अभिनेता शाहरुख खान

इन दिनों शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं. पहले फिल्म के गाने ‘बेशर्म रंग’ ने बवाल मचाकर पॉपुलैरिटी हासिल की और अब फिल्म का दूसरा गाना ‘झूमे जो पठान’ रिलीज हुआ है. इस गाने ने भी फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया है. ये फिल्म का टाइटल सॉन्ग है, जिसके रिलीज होते ही महज दो घंटे के अंदर दो मीलियन से भी ज्यादा व्यूज हो गए थे. इस गाने में भी शाहरुख खान ने अपने एब्स को जमकर फ्लॉन्ट किया है, जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि शाहरुख खान अपने एब्स को दिखाने में काफी शर्मा रहे थे. इस बात का खुलासा गाने के कोरियोग्राफर ने अपने एक पोस्ट के जरिये किया है.

शर्मा गए थे शाहरुख खान – फिल्म के टाइटल सॉन्ग झूमे जो पठान में किंग खान ने अपना सिग्नेचर पोज देते हुए एब्स फ्लॉन्ट किया है, जिसे देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. गाने के कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस ने इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान के साथ एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के जरिये उन्होंने बताया है कि शाहरुख खान को स्क्रीन पर इसे करने में कितनी शर्म आ रही थी.

ये भी पढ़ें: दीपिका के अलावा किसके लिए धड़कता है रणवीर सिंह का दिल, एक्टर ने दिया मजेदार जवाब (Apart From Deepika, For Whom Does Ranveer Singh’s Heart Beats, The Actor Gave A Funny Answer)

इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए बॉस्को ने लिखा है, “मेरे इंस्टा पेज पर ये फोटे सही मायने में सबसे बेस्ट फोटो है. मैं बहुत लकी हूं कि आपके साथ ये फोटो क्लिक करवा पाया. मुझे पता है कि आपको इसे क्लिक करवाते हुए कितनी शर्म आ रही थी. और सर आप गाने में भी अपने एब्स को शो करते हुए कितने शर्मा रहे थे. ये पल मेरे लिए जिंदगीभर किसी खजाने से कम नहीं है. आपका बहुत शुक्रिया जो आपने उन डांस मूव्स को इतने बेहतरीन तरीके से किया और इस फोटो में पोज दिया.”

ये भी पढ़ें: रोहित शेट्टी ने गोविंदा को लेकर कही बड़ी बात, जानकर आप भी करेंगे सपोर्ट (OMG!Rohit Shetty Said A Big Thing About Govinda, Knowing You Will Also Support)

बॉस्को ने दीपिका को बताया शाइनिंग स्टार – शाहरुख खान के अलावा कोरियोग्राफर बॉस्को ने दीपिका पादुकोण के लिए भी पोस्ट लिखा है. उन्होंने लिखा है कि, “आप जैसा कोई नहीं. आप सबसे ग्लैमरस हैं, सबसे शाइनिंग स्टार और सुपर हॉट.”

ये भी पढ़ें: जब विकी ने अपने घरवालों को बताया कि वो कटरीना से शादी करना चाहते हैं, ऐसा था उनका रिएक्शन (When Vicky Told His Family That He Wanted To Marry Katrina, This Was Their Reaction)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

फिल्म के टाइटल सॉन्ग से पहले ‘बेशर्म रंग’ गाने को रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने इतना पसंद किया कि यूट्यूब पर कई दिनों तक वो गाना ट्रेंडिंग लिस्ट में रहा. हालांकि ये अलग बात है कि गाने को लेकर काफी हंगामा मचा. लोगों ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को जमकर ट्रोल किया, लेकिन हकीकत ये भी है गाने को लोगों ने पसंद भी खूब किया. बता दें कि फिल्म ‘पठान’ 23 जनवरी 2023 को थियेटरों में रिलीज होनेवाली है. इस फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के अलावा जॉन अब्राहम भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं.

बॉलीवुड के बादशाह कहें या फिर किंग खान, शाहरुख खान पर जंचते हैं ये दोनों नाम. ये अलग बात है कि इन दिनों वो अपनी फिल्म ‘पठान’ के विवाद को लेकर उलझे हुए हैं. लोग बुरी तरह से उन्हें ट्रोल करने में लगे हैं. लेकिन इन सबके बावजूद उनकी फैन फॉलोइंग पर कोई अर नहीं पड़ता. सोशल मीडिया की बात करें तो उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर उनके 33.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. लेकिन आपको ये जानकर काफी हैरानी हो सकती हैं कि खुद शाहरुख खान इंस्टाग्राम पर सिर्फ 6 लोगों को ही फॉलो करते हैं. आइए जानते हैं शाहरुख खान की जिंदगी में अहम स्थान रखने वाले उन 6 लोगों के नाम.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

गौरी खान – शाहरुख खान की मल्टीटैलेंटेड वाइफ गौरी खान की पॉप्युलारिटी भी किसी बॉलीवुड एक्टर से कम नहीं है. शाहरुख खान इंस्टाग्राम पर जिन 6 लोगों को फॉलो करते हैं उनमें एक नाम गौरी खान का है. बता दें कि गौरी खान के इंस्टाग्राम पर 4.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वो अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

सुहाना खान – शाहरुख खान के लिए उनके बच्चे क्या मायने रखते हैं, ये तो वो बता ही चुके हैं. इंस्टाग्राम पर इसकी झलक भी दिखती है. गौरी खान के बाद शाहरुख अपनी लाडली बेटी सुहाना खान को ही फॉलो करते हैं. सुहाना की पॉप्युलारिटी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि, अभी सुहाना खान ने बॉलीवुड में डेब्यू किया भी नहीं है और इंस्टाग्राम पर उनके 3 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जिनमें से एक शाहरुख खान भी हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

आर्यन खान – पत्नी और बेटी के अलावा अपने बेटे आर्यन खान को भी शाहरुख खान इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. इंस्टाग्राम पर आर्यन के 2.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

ये भी पढ़ें: 57 की उम्र में शाहरुख खान के ट्रांसफॉर्मेशन ने किया हैरान, एक्टर ने बताया कैसे बनाए सिक्स पैक एब्स (Shahrukh Khan’s Transformation Surprised At The Age Of 57, The Actor Told How To Make Six Pack Abs)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

पूजा ददलानी – अपने फैमिली मेंबर्स के अलावा शाहरुख खान अपनी मैनेजर पूजा ददलानी को भी इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. पूजा उनके और उनके परिवार के काफी क्लोज फैमिली की तरह हैं.

ये भी पढ़ें: इस वजह से पल भर में टूट गया था जॉन और बिपाशा बसु के 9 साल का रिश्ता (Because Of This, John And Bipasha Basu’s Relationship Of 9 Years Was Broken In A Moment)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

आलिया छिब्बा – सुहाना खान की कजिन बहन हैं आलिया छब्बा. इन्हें भी शाहरुख खान इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. बता दें कि इंस्टाग्राम पर आलिया छब्बा के 166 हजार फॉलोर्स हैं. दरअसल आलिया गौरी खान के भाई की बेटी हैं.

ये भी पढ़ें: तो इस वजह से हुआ था सारा अली खान और कार्तिक आर्यन का ब्रेकअप (So This Was The Reason For The Breakup Of Sara Ali Khan And Karthik Aryan)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

काजल आनंद – काजल आनंद पेशे से वकील हैं. वो कई सेलेब्स के केस हेंडल करती हैं, जिनमें से शाहरुख खान के भी कई केस शामिल हैं. शायद इसी वजह से इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान काजल आनंद को भी फॉलो करते हैं.

बॉलीवुड बादशाह के नाम से फेमस शाहरुख खान कई साल बाद पर्दे पर फिल्म ‘पठान’ के साथ वापसी करने जा रहे हैं, जिसे लेकर उनके फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. आखिरी बार किंग खान फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे और अब फिल्म ‘पठान’ के साथ धमाका करने के लिए तैयार हैं. फिल्म का गाना ‘बेशर्म रंग’ रिलीज हो चुका है, जिसे लेकर हर ओर हंगामा मचा हुआ है. हालांकि लोग इस गाने को काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं, जिसकी वजह से चार्टबस्टर लिस्ट में ये गाना नंबर वन पर है और करोड़ों में इसके व्यूज आ चुके हैं. फिल्म के प्रमोशन में शाहरुख खान पूरी तरह से व्यस्त हो चुके हैं. प्रमोशन के लिए वो इंटरव्यूज दे रहे हैं. ऐसे में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में भी बात की है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

फिल्म ‘पठान’ के गाने ‘बेशर्म रंग’ में शाहरुख के सिक्स पैक एब्स देखकर लोगों को काफी ज्यादा हैरानी हो रही है कि 57 साल की उम्र में ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन एक्टर ने आखिर कैसे किया. ऐसे में कुछ लोगों ने तो ये तक कह दिया कि ये उनका असली बॉडी नहीं, बल्कि कंप्यूटराइज्ड है. हालांकि ट्रोल करने वाले तो कुछ भी कहे, लेकिन सच तो यही है कि शाहरुख का ये ट्रांसफॉर्मेशन यंग जनरेशन को भी इंस्पायर करने का काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें: इस वजह से पल भर में टूट गया था जॉन और बिपाशा बसु के 9 साल का रिश्ता (Because Of This, John And Bipasha Basu’s Relationship Of 9 Years Was Broken In A Moment)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बता दें कि पूरे 4 साल के बाद शाहरुख फिल्म में वापसी करने जा रहे हैं. ऐसे में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, “पहले मैं सिर्फ 1 साल का ही ब्रेक ले रहा था. मैंने सोचा कि एक साल रुकता हूं. थोड़ा फिजिकली फिट होता हूं. हमारी फिल्म ‘जीरो’ थी जिसमें बहुत मेहनत थी. वो चली भी नहीं. किसी को पसंद नहीं आई. मुझे थोड़ा दुख भी हुआ लेकिन फिर मुझे ऐसा लगा कि अब मैं वो करता हूं जो लोगों को ज्यादा पसंद हो. मैंने दिल की बहुत कर ली. तो मैंने वो करने की कोशिश की जिसमें लोग मुझे पसंद करते हैं. लेकिन मेरे लिए ये अलग है.”

ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण ही नहीं, बॉलीवुड की ये एक्ट्रेसेस भी पहन चुकी हैं ‘भगवा’ बिकिनी (Not Only Deepika Padukone, These Bollywood Actresses Have Also Worn ‘Saffron’ Bikini)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

खुद को ऐसे किया फिट – 57 साल की उम्र में जिस तरह से शाहरुख खान ने खुद को फिट किया है वो हर किसी के लिए हैरान करने वाला है. ऐसे में अपने ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा कि, “मैंने अपने बच्चों के साथ काफी वक्त बिताया. फिजिकली मैं बहुत फिट हो गया. मैं वर्कआउट करता था क्योंकि करने के लिए बाकी कुछ था नहीं. घर में सब थे तो मैं जिम में जाकर काम करता था. किचन में काम करता था. कपड़े धो देता था. घर का काम काज करके मैं फिट हो गया. ये काफी मजेदार था.”

ये भी पढ़ें: ‘पठान’ का ‘बेशर्म रंग’ ही नहीं, बॉलीवुड के इन गानों पर भी लग चुका है चोरी का आरोप (Not Only ‘Besharm Rang’ Of ‘Pathan’, These Bollywood Songs Have Also Been Accused Of Plagiarism)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि पिछले करीब 32 साल से शाहरुख खान फिल्मों में काम कर रहे हैं. ऐसे में उनके लिए ब्रेक लेना काफी मुश्किल भरा था. एक्टर ने कहा कि हमेशा से ही काम को लेकर उन्हें भूख रही है. अब वो फ्रेश वापसी करने जा रहे है. अब जल्द ही शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ रिलीज होने वाली है, जिसे लेकर देशभर में कोहराम मचा हुआ है. कोई इसे बैन करने की मांग कर रहा है, तो कोई बायकॉट करने की बात कह रहा है. ऐसे में अब ये देखने वाली बात है कि रिलीज के बाद फिल्म का अंजाम क्या होता है.

हर इंसान की कुछ न कुछ ऐसी आदतें होती हैं, जो काफी अजीबोगरीब होती हैं. फिर चाहे वो बॉलीवुड सितारे ही क्यों न हों. ये भी अपनी पर्सनल लाइफ में कुछ अजीब आदतों के शिकार हैं. आज हम आपको उन्हीं अजीबोगरीब आदतों वाले कुछ सिलेब्रिटीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में जानकर आप सोचने लगेंगे कि, भला ये कैसी आदत है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

सलमान खान – भाइजान के नाम से मशहूर सुपरस्टार सलमान खान के अजीबोगरीब आदत की बात करें तो उन्हें खुशबू जमा करने का काफी शौक है. वो भी कोई परफ्यूम नहीं, बल्कि अलग अलग तरह के खुशबूदार साबुनों का कलेक्शन करना इन्हें बहुत पसंद है. यही वजह है कि इनके पास आपको एक से बढ़कर एक साबुन मिल जाएंगे. इसके अलावा उन्हें टिश्यू पेपर या फिर नैपकिन का इस्तेमाल करना भी पसंद नहीं हैं, बल्कि उसके बदले उन्हें मलमल के कपड़ों का इस्तेमाल अपने चेहरे और हाथ को साफ करने के लिए करना पसंद है. वैसे ये अजीबोगरीब आदत तो है, लेकिन बुरी नहीं हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

शाहरुख खान – बॉलीवुड के किंग खान को ये बिल्कुल पसंद नहीं कि खाते टाइम कोई उनकी तस्वीर ले ले. जी हां खाते समय फोटो क्लिक करवाना उन्हें बिल्कुल भी रास नहीं आता. और हां आपको जानकर अजीब लगेगा, लेकिन कहा तो यही जाता है कि शाहरुख खान को आइस्क्रीम खाना बिल्कुल भी पसंद नहीं है. हां जहां तक उनके पसंद की बात है तो उन्हें गेम खेलना बहुत पसंद है. अपने मन्नत में उन्होंने पूरा फ्लोर ही गेम्स और गैजेट से भर रखा है, जहां वो खेलने के लिए अपने दोस्तों को भी इनवाइट करते हैं.

ये भी पढ़ें: विक्की कौशल ने बीवी कटरीना के बांधे तारीफों के पुल, बोले- वो चलती-फिरती डॉक्टर हैं (Vicky Kaushal Praised Wife Katrina, Said- She Is A Walking Doctor)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

आमिर खान – कहते हैं कि मिस्टर परफेक्सनिस्ट आमिर खान को प्रैंक करने में काफी मजा आता है. इसका एक किस्सा एक बार किसी इंटरव्यू के दौरान माधुरी दीक्षित ने सुनाया था. उन्होंने बताया कि फिल्म ‘दिल से’ के सेट पर उनका हाथ देखने के बहाने आमिर खान ने उनके हाथ पर थूक दिया था, जिससे वो बहुत गुस्सा हो गई थीं और हॉकी स्टिक लेकर उनके पीछे दौड़ पड़ी थीं. यही नहीं, आपको शायद यकीन न हो, लेकिन कहा जाता है कि इस सुपरस्टार को नहाना बिल्कुल पसंद नहीं है. हालांकि नहाना तो पड़ता ही है.

ये भी पढ़ें: काफी पढ़े लिखे हैं वरुण धवन, क्वालिफिकेशन जानकर दंग रह जाएंगे आप (Varun Dhawan Is Very Educated, You Will Be Stunned To Know His Qualification)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अमिताभ बच्चन – बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन जब कभी किसी दूसरे देश की सैर करते हैं तो वो अपने हाथ में एक नहीं, ब्लिक दो घड़ी पहनते हैं. एक उस देश का जहां वो जा रहे हैं और दूसरा अपने देश का, ताकि दोनों जगहों के समय को लेकर उन्हें किसी तरह का कोई कनफ्यूजन न रह जाए. भई ये तो कमाल की आदत है. क्या कहते हैं आप?

ये भी पढ़ें: सुनील शेट्टी ने बताया कि आखिर जिम में क्यों जा रही है लोगों की जान, इन बातों का रखें खास ध्यान (Sunil Shetty Told Why People’s Lives Are Going In The Gym, Take Special Care Of These Things)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

विद्या बालन – विद्या बालन के बारे में कहा जाता है कि उन्हें मोबाइल फोन चेक नहीं करने की काफी बुरी आदत है, जिसकी वजह से कई बार वो कई बड़े इवेंट्स भी मिस कर जाती हैं. ऐसे में कुछ लोगों का कहना है कि उन्हें कहीं पर इनवाइट करना हो या फिर उनका हालचाल लेना हो, तो उन्हें फोन पर मैसेज न करके चिट्ठियां भेजनी चाहिए. वैसे ये तो काफी अजीब आदत है. क्यो है न?

दुनियाभर की लड़कियों के दिल पर राज करने वाले शाहरुख खान का दिल हमेशा के ही गौरी खान के लिए धड़कता रहा है. उनके रोमांस के एक से बढ़कर एक किस्से शाहरुख खान ने सुनाए हैं. ऐसे में एक बार उन्होंने ये भी बताया था कि जब गौरी खान दिल्ली से मुंबई आ गई थीं और शाहरुख खान को इस बात की जानकारी नहीं थी, तब शाहरुख खान ने मुंबई आकर कैसे गौरी को ढूंढा था. शाहरुख और गौरी के मिलन का ये किस्सा काफी दिलचस्प है. आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

हिंदी फिल्म जगत में शाहरुख खान को करीब 30 साल पूरे हो चुके हैं. स्क्रीन पर पहली बार वो 25 जून 1992 को नजर आए थे. दिल्ली के एक साधारण से लड़के से बॉलीवुड के बादशाह बनने तक का उनका सफर कम मुश्किलों भरा नहीं रहा है. शाहरुख खान जब कम उम्र के ही थे तो उनके माता-पिता का देहांत हो गया था. और जब किंग खान को गौरी से प्यार हुआ तो उन्हें पाने के लिए भी उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

शाहरुख खान ने ‘माय नेक्स्ट गेस्ट नीड्स नो इंट्रोडक्शन विद डेविड लेटरमैन’ शो में अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए थे, जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान हो गया था. उसी शो के होस्ट डेविड लेटरमैन ने जब किंग खान से उनके और गौरी के रिश्ते के बारे में पूछा तो शाहरुख खान ने बताया था कि उन्होंने गौरी को पाने के लिए काफी जतन किए हैं.

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत ही नहीं बॉलीवुड के इन 4 स्टार्स को भी सरकार की तरफ से मिल चुकी है सिक्योरिटी (Not Only Kangana Ranaut, These 4 Stars Of Bollywood Have Also Got Security From The Government)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

शो में शाहरुख खान ने बताया कि वो दिल्ली से ही गौरी को जानते थे. लेकिन एक ऐसा समय आया जब गौरी दिल्ली छोड़कर मुंबई चली गईं और इस बारे में शाहरुख खान को कोई जानकारी नहीं थी कि गौरी मुंबई में कहां पर रहती हैं.

ये भी पढ़ें: इसी साल शादी के बंधन में बंधेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी, लीक हुई तारीख (Sidharth Malhotra And Kiara Advani Will Tie The Knot This Year, Date Leaked)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इसके बाद शाहरुख खान ने अपने कुछ दोस्तों को साथ लिया और मुंबई चले गए. उस वक्त उन्हें ये नहीं पता था कि वो गौरी को मुंबई में कहां ढूंढेंगे. हां लेकिन उन्हें एक बात पता थी कि गौरी को समंदर काफी पसंद है तो उन्होंने मुंबई में एक टैक्सी की और ड्रइवर से कहा कि वो मुंबई के सारे बीचों पर उन्हें लेकर जाए. उस वक्त शाहरुख खान के पास मात्र 400 रुपए थे. ऐसे में जहां तक टैक्सी का बिल 400 रुपए हुआ वहां तक उस टैक्सी वाले ने शाहरुख खान को घुमाया और अंत में एक समंदर के किनारे उतार दिया. कई जगहों पर घूमने के बाद जब शाहरुख वापस जाने वाले थे, कि तभी बीच पर किसी लड़की की आवाज सुनाई दी और जब उन्होंने उस आवाज को फॉलो किया तो वो लड़की कोई और नहीं, बल्कि गौरी ही थी. तो इस तरह मुंबई में शाहरुख खान ने गौरी को ढूंढ निकाला था.

ये भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन के पीछे पड़ी फैंस की भीड़ और लगाए एक्टर के नाम के नारे, एक्टर की इस अदा ने जीत लिया सबका दिल (The Crowd Of Fans Followed Karthik Aryan And Raised Slogans In The Name Of The Actor, This Act Of The Actor Won Everyone’s Heart)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इस तरह से मुंबई में शाहरुख खान को देख कर गौरी काफी हैरान हो गई थीं. गौरतलब है कि शाहरुख खान और गौरी खान की शादी को 30 साल हो चुके हैं और दोनों के 3 बच्चे भी हैं. वहीं अगर शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म ‘पठान’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: फिल्म ‘विवाह’ के वेडिंग सीन में पगड़ी नहीं पहनना चाहते थे शाहिद कपूर, 16 साल बाद डायरेक्टर ने किया खुलासा (Shahid Kapoor Did Not Want To Wear A Turban In The Wedding Scene Of The Film ‘Vivah’, The Director Revealed After 16 Years)

टीवी के सबसे विवादित और पॉपुलर शो ‘बिग बॉस’ में सलमान खान का जलवा हर किसी को पसंद आता है. ऑडियंस उनके बदले किसी दूसरे स्टार्स को देखने के बारे में सोचते तक नहीं. सलमान खान का दबंग स्टाइल हर किसी को क्रेजी करता है. ऐसे में हर सीजन के साथ भाईजान की फीस भी बढ़ती जा रही है. बिग बॉस के सीजन 4 से लगातार सलमान खान अब तक शो को होस्ट करते आ रहे हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि बिग बॉस को होस्ट करने के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे सलमान खान, बल्कि मेकर्स ने तो कई और सितारों को इसका ऑफर दिया था. आइए जानते हैं उन स्टार्स के बारे में जिसे सलमान खान से पहले इसे होस्ट करने का ऑफर मिला था.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

शाहरुख खान – बिग बॉस के मेकर्स ने सबसे पहले शो को होस्ट करने के लिए शाहरुख खान को अप्रोच किया था, लेकिन काम की व्यस्तता के चलते शाहरुख खान ने इस ऑफर को ठुकरा दिया था.

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान ने यूं मनाया था वर्ल्ड कप जीत का जश्न, वीडियो हो रहा है वायरल (Shahrukh Khan Celebrated The World Cup Victory Like This, The Video Is Going Viral)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अक्षय कुमार – शहरुख खान ने जब मेकर्स के ऑफर को रिजेक्ट कर दिया, तो उन्होंने बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी कि अक्षय कुमार को होस्ट बनने का ऑफर दिया. लेकिन अक्षय कुमार ने भी बिग बॉस को होस्ट करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

सलमान खान – अक्षय कुमार से रिजेक्शन मिलने के बाद बिग बॉस के मेकर्स ने सलमान खान को शो को होस्ट करने का ऑफर दिया और सलमान खान ने बिनी किसी देरी के इस ऑफर को एक्सेप्ट कर लिया और तब से वो इसके परमानेंट होस्ट बनकर रह गए.

ये भी पढ़ें: ट्विटर यूजर ने अभिषेक बच्चन को कहा ‘बेरोजगार’, तो एक्टर ने दिया ऐसा जवाब कि मांगनी पड़ी माफी (Twitter User Called Abhishek Bachchan ‘Unemployed’, Then The Actor Gave Such An Answer That He Had To Apologize)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अरशद वारसी – सलमान खान बिग बॉस के सीजन 4 से शो को होस्ट कर रहे हैं. लेकिन उससे पहले मेकर्स ने कई होस्ट बदले थे. बिग बॉस के पहले सीजन को एक्टर अरशद वारसी ने होस्ट किया था.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

शिल्पा शेट्टी – जब बिग बॉस का दूसरा सीजन आया तो शिल्पा शेट्टी ने अरशद वारसी को रिप्लेस कर दिया. बिग बॉस के सीजन 2 को शिल्पा शेट्टी ने होस्ट करके हर किसी को हैरान कर दिया था.

ये भी पढ़ें: आयुष्मान खुराना का असली नाम आयुष्मान नहीं, बल्कि कुछ और है (Ayushmann Khurana’s Real Name Is Not Ayushmann, But Something Else)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अमिताभ बच्चन – शिल्पा शेट्टी के बाद अमिताभ बच्चन को बिग बॉस को होस्ट करने का मौका मिला और बिग बी ने बिग बॉस के सीजन 3 को होस्ट किया. लेकिन जब सीजन 4 की बारी आई तो बिग बी को रिप्लेस कर सलमान खान शो के होस्ट बन गए और वो लगातार अब तक शो के होस्ट बने हुए हैं.

पिछले लंबे समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री को लोगों की आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है. तो वहीं किंग खान के नाम से प्रसिद्ध शाहरुख खान भी पिछले लंबे टाइम से फिल्मों से गायब से हैं. आखिरी बार साल 2018 में वो फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे, जो उनके करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक रही है. हालांकि काफी पहले से ही शाहरुख खान फिल्मों में नए नए एक्सपेरिमेंट करते रहे हैं और इसलिए करीब 10 साल पहले ही उन्होंने ‘रा.वन’ जैसी फिल्म बनाई भी थी. भले ही उनकी ये फिल्म कमाई के मामले में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन उस फिल्म में इस्तेमाल किए गए वीएफएक्स और स्पेशल इफेक्ट्स बॉलीवुड के लिए उस समय के हिसाब से काफी अलग थे. उन वीएफएक्स और स्पेशल इफेक्ट्स को आज के समय में इस्तेमाल किया जा रहा है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

शाहरुख खान ने की थी हिंदी फिल्मों के बुरे दौर की बात – ‘रा.वन’ के बाद शाहरुख खान ने अपनी फिल्म ‘फैन’ और ‘जीरो’ में भी वीएफएक्स का इस्तेमाल किया था. आज के समय में जिस तरह से लोग बॉलीवुड फिल्मों से अपना मन उचटने की बात कर रहे हैं, इस बात की भविष्यवाणी किंग खान ने आज से करीब 10 साल पहले ही कर दी थी. ये बात साल 2011 की है जब प्रीति जिंटा के साथ एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान ने पहले ही इस बात का अंदाजा लगा लिया था कि बॉलीवुड का बुरा दौर आएगा और हिंदी फिल्मों से लोगों का इंटरेस्ट कम हो जाएगा.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

उस इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान ने कहा था कि, “इंडस्ट्री ने मुझे बहुत कुछ दिया है. मुझे लगता है कि जब मेरा करियर खत्म हो तब मैं विलन बनने, हिरोइन से रोमांस करने और डांस करने के अलावा भी कुछ छाप छोड़कर जाऊं. मैंने ये सब अपने लिए किया था लेकिन मैं चाहता हूं कि लोग पीछे देखें और मुझे याद करते हुए हिंदी फिल्मों में वीएफएक्स के लिए मुझे याद करें. मैं इंडस्ट्री में कुछ ऐसा छोड़कर जाना चाहता हूं जो फिल्मों से आगे हो और हमारी फिल्मों को पूरी दुनिया के सामने ले जाए. मैं तकनीक को कंट्रोल कर सकता हूं और इसलिए मैंने ‘रा.वन’ बनाई थी.”

ये भी पढ़ें: सिद्धार्थ मल्होत्रा को इस चीज से लगता है सबसे ज्यादा डर (Sidharth Malhotra Is Most Afraid Of This Thing)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

शाहरुख ने फिल्ममेकर्स पर मारा था ताना – इसके अलावा उस इंटरव्यू के दौरान किंग खान ने इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्ममेकर्स पर भी कॉमेंट किया था. उन्होंने बात करते हुए आगे कहा था कि, “मैं बॉलीवुड में कुछ सबसे बड़े फिल्ममेकर्स का दोस्त हूं लेकिन वे सब बेहद मूर्ख हैं. वे केवल रोमांटिक फिल्में बनाना चाहते हैं लेकिन मैं इससे आगे जाकर दुनिया पर राज करना चाहता हूं. चलिए ऐसी फिल्में बनाएं जिन्हें लंदन या अमेरिका में भारतीय लोग दुनिया के सामने गर्व से बताएं कि ये फिल्में भारत में बनी है और उतनी ही अच्छी है जितनी स्पाइडर मैन.”

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

‘लोग देखना बंद कर देंगे हमारी फिल्में’- शाहरुख खान ने बात करते हुए आगे कहा कि अगर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री आगे नहीं बढे़गी तो लोगों की दिलचस्पी इससे हट जाएगी. उन्होंने कहा था, “हमें लार्जर दैन लाइफ सिनेमा की तरफ बढ़ना चाहिए क्योंकि अगर हमने ऐसा नहीं किया तो आने वाली यंग जेनरेशन हमारी फिल्में देखना बंद कर देगी. वे इंटरनेशनल फिल्में देखने लगेंगे. मुझे लगता है कि उन्हें हमारे सुपरहिरोज मिलें. हमारी पौराणिक कहानियों में बताने के लिए बहुत अच्छी कहानियां हैं.”

ये भी पढ़ें: सलमान खान से लेकर आलिया भट्ट तक, समाज की इस तरह से मदद करते हैं बॉलीवुड के ये 8 सेलेब्स (From Salman Khan To Alia Bhatt, These 8 Bollywood Celebs Help The Society In This Way)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

सच साबित हुई शाहरुख खान की भविष्यवाणी – शाहरुख खान ने ये सारी बातें उन दिनों में की थी जब इंटरनेट पर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नहीं थे. लोग सिर्फ थियेटरों के जरिये ही इंटरनेशनल फिल्में देख पा रहे थे. उस दौर में शाहरुख ने उस तरह के फिल्मों की बात की थी जैसी फिल्में आज के समय में लोग देखना पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: इस सुपरस्टार को ओटीट पर नहीं देखना चाहते वरुण धवन, नाम जानकर दंग रह जाएंगे आप (Varun Dhawan Does Not Want To See This Superstar On OTT, You Will Be Stunned To Know The Name)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वहीं अगर शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो आने वाले समय में वो फिल्म ‘पठान’ में जल्द ही नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण नजर आएंगी. इसके अलावा वो राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘डंकी’ भी कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नु नजर आने वाली हैं. तो वहीं साउथ के मशहूर डायरेक्टर एटली के साथ वो फिल्म ‘जवान’ भी कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ नयनतारा नजर आएंगी.

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने बेवाक बयान के लिए काफी जानी जाती हैं, जिसकी वजह से कई बार उन्हें ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ जाता है. लेकिन फिर भी अपने दिल की बात को लोगों के सामने रखने से वो कतराती नहीं हैं. फिलहाल स्वरा अपनी आने वाली फिल्म ‘जहां चार यार’ की रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इस फिल्म में उनके साथ मेहर विज, पूजा चोपड़ा और शिखा तलसानिया भी नजर आने वाली हैं. इन दिनों वो इस फिल्म के प्रमोशन में पूरी तरह से व्यस्त हैं और इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि शाहरुख खान की वजह से उनकी असली लव स्टोरी नहीं बन पा रही है. इसके पीछे का कारण जानकर आप दंग रह जाएंगे.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

किंग खान ने खराब की स्वरा ली लव स्टोरी – एक इंटरव्यू में बात करते हुए स्वरा भास्कर ने बताया कि उनकी लव लाइफ को बर्बाद करने के लिए शाहरुख खान और आदित्य चोपड़ा जिम्मेदार हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने काफी कम उम्र में फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ देखी थी और तब से वो अपने राज की तलाश कर रही हैं. लेकिन स्वरा ने काफी देरी से अपनी लाइफ में इस बात को महसूस किया कि उनका राज इस दुनिया में मौजूद नहीं है.

ये भी पढ़ें: राधिका आप्टे को इस वजह से करना पड़ा था फोन सेक्स, वजह सुनकर लगेगा झटका (Radhika Apte Had To Do Phone Sex Because Of This, Will Be Shoked To Hear The Reason)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रिश्तों में बहुत बुरी हैं स्वरा – इंटरव्यू में बात करते हुए स्वरा ने बताया कि वो रिश्तों में अच्छी नहीं हैं. लेकिन पुरुषों के साथ काफी अच्छी हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पास अब उनसे निपटने की ताकत नहीं बची है. स्वरा को साल 2018 में सोनम कपूर, करीना कपूर और शिखा तलसानिया के साथ फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में देखा गया था, जिनके साथ उन्होंने ‘जहां चार यार’ में फिर से काम किया. ये फिल्म भी चार महिलाओं की दोस्ती और बॉन्डिंग पर बेस्ड है.

ये भी पढ़ें: ब्रह्मास्त्र के लिए आलिया भट्ट को मिली इतनी फीस, जानें रणबीर और अमिताभ बच्चन को मिले कितने (Alia Bhatt Got So Much Fee For Brahmastra, Know How Much Ranbir And Amitabh Bachchan Got)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

सामंथा ने भी करण जौहर पर लगाया था आरोप – काफी दिलचस्प बात है कि कुछ समय पहले सामंथा रूथ प्रभु ने भी बॉलीवुड के जाने माने फिल्म मेकर करण जौहर पर कुछ ऐसा ही आरोप लगाया था. सामंथा का कहना था कि वो करण जौहर की प्यार से भरी फिल्मों को दोष देती हैं, जो उनकी शादी को बर्बाद करने के लिए उम्मीदें जगाती हैं. गौरतलब है कि साल 2021 में सामंथा का नागा चैतन्य से तलाक हो गया था.

ये भी पढ़ें: जब ऐश्वर्या राय ने कहा- ऑफर आलिया की गोद में पहुंच जाते हैं, करण जौहर को लेकर मारा ताना (When Aishwarya Rai Said- Offers Reach Alia’s Lap, Taunted Karan Johar)

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान एक ऐसी शख्सियत हैं, जिनका नाम न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर में मशहूर है. एक्टर के करोड़ों फैन हैं जो उन्हें अपनी प्रेरणा मानते हैं. उनकी ब्रांड वैल्यू काफी ज्यादा है. शायद ये ही वजह है कि आज उनके नाम को हर कोई भुनाना चाहता है. ऐसा ही एक बार फिर कुछ होने जा रहा है जो शाहरुख खान के फैंस को उत्साहित कर देगा.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन – दरअसल सुपरस्टार शाहरुख खान के नाम पर दी जाने वाली स्कॉलरशिप का एक बार फिर एलान हुआ है. जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आपको बता दें यह स्कॉलरशिप इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न और ला ट्रोब यूनिवर्सिटी के साझेदारी से दी जाती है. हालांकि 2019 में लॉन्च हुई इस Scholarship के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद हो गई थी. पर एक बार फिर से इसे शुरू किया गया है. यह स्कॉलरशिप ऑस्ट्रेलिया में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों को दी जाती है. स्कॉलरशिप 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 अगस्त 2022 से शुरू हो गई है. इसमें अप्लाई करने के लिए 23 सितंबर 2022 तक का समय दिया गया है. इसमें अप्लाई करने के लिए La Trobe University की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा.

ये भी पढ़ें: तो इसलिए विक्की कौशल ने रिजेक्ट कर दी थी फिल्म 83, वजह है काफी दिलचस्प (So That’s Why Vicky Kaushal Rejected The Film 83, The Reason Is Quite Interesting)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बड़े दिल वाले हैं किंग ऑफ रोमांस – इस स्कॉलरशिप से संबंधित जानकारी फेस्टिवल के डायरेक्टर मीतू भौमिक लांगे ने देते हुए बताया है कि “हम सभी जानते हैं कि शाहरुख का दिल बहुत बड़ा है और उन्होंने इसे एक बार फिर साबित कर दिया है. स्कॉलरशिप भारत की एक महिला शोधकर्ता के लिए जीवन बदलने वाला अवसर है. भारत प्रतिभा से भरा है और बस उस चिंगारी को प्रज्वलित करने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: अमेरिका में फैन ने घर के बाहर लगाई बिग बी की प्रतिमा, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे आप (In America, The Fan Put The Statue Of Big B Outside The House, You Will Be Surprised To Know The Price)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इन फिल्मों से होगी वापसी – बड़े पर्दे पर रोमांस तो सभी एक्टर्स ने किया है, लेकिन जो चार्म बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान में है वो किसी और में नहीं. सिर्फ रोमांस ही नहीं बल्कि डॉन बनकर भी शाहरुख दर्शकों को इंप्रेस कर चुके हैं. बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ लोगों के दिलों पर राज करने वाले शाहरुख कभी फिल्मों से ब्रेक भी लेंगे ये तो शायद ही किसी ने सोचा होगा, लेकिन बैक टू बैक फ्लॉप का मुंह देखने के बाद शाहरुख खान ने कई साल का ब्रेक ले लिए था. लेकिन अब वो जल्द ही कम बैक करने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के ये स्टार्स एक्टिंग के साथ-साथ खेल में भी हैं महारथी (These Bollywood stars Are Great In Acting As Well As In Sports)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

शाहरुख के वर्क फ्रंट पर की बात करें तो वो सिद्धार्थ आनंद की ‘पठान’ में दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे. फिल्म में जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में होंगे. इसके अलावा वो एटली के कमर्शियल एंटरटेनर का भी हिस्सा हैं, जहां वो डबल रोल में नजर आएंगे. SRK राजकुमार हिरानी के इमिग्रेशन ड्रामा का भी हिस्सा हैं.

ये भी पढ़ें: पुष्पा 2 के लिए अल्लू अर्जुन की फीस जानकर उड़ जाएंगे आपके होश, हीरोइन को मिल रहे बस इतने (Knowing The Fees Of Allu Arjun For Pushpa 2, Your Senses Will Be Blown Away, The Heroine Is Getting Just This Much)

अगर बॉलीवुड के आइडल कपल्स की बात की जाए, तो उसमें शाहरुख खान और गौरी खान का नाम हमेशा ऊपर रहता है. दोनों ने अक्सर कई कपल गोल्स दिए हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा आया था जब ये जोड़ी टूटने की कगार पर आ गई थी. गौरी शाहरुख को छोड़ कर चली गई थीं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

शाहरुख की इस बात से अलग हुई थी गौरी – शाहरुख खान और गौरी खान ने हमेशा साबित किया है कि ये दोनों एक-दूसरे के लिए ही बने हैं. पर कहते हैं ना वक्त जब बदलता है तो प्यार में भी दरार आ ही जाती है. गौरी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके रिलेशन के शुरुआती दौर में ही ऐसा कुछ हुआ था जिसके चलते इन्हें अलग होना पड़ा था. गौरी ने बताया कि जब वो और शाहरुख़ रिलेशनशिप में थे लेकिन काफी यंग होने की वजह से वो शादी के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं थे. ऐसे में उन्होंने शाहरुख़ खान के साथ वाली अपनी इस रिलेशनशिप से कुछ समय के लिए ब्रेक लिया था.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इसका कारण बताते हुए गौरी ने कहा कि शाहरुख़ उन्हें लेकर काफी पजेसिव थे और ये बात उन्हें कई बार परेशान कर देती थी. उन्हें अपना स्पेस चाहिए था. इसलिए वो शाहरुख से दूर होती चली गईं, लेकिन कहते हैं न कि जब मिलना होता है तो कौन रोक सकता है. इसलिए वक्त बदला और दोनों फिर एक हो गए.

ये भी पढ़ें: फीस हाइक को लेकर कार्तिक आर्यन ने कही इतनी बड़ी बात, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Karthik Aryan Said Such A Big Thing About The Fee Hike, You Will Be Stunned To Know)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

शादी के लिए शाहरुख को करनी पड़ी थी मशक्कत – शाहरुख खान और गौरी को एक होने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. अलग-अलग धर्म होने के कारण दोनों के माता-पिता शादी के लिए तैयार नहीं थे. शाहरुख ने गौरी के परिवार वालों को मनाने के लिए खूब पापड़ बेले थे. गौरी के माता-पिता समझ चुके थे कि गौरी और शाहरुख अब किसी भी तरह उनकी बात नहीं मानेंगे, इसलिए आखिरकार उन्होंने उनकी शादी के लिए हां कह दिया था. दोनों की दो बार शादी हुई और दोनों के बीच काफी प्यार है.

ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर की फेवरेट हैं बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस, आलिया भट्ट को लग सकती है मिर्ची (This Bollywood Actress Is Ranbir Kapoor’s Favorite, Alia Bhatt May Feel Jealous)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

शाहरुख से कम नहीं हैं गौरी – आपको बता दें गौरी की अपनी खुद की पहचान है. वो किंग खान की वाइफ होने के साथ-साथ एक फिल्म प्रोड्यूसर, इंटीरियर डिजाइनर, कॉस्टयूम डिजाइनर और सोशल वर्कर भी हैं. गौरी फिल्म प्रोडक्शन व डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी ‘रेड चिलीज एंटरटेंमेंट’ की को-फाउंडर हैं. उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘मैं हूं ना’ 2004 में प्रोड्यूस की थी. बतौर इंटीरियर डिजाइनर गौरी ने अपना करियर 2012 में शुरू किया था.

ये भी पढ़ें: करण जौहर आर्यन खान को बता चुके हैं गॉड सन, उनके करियर को लेकर किया था ये ऐलान (Karan Johar Told Aryan Khan God Son, Had Said This About His Career)

×