाल उठता था कि एक बार बोलने तक का मौका तो दे दो.’
आपको बता दें कार्तिक आर्यन ने साल 2011 में लव रंजन की फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उनकी ये फिल्म हिट रही थी. इसके बाद ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के बाद फैन फॉलोइंग और बढ़ गई.
प्यार को लेकर भी चर्चा बटोर चुके हैं कार्तिक – ऐसा नहीं है कि कार्तिक आर्यन सिर्फ अपने काम को लेकर सुर्खियों में रहे हैं, बल्कि एक्टर बॉलीवुड की कसी हसीनाओं को दिल देने के लिए भी चर्चा में रहे हैं. कार्तिक का नाम उनकी पहली फिल्म की कोस्टार नुसरत भरूचा के साथ जुड़ चुका है.
दोनों फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’, ‘प्यार का पंचनामा 2’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ और ‘आकाशवाणी’ में साथ काम कर चुके हैं. लेकिन दोनों ने खुद को हमेशा दोस्त ही बताया है.
इसके अलावा वो सारा अली खान के साथ लिंकअप की खबरों में आए थे. सारा अली खान ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण में बताया था कि- कार्तिक आर्यन उनके क्रश रहे हैं. ‘लव आज कल 2’ में काम करने के दौरान दोनों ने थोड़े दिनों तक एक-दूसरे को डेट किया था, जिसके थोड़े समय के बाद दोनों की राहें अलग हो गई थी.वहीं अनन्या पांडे के प्यार में भी कार्तिक आर्यन कुछ समय के लिए गिरफत हुए थे पर ये रिश्ता भी ज्यादा समय टिका नहीं था.

ऐसा नहीं है कि बॉलीवुड के एक्टर्स सिर्फ अभिनय के क्षेत्र में ही झंडे गाड़ते आये हैं, बल्कि कई ऐसे कलाकार भी हैं जो एक्टिंग से अलग अपने खेल के शौक में भी नाम कमा चुके हैं. ये सभी जानते हैं कि खेल तो वैसे भी फिटनेस के नजरिए से एक एक्टर के लिए काफी अच्छा होता है और बड़े ग्लैमर इंडस्ट्री का हिस्सा होने के लिए फिटनेस काफी जरूरी भी है. जिसमें अभिनेता और अभिनेत्री दोनों ही शामिल हैं.
रणबीर कपूर – रणबीर कपूर का फुटबॉल प्रेम उनके फैंस बखूबी जानते होंगे. इस बात को कई बार वो खुद भी कह चुके हैं. इतना ही नहीं रणबीर की अपनी फुटबॉल टीम है जिसे एएसएफसी के नाम से भी जाना जाता है, जिसके अंतर्गत एक्टर ने कई मैत्री मैच खेले हैं. रणबीर ने जर्सी नंबर 8 को कूलर और फुटबॉल को एक हॉट स्पोर्ट के रूप में बनाया है. फुटबॉल के प्रति उनका जुनून अभी नहीं बल्कि बचपन से रहा है.
कार्तिक आर्यन – बॉलीवुड हार्ट थ्रोब कार्तिक आर्यन की दिलचस्पी फुटबॉल में काफी ज्यादा है. वो भी ऑल स्टार्स फुटबॉल क्लब, जिसे एएसएफसी के नाम से भी जाना जाता है, उसके सदस्य हैं. अब कार्तिक के एक्टिंग हुनर से तो आप सब वाकिफ है ही, तो अब उनके खेल प्रेम और उस हुनर के बारे जानकर यकीनन आपको उनपर और ज्यादा गर्व होने लगा होगा.
दीपिका पादुकोण – प्रकाश पादुकोण जो भारत के बैडमिंटन के दिग्गजों में से एक हैं उनकी बेटी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का भी पहला प्यार बैडमिंटन रहा है. दीपिका पीवी संधू के साथ फ्रेंडली मैच खेल चुकी हैं. जिसके बाद पीवी संधू ने उनकी काफी तारीफ की थी.
तापसी पन्नू – बड़े पर्दे पर अपने एक्टिंग के हुनर से सबको क्लीन बोल्ड करने वाली तापसी पन्नू कई फिल्मों में स्पोर्ट्स गर्ल का किरदार निभा चुकी हैं. ऐसा नहीं है कि वो सिर्फ फिल्मों में स्पोर्ट्स खेलती नजर आई हैं बल्कि असल जिंदगी में वो स्क्वाश खेलने में माहिर हैं.

इन दिनों जहां बॉलीवुड के कई स्टार्स के लिए बायकॉट का चलन जोरों पर है. तो वहीं कार्तिक आर्यन के लिए लोगों का प्यार बढ़ता ही जा रहा है. आजकल हर किसी की जुबान पर कार्तिक का ही नाम है. खासकर जब से उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ आई है तब से उनके लिए फैंस की दीवानगी और ज्यादा सर चढ़कर बोलने लग गई है. फिल्म को हर किसी ने बहुत पसंद किया है, खासकर कार्तिक आर्यन के एक्टिंग ने तो हर किसी के दिल को जीत लिया. उनके अब तक के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म में शामिल हो गई ‘भूल भुलैया 2’ और इस फिल्म ने उन्हें सुपस्टार्स की लिस्ट में शामिल कर दिया.
वैसे तो अक्सर ही कार्तिक के लिए फैंस की दीवानगी देखने को मिलती है, लेकिन इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसे खुद कार्तिक ने शेयर किया है. इस वीडियो में एक फैन के साथ कार्तिक के बिहेवियर ने उन्हें काफी ज्यादा लाइमलाइट में ला दिया है. हर ओर कार्तिक के इस वीडियो की चर्चा हो रही है.
फैन के साथ कार्तिक का वीडियो हुआ वायरल – कार्तिक आर्यन का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें वो अपने एक छोटे से फैन के साथ बात करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि अपनी गाड़ी की कांच को खोलकर वो अपने फैन से बात कर रहे हैं. वीडियो में फैन कार्तिक से कहता है कि उसने उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ देखी, जो उसे बहुत पसंद आई. कार्तिक भी काफी अच्छे से उससे बात कर रहे हैं. फिर वो बच्चा कहता है कि वो उनके साथ फोटो खिचवाना चाहता है, तो कार्तिक खुशी-खुशी मान जाते हैं. आप भी देखें वो वीडियो –
No Reward is bigger than this 🙏🏻#BhoolBhulaiyaa2 🤙🏻❤️ pic.twitter.com/1oAerZKURA
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) August 18, 2022
कार्तिक आर्यन ने इस वीडियो को अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा है कि, “कोई भी रिवॉर्ड इससे बड़ा नहीं हो सकता.” सोशल मीडिया पर आते ही ये वीडियो तेजी से वायरल होने लगा. हर कोई जमकर कार्तिक की तारीफ करने में लगा है.
कार्तिक की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा है, “आप ये सब प्यार के हकदार हैं, ऐसे ही काम करते जाइए. आपके अंदर की इस आग को कभी खत्म नहीं होने देना, आपका काम हमारे लिए सबकुछ है, भगवान आपको हर खुशी दे.” तो वहीं एक और यूजर ने लिखा है, “आप ये प्यार डिजर्व करते हैं.” तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, “बहुत ही खूब, आप पर भगवान ऐसे ही हमेशा महर बनाए रखे.”
वहीं अगर कार्तिक आर्यन के वर्क फ्रंट की बात करें तो अब वो जल्द ही फिल्म ‘शहजादा’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ कृति सेनन नजर आने वाली हैं. इसके अलावा वो ‘कबीर खान’ और साजिद नाडियाडवाला की एक फिल्म में भी नज़र आने वाले हैं.

कुछ समय पहले की ही बात है जब कार्तिक आर्यन को लेकर खबरों का बाजार काफी ज्यादा गर्म था कि उन्होंने अपनी फीस काफी ज्यादा बढ़ा दी है. ये खबर तब सुर्खियों में आई थी जब उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही थी. कहा जा रहा था कि एक्टर ने अपनी फीस बढ़ाकर अब 35 से 40 करोड़ तक कर दी है. उस समय तो इस खबर पर कार्तिक ने खुलकर कुछ नहीं कहा था, लेकिन अब उन्होंने फीस बढ़ाने को लेकर जो बयान दिया है उसे जानकर आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे.
20 मई 2022 को फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. हर किसी ने फिल्म की और कार्तिक आर्यन के एक्टिंग की जमकर तारीफ की थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ से भी अधिक कमा डाले थे. ये फिल्म कार्तिक के अब तक के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई. इसलिए खबरें आई कि एक्टर ने अपने बढ़ते सक्सेस को देखते हुए अपने फीस में जबरदस्त इजाफा कर दिया है. यहां तक कहा गया कि कार्तिक अब एक फिल्म के लिए 35-40 करोड़ तक की डिमांड कर रहे हैं. अब कार्तिक ने इसपर बात करते हुए कहा है कि, कामयाबी के बाद फीस बढ़ाना एकदम सामान्य बात है. आइए जानते हैं क्या कुछ कहा है कार्तिक आर्यन ने.
जाने माने एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कार्तिक आर्यन ने कहा कि, “डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स एक एक्टर के नाम पे, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और इनकी पूरी टीम के नाम पर फिल्म बिकती है. अगर वो प्राइस ज्यादा मिल रहा है उस टाइम तो सबका उतना प्राइस हाइक होना नॉर्मल है. अगर नहीं हो रहा है तो उसको उतना ही कम रखो, लेकिन उस फिल्म पे प्रेशर नहीं आना चाहिए, जब आप उस फिल्म को बना रहे हो. मैं उस बात में विश्वास करता हूं.”
बात करते हुए कार्तिक ने कहा कि, “अगर आपकी पिछली हिट फिल्म और डायरेक्टर या प्रोड्यूसर या जो भी फिल्म से जुड़े हैं, उनकी सफलता की वजह से अगर उस फिल्म की पहले से ही टेबल पर एक कमाई हो रही है तो जाहिर है इससे सबको फायदा होगा. अगर उससे सबकी भलाई हो रही है तो उसमें कोई बुराई नहीं है. लेकिन गलत तब हो जाता है जब फिल्म पे प्रेशर आता है. जब नंबर्स मैच नहीं करते और आप फीस बढ़ाते हो तो आप वहां गलत हो जाते हो. मुझे ऐसा लगता है कि आपको एक बैलेंस बनाने की जरूरत है. फीस में इतना भी हाइक न हो जाए कि वो एकदम अनरियल लगे. किसी को भी विश्वास न हो.”
यही नहीं, कार्तिक आर्यन ने ये भी कहा कि वो फीस का प्रचार करने में यकीन नहीं रखते हैं. उन्होंने कहा कि, “हर किसी की सफलता का एक ग्राफ होता है. ये सिर्फ इसी प्रोफेशन में ही नहीं बाकियों में भी है. हर इंसान अपने प्रोफेशन में आगे बढ़ना चाहता है. है ना?”

कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के उभरते हुए सितारे हैं. आज उनका सिक्का बॉक्स ऑफिस पर जम कर चल रहा है. डैपर बॉय कार्तिक की खास बात ये है कि आज जो उन्होंने मुकाम हासिल किया है वो अपने बलबूते पर किया है. काफी कम लोग इस बात को जानते होंगे कि कार्तिक को बॉलीवुड में एंट्री आखिर कैसे मिली. कैसे ग्वालियर के कार्तिक आर्यन आज बॉलीवुड के टॉप स्टार बन गए.
फेसबुक ने बदली जिंदगी – कार्तिक आर्यन एक्टर बनने से पहले इंजीनियरिंग कर रहे थे, लेकिन वो एक्टर बनने का सपना आंखो में रखते थे. इसलिए वो फेसबुक पर उन दिनों ऐसे पेज फॉलो करते थे जहां न्यू कमर को फिल्म में कास्ट करने के लिए जगह निकाली जाती थी. ऐसे में जब उन्हें एक पेज पर पता चला कि एक न्यू फेस के लिए ऑडिशन हो रहे हैं, तो ऐसे में वो उसके लिए ऑडिशन देने गए और सौभाग्य से वो उसमें सेलेक्ट भी हो गए. हालांकि उन्हें इस बात की जानकारी बिल्कुल भी नहीं थी कि वो रोल, फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ के लिए था. जिसके लिए उन्हें मौका मिला है.
इस बात का खुलासा कार्तिक ने एक इंटरव्यू में किया था. साथ ही बताया की ये रोल उनके ढाई साल के संघर्ष के बाद मिला था.
कभी हिट तो कभी फ्लॉप का स्वाद चख चुके हैं कार्तिक – कार्तिक की फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ साल 2011 में रिलीज हुई और फिल्म ने सफलता हासिल की थी. ‘प्यार का पंचनामा’ के बाद उनकी दो और फिल्में ‘आकाश वाणी’ और ‘कांची’ रिलीज हुई. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिर पर कोई कमाल नहीं कर पाई. लेकिन साल 2014 में कार्तिक फिर से ‘प्यार का पंचनामा 2’ में नजर आए. पहले पार्ट की तरह यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. इसके बाद साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘सोनू की टिटू की स्वीटी’ भी हिट रही. फिर बैक टू बैक उनकी कई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब हुईं.
इतनी थी कार्तिक की पहली कमाई – कार्तिक आर्यन का जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में हुआ है. उनके माता-पिता दोनों मेडिकल फील्ड से हैं. उन्होंने नवी मुंबई के डी.वाई पाटिल कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. कार्तिक आर्यन ने अपने करियर की शुरुआत एक एड फिल्म से की थी, जिससके लिए उन्हें 15 हजार रुपए मिले थे. वो उनकी पहली कमाई थी. जबकि आज कार्तिक एक फिल्म के लिए पांच से लेकर सात करोड़ रुपए चार्ज करते हैं.

कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ बॉलीवुड की इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बनी है. 200 करोड़ी क्लब में शामिल होनेवाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कहर ढा दिया है. इस फिल्म ने कार्तिक आर्यन को टॉप पर पहुंचा दिया है. लगभग डेढ़ महीने से सिनेमाघर में इस फिल्म ने लोगों का खूब प्यार बटोरा है और अब भी फिल्म बड़े पर्दे पर बरकरार है. इसके अलावा इस फिल्म ने ओटीटी पर भी दस्तक दे दी है लेकिन यहां फिल्म को लेकर फैंस के बेहद चौंकाने वाले रिएक्शन आ रहे हैं, जो शायद कार्तिक आर्यन के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं.
ओटीटी पर भूल भुलैया 2 ने फैंस को किया निराश – जहां कार्तिक की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ बॉक्स ऑफ़िस पर पैसों की बौछार कर रही है. वहीं हाल ही में जब फिल्म ने ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर आगाज़ किया तो काफी लोगों को ये फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आई है. फिल्म को लेकर लोग हैरत में हैं कि इस फिल्म में ना कॉमेडी है और न ही डरने जैसी कोई बात, तो फिल्म इतनी बड़ी हिट कैसे बन गई? तो वहीं काफी लोग ऐसे भी हैं जो अबतक इस फिल्म के ओटीटी पर आने के इंतजार में थे और परिवार के साथ वो इसे देखकर खुश भी हैं.
‘भूल भुलैया 2’ ने कंगना की फिल्म धाकड़ को पीछे छोड़ा – कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ को लेकर काफी चर्चा थी. वहीं कंगना भी अपनी फिल्म को लेकर बेहद आश्वस्त थीं की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नए आयाम छुएगी, लेकिन कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने इसे बुरी तरह धो डाला. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कंगना की सुपर फ्लॉप फिल्म की लिस्ट में शामिल हो गई है.
अक्षय की फिल्म को दी मात – आपको बता दें ‘भूल भुलैया 2’ साल 2007 में आई अक्षय कुमार की फिल्म ‘भूल भुलैया’ का सीक्वल है. पहले पार्ट में लीड रोल में अक्षय कुमार, विद्या बालन, शाइनी आहूजा से लेकर राजपाल यादव जैसे एक्टर थे तो इस बार अनीस बज्मी की ‘भूल भुलैया 2’ में कियारा आडवाणी, कार्तिक आर्यन राजपाल यादव ने फिल्म में चार चांद लगाए हैं. जहां अक्षय की फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था. वहीं कार्तिक की फिल्म ने फिल्म के पहले पार्ट को कमाई के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया है.
कार्तिक आर्यन ने अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से साबित कर दिया है कि वो किसी भी ए-लिस्टर स्टार से पीछे नहीं हैं. अपने चार्म और एक्टिंग स्किल्स से वो भी दर्शकों को अपना बना सकते हैं. कृतिक को उनके फैंस आज के समय में बॉलीवुड का सबसे बड़ा सुपरस्टार मान रहे हैं.

इन दिनों कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में हैं. इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान दिए गए एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि वो फिल्म इंडस्ट्री के सभी एक्टरों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं. इस इंटरव्यू में कार्तिक आर्यन से और भी कई तरह के सवाल किए गए थे, जिसके जवाब उन्होंने काफी स्मार्टली दिए. वैसे भी उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ में जिस तरह का काम किया था, उससे ये साबित कर दिया था कि वो काफी ज्यादा टैलेंटेड हैं और फिल्मों में लंबे चलने वाले एक्टरों की लिस्ट में शुमार होने वाले हैं.
इस इंटरव्यू के दौरान कार्तिक आर्यन से सवाल किया गया था कि, क्या आप अपने साथी कलाकारों के काम पर नजर रखते हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए कार्तिक ने कहा कि “जी हां फुली, यानी पूरा वक्त देकर मैं अपने साथी कलाकारों पर नजर रखता हूं. सभी साथियों को गूगल सर्च करके देखता रहता हूं कि किसके बारे में क्या खबर चल रही है. क्यों क्या कब किसके बारे में लिखा या पढ़ा जा रहा है. मैं सभी यानी की सभी एक्टर्स को टैप करता हूं. रैंडमली भी टैप करता हूं. मुझे अपने साथी कलाकारों और फिल्म इंडस्ट्री में क्या चल रहा है इसके बारे में जानकारी रखना अच्छा लगता है. लोगों पर नज़र रखने से ये भी पता चलता रहता है कि कौन सा इंसान क्या कर रहा है, इंडस्ट्री में क्या कुछ चल रहा है. ये जानकारी भी मिलती रहती है कि इंडस्ट्री किस तरह जा रही है. इस तरह आप अपने आप को अपडेट करते रहते हैं, ये करना कोई बुरी बात तो नहींं.”
कार्तिक आर्यन ने जिस तरह बिना किसी गॉडफादर के इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई, वो काबिले तारीफ है. यहां तक कि एक के बाद एक हिट्स देने वाले कार्तिक आर्यन की तुलना कई लोग अक्षय कुमार से करने लगे. फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में उनके साथ एक्ट्रेस कियारा आडवाणी, तब्बू और राजपाल यादव जैसे कई शानदार कलाकार हैं. ये फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म ‘भूल भुलैया’ का सीक्वल है. फिल्म के बारे में कार्तिक आर्यन का कहना है कि इस बार किरदार और कहानी सबकुछ नया और अलग है. हालांकि अक्षय कुमार से कार्तिक आर्यन की तुलना इन दिनों खूब हो रही है.
ये भी पढ़ें: टाइगर श्रॉफ की इन खासियतों को जानकर दंग रह जाएंगे आप (You Will Be Stunned To Know These Specialties Of Tiger Shroff)
जब इस बारे में उनसे सवाल किया गया तो कार्तिक ने कहा कि, “जब मुझे फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ऑफर हुई मैंने बिल्कुल भी अक्षय कुमार की भूल भुलैया के बारे में सोचा ही नहीं. मेरी या फिल्म की तुलना अक्षय जी से करना ठीक भी नहीं है. मैंने अक्षय जी को बचपन से ही सुपरस्टार की तरह देखा है. ये फिल्म ‘भूल भुलैया’ का सीक्वल जरूर है, लेकिन कहानी, किरदार सब अलग और नया है.”
बता दें कि 20 मई को कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी हैं, जबकि अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया’ के डायरेक्टर प्रियदर्शन थे. उस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ विद्या बालन, अमीषा पटेल, शाइनी आहूजा, परेश रावल और राजपाल यादव जैसे बड़े स्टार्स थे, जिन्होंने इस फिल्म के हर किरदार को यादगार बनाने का काम किया था.