Close

बॉलीवुड के ये स्टार्स एक्टिंग के साथ-साथ खेल में भी हैं महारथी (These Bollywood stars Are Great In Acting As Well As In Sports)

ऐसा नहीं है कि बॉलीवुड के एक्टर्स सिर्फ अभिनय के क्षेत्र में ही झंडे गाड़ते आये हैं, बल्कि कई ऐसे कलाकार भी हैं जो एक्टिंग से अलग अपने खेल के शौक में भी नाम कमा चुके हैं. ये सभी जानते हैं कि खेल तो वैसे भी फिटनेस के नजरिए से एक एक्टर के लिए काफी अच्छा होता है और बड़े ग्लैमर इंडस्ट्री का हिस्सा होने के लिए फिटनेस काफी जरूरी भी है. जिसमें अभिनेता और अभिनेत्री दोनों ही शामिल हैं.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

रणबीर कपूर - रणबीर कपूर का फुटबॉल प्रेम उनके फैंस बखूबी जानते होंगे. इस बात को कई बार वो खुद भी कह चुके हैं. इतना ही नहीं रणबीर की अपनी फुटबॉल टीम है जिसे एएसएफसी के नाम से भी जाना जाता है, जिसके अंतर्गत एक्टर ने कई मैत्री मैच खेले हैं. रणबीर ने जर्सी नंबर 8 को कूलर और फुटबॉल को एक हॉट स्पोर्ट के रूप में बनाया है. फुटबॉल के प्रति उनका जुनून अभी नहीं बल्कि बचपन से रहा है.

ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर का बीफ को लेकर दिया गया बयान फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए बन सकती है और बड़ी मुसीबत (Ranbir Kapoor’s Statement About Beef Can Become A Big Problem For The Film Brahmastra)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

कार्तिक आर्यन - बॉलीवुड हार्ट थ्रोब कार्तिक आर्यन की दिलचस्पी फुटबॉल में काफी ज्यादा है. वो भी ऑल स्टार्स फुटबॉल क्लब, जिसे एएसएफसी के नाम से भी जाना जाता है, उसके सदस्य हैं. अब कार्तिक के एक्टिंग हुनर से तो आप सब वाकिफ है ही, तो अब उनके खेल प्रेम और उस हुनर के बारे जानकर यकीनन आपको उनपर और ज्यादा गर्व होने लगा होगा.

ये भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन ने 9 करोड़ के ऑफर को ठुकराया, फिल्म नहीं बल्कि इसके लिए मिल रही थी कीमत (Karthik Aryan Turned Down The Offer Of 9 Crores, Not The Film But Was Getting The Price For It)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

दीपिका पादुकोण - प्रकाश पादुकोण जो भारत के बैडमिंटन के दिग्गजों में से एक हैं उनकी बेटी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का भी पहला प्यार बैडमिंटन रहा है. दीपिका पीवी संधू के साथ फ्रेंडली मैच खेल चुकी हैं. जिसके बाद पीवी संधू ने उनकी काफी तारीफ की थी.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

तापसी पन्नू - बड़े पर्दे पर अपने एक्टिंग के हुनर से सबको क्लीन बोल्ड करने वाली तापसी पन्नू कई फिल्मों में स्पोर्ट्स गर्ल का किरदार निभा चुकी हैं. ऐसा नहीं है कि वो सिर्फ फिल्मों में स्पोर्ट्स खेलती नजर आई हैं बल्कि असल जिंदगी में वो स्क्वाश खेलने में माहिर हैं.

Share this article

रणबीर कपूर का बीफ को लेकर दिया गया बयान फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए बन सकती है और बड़ी मुसीबत (Ranbir Kapoor’s Statement About Beef Can Become A Big Problem For The Film Brahmastra)

बॉलीवुड पर इन दिनों बॉयकॉट का खूब वार हो रहा है. कई बड़ी फिल्मों को, फिल्म के एक्टर्स या फिल्म मेकर्स के बीते समय में दिए गए बयान या कुछ ऐसी हरकतों ने दर्शकों को नाराज़ कर रखा है, जिसकी वजह से कई फिल्में बॉयकॉट की गई हैं. अब रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को भी टारगेट किया जा रहा है. ऐसे में आलिया हो या रणबीर के पुराने स्टेटमेंट्स खोजे जा रहे हैं. जिसमें अब रणबीर का बीफ वाला बयान ट्रेंड कर रहा है.

https://twitter.com/KreatelyMedia/status/1563737274034290688?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1563737274034290688%7Ctwgr%5E717e6af2d75e8225c0f7b3d8815d77ae98b12a5d%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fmovie-masti%2Fnews-from-bollywood%2Franbir-kapoor-beef-video-viral-ahead-boycott-brahmastra-trend-on-twitter-actor-says-i-am-a-big-beef-guy-watch-video%2Farticleshow%2F93845877.cms

बीफ खाना बन सकता है रणबीर के गले की फांस - किसी भी एक्टर को एक स्टार बनाना सिर्फ जनता के हाथ में होता है, लेकिन अगर जनता एक्टर की किसी बात से नाराज़ हो जाए तो फिर एक्टर्स को अर्श से फर्श पर लाने में भी दर्शक पीछे नहीं हटते. ऐसा ही कुछ आज कल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ हो रहा है. दरअसल रणबीर कपूर से जुड़ा एक वीडियो यूजर्स के हाथ लगा है, जिसमें रणबीर की बात सुनकर लोग बौखला गए हैं. इस वीडियो में रणबीर कह रहे हैं कि उन्हें बीफ (गोमांस) खाना बहुत पसंद है. बस उनकी इस बात से नेटिजन्स का माथा ठनक गया है. ट्विटर पर 'ब्रह्मास्त्र' को बायकॉट करने की मांग तेज हो गई है.

ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने फिल्मों से लिया कुछ समय के लिए ब्रेक, इस वजह से हैं काफी परेशान (Akshay Kumar Took A Break From Films For Some Time, Because Of This He Is Very Upset)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रणबीर आलिया के फैंस और ट्रोलर्स में छिड़ी जंग - ऐसा नहीं है कि सिर्फ रणबीर और आलिया के हेटर्स ही सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं बल्कि उनके फैंस की तादाद भी बड़ी संख्या में मौजूद हैं, जो अपने एक्टर के सपोर्ट में हेटर्स की क्लास लेते दिख रहे हैं. वो इस फिल्म को हिट कराने का दावा कर रहे हैं तो वहीं ट्रोलर्स फ्लॉप की कसम खा चुके हैं. सोशल मीडिया पर बायकॉट ब्रह्मास्त्र ट्रेंड देखते हुए फैंस आलिया और रणबीर के सपोर्ट में 'वी लव आलिया भट्ट और रणबीर ट्रेंड चला रहे हैं.

ये भी पढ़ें: इन 5 वजहों से हो रहा है फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का बायकॉट, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Because Of These 5 Reasons, The Boycott Of The Film ‘Brahmastra’ Is Happening, You Will Be Stunned To Know)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

फैंस के प्यार के आगे नहीं चलेगी ट्रोलर्स की - आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' 9 सितबंर को रिलीज हो रही है. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है. 'ब्रह्मास्त्र' के जरिये पहली बार पर्दे पर आलिया और रणबीर की जोड़ी का कमाल देखने को मिलेगा. 'ब्रह्मास्त्र' का लंबे समय से इंतजार हो रहा है. फिल्म को लेकर काफी बज़ बना हुआ है. देखना होगा कि बायकॉट ब्रह्मास्त्र और वी लव आलिया रणबीर भट्ट के ट्रेंड के बीच जीत किसकी होती है.

Share this article

रणबीर कपूर की फेवरेट हैं बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस, आलिया भट्ट को लग सकती है मिर्ची (This Bollywood Actress Is Ranbir Kapoor’s Favorite, Alia Bhatt May Feel Jealous)

रणबीर कपूर बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस के साथ काम कर चुके हैं, जिसमें दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ जैसी एक्ट्रेस शुमार हैं, जिन्हें वो असल जिंदगी में डेट भी कर चुके हैं. लेकिन बात हो उनकी फेवरेट बनने की तो न उनकी एक्स गर्लफ्रेंडस और न उनकी वाइफ आलिया भट्ट इस लिस्ट में नहीं आतीं हैं. बल्कि वो तो फिदा रहे हैं बॉलीवुड की उस एक्ट्रेस के अभिनय पर जिन्होंने बॉलीवुड को कई बड़ी हिट फिल्में दी हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

ऐश्वर्या राय हैं रणबीर की फेवरेट - रणबीर कपूर ने अपने करियर में कई बड़ी हिट फिल्में दी हैं, जिसमें से उनकी एक फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़े थे. इस फिल्म में रणबीर ने अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय के साथ काम किया था और ऐश्वर्या के साथ उनके इंटीमेट सीन काफी चर्चा में रहे थे. लेकिन उनकी केमेस्ट्री कमाल लगी थी. रणबीर उस दौरान इस बात को कई इंटरव्यू में बता चुके हैं कि उनकी फेवरेट ऐश्वर्या राय हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वहीं एक बार फिर फिल्म 'शमशेरा' के प्रमोशन के दौरान जब उनसे ऐश्वर्या के साथ में उनकी एक पिक्चर दिखाकर उनका रिएक्शन जानना चाहा, तो उन्होंने कहा कि, "इस तस्वीर से किसे जलन नहीं होगी?'' वो 'आ अब लौट चले' फिल्म में अपने पिता को अस्सिट कर रहे थे और ये तस्वीर न्यूयॉर्क में ली गई थी.

ये भी पढ़ें: करण जौहर आर्यन खान को बता चुके हैं गॉड सन, उनके करियर को लेकर किया था ये ऐलान (Karan Johar Told Aryan Khan God Son, Had Said This About His Career)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

ऐश्वर्या के साथ हुई खास दोस्ती - उन्होंने बताया कि भले ही वो ऐश्वर्या से छोटे थे लेकिन दोस्ती थी और वे फिल्मों के बारे में बात करते थे. रणबीर ने कहा कि उन्होंने 'हम दिल दे चुके सनम में' अपने किरदार के बारे में भी बात की थी. ऐश ने अपनी शूटिंग पूरी करने के बाद रणबीर से मुलाकात की और साथ में खाना खाया था. साथ ही उन्होंने कहा कि वो काफी खुश किस्मत हैं जो उन्हें ऐश्वर्या के साथ काम भी करने का मौका मिला. उन्होंने एक धीमी हंसी के साथ कहा कि, 'बहुत से लोगों को परदे पर ऐश्वर्या राय के साथ रोमांस करने का मौका नहीं मिलता है.'

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया ट्रोलर्स को ऐसे सबक सिखाते हैं अर्जुन कपूर, ट्रोलर्स के हाल होंगे खस्ता (Arjun Kapoor Teaches A Lesson To Trollers Like This)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

ऐश्वर्या के साथ रोमांस से कांपने लगे थे रणबीर - आपको बता दें कि रणबीर और ऐश्वर्या की उम्र में करीब 9 साल का अंतर है. ऐसे में जब फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' में दोनों को रोमांटिक सीन करना था तो वो ऐश्वर्या के साथ इंटीमेट सीन शूट करते वक्त इतना घबरा गए थे कि उनके हाथ कांपने लगे थे. ऐश के गालों को छूने से भी घबराहट हो रही थी. रणबीर की हालत देख ऐश्वर्या ने उन्हें कंफर्टेबल किया था’. इस बात का भी खुलासा खुद रणबीर कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: इस एक चीज के लिए क्रेजी हैं रणबीर कपूर, अपने होने वाले बच्चे को भी करवाएंगे ये शौक (Ranbir Kapoor Is Crazy About This One Thing, Will Make His Future Child Also Get This Hobby)

Share this article

इस एक चीज के लिए क्रेजी हैं रणबीर कपूर, अपने होने वाले बच्चे को भी करवाएंगे ये शौक (Ranbir Kapoor Is Crazy About This One Thing, Will Make His Future Child Also Get This Hobby)

बॉलीवुड के जाने माने सुपरस्टार रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'शमशेरा' को लेकर तो चर्चा में हैं ही, क्योंकि करीब चार साल के बाद उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर वापसी की है. फिल्म को ऑडियंस का मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं फिल्म के अलावा वो अपनी और आलिया के होने वाले बच्चे को लेकर भी काफी ज्यादा चर्चा में हैं. बच्चे को लेकर रणबीर कपूर काफी ज्यादा एक्साइेटेड हैं और उसके लिए काफी ज्यादा तैयारियां करने में लगे हैं. ऐसे में उन्होंने हाल ही में बच्चे को लेकर बात की थी.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इस चीज के शौकीन हैं रणबीर कपूर - एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में रणबीर ने बताया कि उन्हें स्नीकर्स का बहुत ज्यादा शौक है. इसलिए स्नीकर्स पर वो काफी पैसे खर्च करते हैं. उनकी ख्वाहिश है कि उनके बच्चे भी भविष्य में उनके जैसे ही बने. इंटरव्यू में रणबीर ने कहा कि, "जैसे-जैसे मेरी उम्र बढ़ रही है मैं मेटेरियल चीजों को लेकर कम एक्साइटेड होता हूं. मैं घर बनवा रहा हूं. मैंने अब कार खरीदना बंद कर दिया है. मैं जो कार चला रहा हूं वो 8 साल पुरानी है."

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बच्चे के लिए रणबीर ने कही ये बात - रणबीर ने इंटरव्यू में बात करते हुए कहा कि, "मुझे ज्यादा शॉपिंग करने का शौक नहीं है लेकिन स्नीकर्स खरीदता रहूंगा. ये ऐसे फुटवियर हैं जिन्हें पहनने पर मैं कंफर्टेबल महसूस करता हूं. उम्मीद करता हूं कि ये मेरे बच्चे को पास करूंगा. कोशिश करूंगा कि वो मेरी तरह स्नीकर्स का शौकीन बने."

ये भी पढ़ें: एक डायरेक्टर के थप्पड़ ने उतार दी थी सैफ अली खान की नवाब गिरी, गुस्से में फिल्म की रोक दी गई थी शूटिंग (When Saif Ali Khan Was Slapped By A Director, The Shooting Of The Film Was Stopped)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्में - 22 जुलाई को रणबीर की फिल्म 'शमशेरा' रिलीज हुई है. इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त और वाणी कपूर नजर आ रही हैं. करण मल्होत्रा ने फिल्म को डायरेक्ट किया है और यशराज फिल्म्स ने इसके प्रोड्यूस किया है. वहीं रणबीर कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में और फिल्म 'एनिमल' में रश्मिका मंदाना के साथ नजर आने वाले हैं. इसके अलावा डायरेक्टर लव रंजन की फिल्म में वो श्रद्धा कपूर के साथ नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: विक्की कौशल का रह चुका है इन हसीनाओं के साथ अफेयर, कपूर खानदान की बहू के साथ भी खाई थीं प्यार की कसमें (Vicky Kaushal Has Had An Affair With These Beauties, Had Also Taken Vows Of Love With The Daughter-In-Low Of The Kapoor Family)

Share this article

तो इस वजह से रणबीर और आलिया ने की इतनी जल्दी बेबी प्लानिंग, एक्टर ने खुद बताई ये खास वजह (So Because Of This Ranbir And Alia Did Baby Planning So Soon, The Actor Himself Told This Special Reason)

बॉलीवुड इंडस्ट्री के नए और पॉपुलर कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पैरेंट्स बनने वाले हैं, जिसे लेकर वो दोनों तो एक्साइटेड है हीं, साथ ही उनके चाहने वालों की खुशी का भी कोई ठिकाना नहीं है. लेकिन हर किसी के मन में ये सवाल रहा है कि आखिर शादी करने के तुरंत बाद ही रणबीर और आलिया ने बच्चे की प्लानिंग क्यों कर ली? तो अब इस सवाल का जवाब रणबीर कपूर ने दे दिया है. एक्टर ने बता दिया है कि आखिर उन्होंने इतनी जल्दी बच्चे की प्लानिंग क्यों की.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जहां आलिया भट्ट 29 साल की हैं, वहीं रणबीर कपूर अब जल्द ही 40 साल के होने वाले हैं. यानी की इस कपल की उम्र के बीच 10-11 साल का लंबा गैप है. आलिया तो बच्चे के लिए और इंतजार कर सकती थीं, लेकिन रणबीर के लिए ज्यादा लंबा इंतजार करना मुश्किल भरा हो सकता था. ये बात हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि खुद एक्टर ने कही है. यानी की बढ़ती उम्र ही वो वजह है जिसकी वजह से उन्होंने इतनी जल्द बच्चे की प्लानिंग की है. आइए जानते हैं क्या कुछ है रणबीर कपूर ने.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनके मन में ये ख्याल आने लग गया था कि जब उनके बच्चे बड़े हो जाएंगे तो क्या वो उनके साथ खेलने लायक फिट रह पाएंगे? रणबीर के अनुसार, 40 की उम्र तक पहुंचने के ख्याल पर ही उन्होंने बच्चे के बारे में सोचने की शुरुआत कर दी थी.

ये भी पढ़ें: सान्या मल्होत्रा ने कॉलेज में नहीं किया एक भी क्लास अटेंड लेकिन हो गईं ग्रेजुएट, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Sanya Malhotra Did Not Attend A Single Class In College But She Graduated, You Will Be Stunned To Know)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रणबीर कपूर ने कहा कि, "जब लोग 40 की तरफ बढ़ते हैं तो मन में अक्सर ऐसे सवाल आने लगते हैं कि आप किस उम्र में बच्चे चाहते हो और कब नहीं. ये तब भी होता है जब एक मर्द 40 की उम्र के पड़ाव पर पहुंचता है. आप सोचते हैं कि यार मेरा बच्चा जब 20 साल का होगा तो मैं 60 साल का होऊंगा. क्या मैं उसके साथ खेल पाऊंगा? ट्रैकिंग कर पाऊंगा?"

ये भी पढ़ें: केदारनाथ यात्रा में सारा अली खान की बन गई थी जान पर बात, आनन फानन में लौटना पड़ा था घर (Sara Ali Khan Was In Big Trouble During Kedarnath Yatra, Had To Return Home In A Hurry)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वहीं फिल्म 'शमशेरा' के डायरेक्टर करण मल्होत्रा ने भी इस बात का खुलासा किया है कि रणबीर ने उन्हें करीब ढाई साल पहले ही बताया था कि वो जल्द से जल्द अपना बच्चा चाहते हैं. डायरेक्टर ने कहा कि, "एक पिता बनने के लिए रणबीर की एक्साइटमेंट अलग ही लेवल पर है. मुझे याद है कि मैंने उन्हें जब बताया कि हमारा बेबी हुआ है को उनका पहला रिएक्शन था कि मुबारक हो. मैं भी बनूंगा बहुत जल्द हां, मैं भी बनूंगा."

ये भी पढ़ें: पायल रोहतगी के साथ एक्स बॉयफ्रेंड ने की थी ऐसी हरकत, कि ऐक्ट्रेस हो गई थी सुसाइड करने के लिए मजबूर (Ex-Boyfriend Did Such An Act With Payal Rohatgi, That The Actress Was Forced To Commit Suicide)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि पिछले कई सालों से रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. खबरों की मानें तो फिल्म 'ब्रह्मास्त्र-पार्ट 1' की शूटिंग के दौरान ही दोनों की नजदिया बढ़ी थी. रणबीर पर आलिया का बचपन से ही क्रश था. दोनों ने इसी साल शादी की और अब वो बच्चे के पैरेंट्स बनने वाले हैं, जिससे उनकी खुशी सातवें आसमान पर है.

ये भी पढ़ें: श्रुति हासन का जब प्यार में टूटा था दिल, बन गई थीं नशेड़ी (When Shruti Haasan’s Heart Was Broken In Love, She Became A Drug Addict)

Share this article

आमिर खान ने रणबीर कपूर को दी थी ये खास सलाह, जिसे नहीं मानने का एक्टर को है अफसोस (Aamir Khan Gave This Special Advice To Ranbir Kapoor, Which The Actor Regrets Not Following)

रणबीर कपूर अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दे चुके हैं. एक्टिंग में सरताज बन चुके रणबीर कपूर ने कई लोगों से अपनी लाइफ में बातें सीखी हैं और जो भी उन्हें बताया गया है उस पर उन्होंने गौर भी किया है. लेकिन आमिर खान की एक खास सलाह को इग्नोर करना उन्हें आज काफी महंगा पड़ रहा है. क्या थी मिस्टर परफेक्शनिस्ट की रणबीर को राय, जिसे रणबीर ने कर दिया था अनदेखा. आइए जानते हैं इस आर्टिकल में.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

बैग उठाओ और भारत को देखो - सभी जानते हैं कि रणबीर फिल्मों की शूटिंग से फ्री होकर छुट्टियां मनाने चले जाते हैं, लेकिन फिर भी वो इससे संतुष्ट नहीं हैं. ये बात उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में कही है, जबकि इसके लिए उन्हें सुपरस्टार आमिर खान से सलाह मिली थी. रणबीर कपूर ने कहा कि आमिर ने कहा था कि अपना करियर खत्म होने से पहले वे भारत में घूमें. साथ ही कहा कि 'सुनो, तुम इस परिवार से आते हो तो तुम्हारी एक खास लाइफस्टाइल होगी. मैं तुम्हें जो सलाह दे रहा हूं उसे सीरियसली लो क्योंकि तुम्हें आगे ये मौका मिले या नहीं मिले. इसलिए बैग पैक करो और भारत में खूब घूमो. अलग-अलग कल्चर देखो, लोगों से मिलो और ऐसा करने के लिए ट्रेन या बस से जाना ताकि अपने देश को समझ सको. जाकर देखो, लोग कैसे रहते हैं और कैसी फिल्में देखना चाहते हैं.'

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

अगर मानता आमिर की बात, तो बनता क्रिएटिव - रणबीर ने कहा कि वे अपनी फिल्मों के जरिए इंडिया में घूम तो रहे हैं, लेकिन उन्हें अफसोस है कि वो इस तरह नहीं घूम रहे जैसे आमिर खान ने उन्हें बताया था. बकौल रणबीर मुझे लगता है है कि अगर मैं ऐसा करता तो मेरी क्रिएटिवटी बढ़ती.

ये भी पढ़ें: ‘शमशेरा’ को लेकर ऋषि कपूर ने रणबीर को दी थी वार्निंग, बोले थे तू बहुत पछताएगा (Rishi Kapoor Had Given Warning To Ranbir About ‘Shamshera’, Said You Will Regret A Lot)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

रणबीर बनने वाले हैं पिता - बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी शादी के करीब 3 महीने बाद ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिये तैयार हैं. आलिया ने इंस्टाग्राम के जरिये गुड न्यूज फैंस के साथ साझा की थी. आपको बता दें कि इस कपल ने इसी साल 14 अप्रैल को शादी की थी, जबकि 5 साल से दोनों रिलेशनशिप में थे.

ये भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस को किस करना चाहते हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा, बोले आलिया को किस करके ऊब गया हूं (Sidharth Malhotra Wants To Kiss This Actress, Says I Am Tired Of Kissing Alia)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

रणबीर कपूर ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं. 'रॉकस्टार', 'संजू' उनके करियर की सबसे सफल फिल्में रही हैं. रणबीर कपूर आखिरी बार फिल्म 'संजू' में नजर आए थे और कई साल बाद उनका कम बैक फिल्म 'शमशेरा' से हो रहा है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है.

ये भी पढ़ें: कॉफी विद करण में आने के लिए रणबीर ने रखी इतनी बड़ी शर्त, कि करण जोहर ने कर दिया इनकार (Ranbir Made Such A Big Condition To Come On Cofee With Karan, That Karan Johar Refused)

Share this article

किसी ने सड़क के बीच, तो किसी ने जंगल में कही अपनी दिल की बात, ऐसे कर चुके हैं आपके फेवरेट सितारे अपने पार्टनर को प्रपोज (Somebody Said In The Middle Of The Road, Then Someone Spoke His Heart In The Forest, This Is How Your Favorite Stars Propose To Their Partner)

बड़े पर्दे पर बॉलीवुड स्टार्स अपने प्यार का इजहार अपने पार्टनर से बेहद खास अंदाज में करते आए हैं. जिसमें कुछ ऐसे प्रपोजल सीन्स हैं जो हिंदी सिनेमा में आइकॉनिक भी रहे हैं और जिसे देखकर आम आदमी भी प्रेरणा लेता है. लेकिन ऐसा नहीं है कि बॉलीवुड के सितारे सिर्फ सिल्वर स्क्रीन के लिए रोमांटिक हों, बल्कि कई ऐसे स्टार्स हैं जो असल जिंदगी में अपने पार्टनर से प्यार का इजहार बेहद अलग और यादगार तरीके से कर चुके हैं. आइए जानते हैं कौन कौन हैं वो एक्टर.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

सैफ अली खान -करीना कपूर - सैफ अली खान और करीना कपूर बॉलीवुड के लवेबल कपल में से एक हैं. कई साल डेट करने के बाद आज अपने दो बेटों के साथ ये जोड़ी खुशहाल शादी में है, लेकिन ऐसा नहीं है कि करीना का दिल जीतने में सैफ को मशक्कत ना करनी पड़ी हो. उन्होंने करीना को जब पहली बार पेरिस के एक बार में शादी के लिए प्रपोज किया, तो करीना ने इस रिश्ते को भाव न देते हुए इनकार किया था. लेकिन सैफ ने हार नहीं मानी और उन्होंने दूसरी बार कहीं और अपने दिल की बात कही और इस बार भी उन्हें मुंह की खानी पड़ी. मगर जब तीसरी बार सैफ ने सबके सामने नोट्रे डैम चर्च में करीना को प्रपोज किया तो वो मना नहीं कर पाई थीं. करीना इस मूमेंट को काफी यादगार और खास मानती हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रणबीर कपूर - आलिया भट्ट - यूं तो रणबीर कपूर के दिल पर बॉलीवुड की कई खूबसूरत हसीनाओं ने राज किया है, जिसमें से कई के साथ शादी तक की खबरें सामने आई, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. क्योंकि रणबीर कपूर को अपनी मिसेज बनाने के लिए अपनी लॉन्ग टाइम गर्ल फ्रेंड आलिया भट्ट परफेक्ट लगीं. आलिया ने करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' पर बताया कि कैसे खास अंदाज में रणबीर कपूर ने उन्हें शादी के लिए मनाया था. रणबीर ने उन्हें 'केन्या' के 'मसाई मारा' के जंगलों में बड़े ही रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया था. आपको बता दें ये कपल शादी से पहले कई बार जंगल सफारी पर छुट्टियां मनाने जाता था.

ये भी पढ़ें: ‘शमशेरा’ को लेकर ऋषि कपूर ने रणबीर को दी थी वार्निंग, बोले थे तू बहुत पछताएगा (Rishi Kapoor Had Given Warning To Ranbir About ‘Shamshera’, Said You Will Regret A Lot)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

प्रियंका चोपड़ा - निक जोनस - ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा की लाइफ में यूं तो कई देसी मुंडे आए, लेकिन उनके दिल को जीतने में कामयाब रहे विदेशी हैंडसम हंक निक जोनस, जिनके साथ आज वो हैपली मैरिड हैं. जहां प्रियंका के दुनिया भर में फैन्स हैं, वहीं निक पर भी दुनिया भर की लड़कियां मरती हैं, लेकिन उनके दिल पर देसी गर्ल इस कदर छा गईं थीं कि वो चंद मुलाकातों में तय कर चुके थे कि वो प्रियंका को ही अपनी दुल्हनियां बनाएंगे. इसके लिए उन्होंने पीसी को प्रपोज करने के लिए काफी तैयारी की. आपको बता दें तीसरे डेट पर प्रियंका को निक ने 'ग्रीस' में एक वेकेशन पर बुलाया था और इसी वेकेशन के दौरान निक ने पीसी को प्रपोज किया था, जिसके लिए उन्होंने एक हफ्ते पहले ही रिंग खरीद ली थी. जिसे देसी गर्ल ने खुशी से स्वीकार किया था.

ये भी पढ़ें: दिल टूटने पर सबसे ज्यादा ये चीज खाती हैं अनन्या पांडे, जो एक दिन में भर देती है टूटे दिल के घाव (Ananya Pandey Eats This The Most When Hearts Breaks, Which Heals The Wounds Of A Broken Heart In A Day)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

सोनम कपूर - आनंद आहूजा - बॉलीवुड का क्यूटेस्ट कपल सोनम कपूर और उनके हसबैंड आनंद आहूजा को माना जाता है. बेशक आनंद बॉलीवुड से नहीं हैं लेकिन उन्होंने बेहद फिल्मी अंदाज में न्यूयॉर्क के सड़कों पर घुटनों के बल झुक कर सोनम को अपना लाइफ पार्टनर बनाने के लिए एक रिंग देकर प्रपोज किया था. उनके इस खास अंदाज पर सोनम इस कदर फिदा हुईं कि वो मना नहीं कर पाईं.

ये भी पढ़ें: हर छुट्टी में एक ही प्ले देखने जाती थीं सारा अली खान, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Sara Ali Khan Used To Go To See The Same Play Every Holiday, You Will Be Stunned To Know)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

शाहरुख खान - गौरी खान - किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान ने अपने फैंस को बड़े पर्दे पर खास अंदाज से रोमांस का पाठ पढ़ाया है. फिल्मों में अपनी गर्लफ्रेंड को अपने दिल की बात बताने के लिए उन्होंने कई तरह के पापड़ बेले हैं जो उनके चाहने वालों को काफी पसंद आए. पर ऐसा नहीं है कि रियल लाइफ में उन्होंने गौरी (उनकी पत्नी) को आसानी से पा लिया था. बताते हैं कि शाहरुख गौरी को प्रपोज करने के लिए दिल्ली से मुंबई आए थे और घुटनो के बल बैठकर उन्होंने जुहू बीच पर शादी के लिए पूछा था.

ये भी पढ़ें: सान्या मल्होत्रा को डांस शो ने कर दिया था रिजेक्ट, फिर आमिर खान ने बना दी जिंदगी (Sanya Malhotra Was Rejected By The Dance Show, Then Aamir Khan Made Life)

Share this article

शमशेरा में रणबीर कपूर को कैसे मिला डबल रोल, एक्टर ने सुनाया दिलचस्प किस्सा (How Ranbir Kapoor Got A Double Role In Shamshera, The Actor Narrated An Interesting Anecote)