- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
अभिनेत्री आलिया भट्ट
Home » अभिनेत्री आलिया भट्ट

साल 2022 की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल रही है ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’. फिल्म में आलिया भट्ट की जबरदस्त एक्टिंग ने हर किसी को अपना दीवाना बना लिया था. संजय लीला भंसाली की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाकर दर्शकों का दिल जीता था. न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी फिल्म को बहुत ज्यादा प्यार मिला. ऐसे में अब मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स टेलीविजन सीरीज लोकी में सिल्वी का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस सोफिया डि मार्टिनो ने आलिया भट्ट की जमकर तारीफ की है.
सोफिया डि मार्टिनो ने जब आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ देखी तो वो आलिया की एक्टिंग से इतनी प्रभावित हो गई कि उनकी तारीफ किए बिना खुद को रोक न सकी. न सिर्फ आलिया की एक्टिंग से नहीं, बल्कि वो पूरी तरह से आलिया से इम्प्रेस हो गई हैं. सोशल मीडिया पर इस बात का जिक्र हॉलीवुड एक्ट्रेस ने किया है. सोफिया ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, “Woahhhh, वॉट अ टर्न @aliabhat is going to take over the world in about a minute and a half.#Gangubaikathiawadi.”
इतना ही नहीं, ब्लिक सोफिया ने आलिया के फैन के एक ट्वीट को रि-ट्विट करते हुए लिखा है, “Oh come on someone put us un a movie together so our kids can be best friends”
Oh come on someone put us in a movie together so our kids can be best friends 😂♥️ https://t.co/3k9yOXDYC5
— Sophia Di Martino (@sophiadimartino) December 29, 2022
इस तरह से सोफिया डि मार्टिनो का कॉम्लिमेंट मिलना आलिया भट्ट के लिए बहुत बड़ी बात है. सोफिया के इस पोस्ट पर आलिया ने भी रिएक्ट किया और उनकी पोस्ट को रिशेयर करते हुए लिखा, “किसी ऐसे व्यक्ति से जो पूरी मल्टीवर्स को अपने कब्जे में लेने वाला है, से ये सुनना मेरे लिए बहुत मायने रखता है.”
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि संजय लीला भंसाली बॉलीवुड के सबसे बेस्ट डायरेक्टरों में से एक हैं. उनकी फिल्मों में काम करना हर सिलेब्स की ख्वाहिश होती है. संजय लीला भंसाली ये अच्छे से जानते हैं कि एक्टरों से उनका बेस्ट कैसे निकालना है, तभी तो वो इतने सक्सेसफुल हैं. जहां तक बात है आलिया भट्ट की तो वो कितनी टैलेंटेड हैं इस बात से हर कोई वाकिफ है. किसी भी किरदार में जान डालने के लिए आलिया फेमस हैं, तभी तो उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने का काम करती है.

हर साल आने वाले नए-नए फैशन को ट्रेंड करने में बॉलीवुड सिलेब्स का योगदान सबसे बड़ा रहता है. आए दिन वो नए-नए फैशन को इजाद करते रहते हैं जो आगे चलकर सबके लिए ट्रेंड सेट करने का काम करता है. इसी तरह साल 2022 में सबसे टॉप फैशन ट्रेंड में से एक रहा पैंट सूट, जिसे बॉलीवुड स्टार्स ने खूबसूरत और बेहतरीन तरीके से कैरी किया. बॉलीवुड की हसीनाओं में दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ और मलाइका अरोड़ा से लेकर आलिया भट्ट तक ने पैंट सूट में कहर ढाने का काम किया है. आज हम आपको दिखाते हैं इन हसीनाओं के ओवरसाइज पैंट सूट वाले खूबसूरत लुक को, जिसे अपनाकर आप भी अपने स्टाइल में चार चांद लगा सकते हैं.
दीपिका पादुकोण – वैसे तो दीपिका पादुकोण हर तरह के आउटफिट में कमाल की खूबसूरत लगती हैं. उनका हर स्टाइल यंग जेनरेशन के लिए इंस्पिरेशन का काम करता है. वहीं अगर दीपिका पैंट सूट पहनकर कहीं पहुंच जाए तो सोने पर सुहागा का काम करता है. कुछ समय पहले दीपिका ने रेड कलर के ओवरसाइज सूट में अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. अपने इस लुक को कमप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने रेड कलर का ही सैंडल पहन रखा है.
रकुल प्रीत – अपने ग्लैमरस आउटफिट से फैशन ट्रेंड सेट करने के मामले में रकुल प्रीत भी किसी से कम नहीं हैं. ब्लैक एंड व्हाइट जेब्रा पैटर्न में एक्ट्रेस का ब्लेजर-एंड-वाइड-लेग ट्राउजर्स भी काफी फैशनेबल लगता है. इस आउटफिट के साथ रकुल ने पिंक कलर का ब्रालेट पहन रखा है, जो उनके लुक को और भी ज्यादा स्टनिंग बनाने का काम कर रहा है.
मलाइका अरोड़ा – बॉलीवुड की सबसे सेक्सी और फिट एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार मलाइका अरोड़ा के फैशन सेंस से तो हर कोई वाकिफ है. जब मलाइका ने ओवरसाइज पैंट कोट पहना तो उसमें भी उनकी खूबसूरती कमाल की लगी. सोशल मीडिया पर मलाइका की उस तस्वीर को लोगों ने खूब पसंद किया.
कटरीना कैफ – खूबसूरत और स्टाइलिश कटरीना कैफ ने जब फ्लोरल प्रिंट वाला पैंट सूट पहना तो उनकी खूबसूरती और निखर गई. एक्ट्रेस के इस पैंट सूट में हरे रंग की पत्तियां और गुलाबी रंग के फूल बने हुए हैं. इस कोट पैंट के साथ एक्ट्रेस ने न्यूड कलर का ट्यूब टॉप पहन रखा है.
करीना कपूर खान – बेबो के नाम से फेमस करीना कपूर खान भी कोट पैंट में काफी स्टाइलिश लगती हैं. जब करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में करीना ब्लैक कलर का ब्रालेट पहन कर पहुंची तो उनके स्टनिंग लुक ने हर किसी का दिल चुरा लिया.
आलिया भट्ट – बॉलीवुड की सुपर सक्सेसफुल एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी पैंट सूट में ग्लैमर का तड़का लगा चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर मौजूद एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को ही देख लीजिए. इसमें व्हाइट कलर के प्लेन टॉप के साथ पर्पल कलर के कोट में वो कितनी खूबसूरत लग रही हैं.

आलिया भट्ट आज बॉलीवुड का जाना माना नाम हैं. अपने बेहतरीन काम से आलिया भट्ट ने खुद की पहचान बनाई है. जबकि फिल्मों में आने से पहले वो भट्ट परिवार की बेटी के नाम से जानी जाती थीं. फिल्म मेकर महेश भट्ट और एक्ट्रेस सोनी राजदान की बेटी आलिया का परिवार काफी लोकप्रिय है. वैसे तो आलिया के फैंस उनसे जुड़ी हर बात को जानते होंगे लेकिन काफी कम लोगों को पता है कि आलिया के पापा महेश भट्ट के माता पिता ने कभी शादी नहीं की थी, जिसकी वजह सुनकर आपको अंचम्बा हो सकता है.
प्यार किया लेकिन शादी नहीं की – आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट के पिता का नाम नानाभाई भट्ट और मां का नाम शिरीन मोहम्मद अली था, जोकि गुजराती ब्राह्माण थे और मां एक गुजराती शिया मुस्लिम. दोनों एक दूसरे को काफी प्यार करते थे और दोनों के बीच जब नजदीकी बढ़ी तो शिरीन गर्भवती हो गई थीं, लेकिन महेश भट्ट के पिता चाहते हुए भी शिरीन से शादी नहीं कर सके. क्योंकि वो पहले से शादी शुदा थे. लेकिन शिरीन ने बिना किसी की परवाह महेश भट्ट को जन्म दिया और इसके बाद उनके मुकेश भट्ट भी पैदा हुए. शिरीन-नानाभाई के रिश्ते को पहली पत्नी हेमलता के परिवार ने मान्यता नहीं दी, इसलिए नानाभाई भट्ट के दो परिवार, दो घर हो गए थे.
कश्मीर और जर्मनी से है आलिया का खास नाता – वैसे आलिया के फैमिली बैकग्राउंड की बात करें तो उनका कनेक्शन कश्मीर और जर्मनी से भी रहा है. नानी का नाम गर्ट्रूड होल्जर है जबकि नाना नरेंद्रनाथ राजदान कश्मीरी पंडित हैं. अलग अलग कल्चर के होने के बावजूद दोनों के बीच प्यार हुआ और उनकी बेटी के रूप में आलिया की मां सोनी राजदान ने जन्म लिया. पिता की वजह से भारत की मिट्टी से दिल का लगाव उन्हें मुंबई की तरफ लौटने को मजूर कर दिया था, जहां उनकी मुलाकात महेश भट्ट से हुई और दोनों ने शादी की.
आलिया भट्ट की मां सोनी है उनके पिता की दूसरी पत्नी – आपको बता दें कि आलिया के पिता की पर्सनल लाइफ काफी चर्चित रही है. महेश भट्ट का कई अभिनेत्रियों के साथ अफेयर रहा है, लेकिन उन्होंने साल 1968 में एक ब्रिटिश महिला लॉरेनब्राइट (बदला हुआ नाम किरण) से शादी की थी. ये उनका पहला प्यार था. शादी के बाद महेश भट्ट ने अपनी पहली बेटी पूजा भट्ट का स्वागत किया था. इसके बाद वे दोनों राहुल भट्ट के पैरेंट्स बने थे. किरण से अलग होने के बाद फिल्म ‘सारांश’ के सेट पर महेश भट्ट की मुलाकात सोनी राजदान से हुई थी. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और करीब दो सालों तक दोनों ने एक-दूसरे को सीक्रेटली डेट किया. शादी शुदा होने के कारण काफी मुश्किलें आईं लेकिन प्यार के आगे किसी की न चली. दोनों 20 अप्रैल 1986 को शादी के बंधन में बंध गए. शादी के बाद दोनों की दो बेटियां शाहीन भट्ट और आलिया भट्ट हुईं.
आने वाला है नन्हा मेहमान – आलिया भट्ट ने एक्टर रणबीर कपूर के साथ कई साल डेट करने के बाद 14 अप्रैल 2025 को शादी की थी. शादी के तुरंत बाद ही कपल ने गुडन्यूज शेयर कर दी थी. जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी बधाइयां मिली.

बॉलीवुड पर इन दिनों बॉयकॉट का खूब वार हो रहा है. कई बड़ी फिल्मों को, फिल्म के एक्टर्स या फिल्म मेकर्स के बीते समय में दिए गए बयान या कुछ ऐसी हरकतों ने दर्शकों को नाराज़ कर रखा है, जिसकी वजह से कई फिल्में बॉयकॉट की गई हैं. अब रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को भी टारगेट किया जा रहा है. ऐसे में आलिया हो या रणबीर के पुराने स्टेटमेंट्स खोजे जा रहे हैं. जिसमें अब रणबीर का बीफ वाला बयान ट्रेंड कर रहा है.
Shiva of #Brahmastra in real life.#BoycottBrahmastra pic.twitter.com/JR1w6zzav7
— Kreately.in (@KreatelyMedia) August 28, 2022
बीफ खाना बन सकता है रणबीर के गले की फांस – किसी भी एक्टर को एक स्टार बनाना सिर्फ जनता के हाथ में होता है, लेकिन अगर जनता एक्टर की किसी बात से नाराज़ हो जाए तो फिर एक्टर्स को अर्श से फर्श पर लाने में भी दर्शक पीछे नहीं हटते. ऐसा ही कुछ आज कल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ हो रहा है. दरअसल रणबीर कपूर से जुड़ा एक वीडियो यूजर्स के हाथ लगा है, जिसमें रणबीर की बात सुनकर लोग बौखला गए हैं. इस वीडियो में रणबीर कह रहे हैं कि उन्हें बीफ (गोमांस) खाना बहुत पसंद है. बस उनकी इस बात से नेटिजन्स का माथा ठनक गया है. ट्विटर पर ‘ब्रह्मास्त्र’ को बायकॉट करने की मांग तेज हो गई है.
रणबीर आलिया के फैंस और ट्रोलर्स में छिड़ी जंग – ऐसा नहीं है कि सिर्फ रणबीर और आलिया के हेटर्स ही सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं बल्कि उनके फैंस की तादाद भी बड़ी संख्या में मौजूद हैं, जो अपने एक्टर के सपोर्ट में हेटर्स की क्लास लेते दिख रहे हैं. वो इस फिल्म को हिट कराने का दावा कर रहे हैं तो वहीं ट्रोलर्स फ्लॉप की कसम खा चुके हैं. सोशल मीडिया पर बायकॉट ब्रह्मास्त्र ट्रेंड देखते हुए फैंस आलिया और रणबीर के सपोर्ट में ‘वी लव आलिया भट्ट और रणबीर ट्रेंड चला रहे हैं.
फैंस के प्यार के आगे नहीं चलेगी ट्रोलर्स की – आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सितबंर को रिलीज हो रही है. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है. ‘ब्रह्मास्त्र’ के जरिये पहली बार पर्दे पर आलिया और रणबीर की जोड़ी का कमाल देखने को मिलेगा. ‘ब्रह्मास्त्र’ का लंबे समय से इंतजार हो रहा है. फिल्म को लेकर काफी बज़ बना हुआ है. देखना होगा कि बायकॉट ब्रह्मास्त्र और वी लव आलिया रणबीर भट्ट के ट्रेंड के बीच जीत किसकी होती है.

एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा इंडस्ट्री के उन हैंडसम हंक में गिने जाते हैं, जिनके लाखों फैंस हैं. खासतौर पर एक्टर की फीमेल फैन फॉलोइंग काफी बड़ी तादाद में है. सिद्धार्थ ने कई ऐसी फिल्में की हैं जिनकी काफी चर्चा रही है लेकिन उससे कहीं ज्यादा वो अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहे हैं. इन दिनों एक्टर कियारा आडवाणी के प्यार में गिरफ्त हैं. लेकिन शायद आप ये नहीं जानते होंगे कि कियारा उनके दिल पर राज करने वाली पहली लड़की नहीं है, बल्कि उनकी जिंदगी में कई एक्ट्रेस पहले भी दस्तक दे चुकी हैं. आइए जानते हैं किस किस पर हार चुके हैं सिद्धार्थ अपना दिल.
आलिया भट्ट – करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन और ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपना एक्टिंग डेब्यू किया था और इस फिल्म के बाद से ही सिद्धार्थ आलिया की नजदीकी बढ़ी और दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया. लगभग तीन साल डेट करने के बाद अचानक दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और इन दोनों का ब्रेकअप हो गया था.
कटरीना कैफ – सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जब कटरीना कैफ के साथ फिल्म ‘बार बार देखो’ की थी, उसके बाद दोनों के बीच सीक्रेट डेटिंग की खबरें टॉक ऑफ द टाउन बनी थीं. हालांकि दोनों में से कभी किसी ने इन खबरों पर न तो रिएक्शन दिया न ही कोई बयान, लेकिन बताया जाता है सिद्धार्थ और आलिया का रिश्ता कैटरीना कैफ की वजह से ही टूटा था.
जैकलीन फर्नाडीज – आलिया और कैटरीना के अलावा सिद्धार्थ का नाम बॉलीवुड की हॉट और गॉर्जियस ब्यूटी जैकलीन फर्नाडीज के साथ भी जुड़ चुका है. दोनों ने फिल्म ‘ब्रदर’ और ‘ए जेंटलमैन’ फिल्म में साथ काम किया है. हालांकि कुछ समय बाद ही दोनों के अलग होने की बात भी सामने आई थी लेकिन सिद्धार्थ ने इस लिंकअप की खबर को महज अफवाह बताया था.
तारा सुतारिया – रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ ने जिन भी एक्ट्रेस के साथ स्क्रीन शेयर की है उनके साथ प्यार में पड़े हैं. उसमें खूबसूरत अदाकारा तारा सुतारिया का नाम भी शामिल है. दोनों ने फिल्म ‘मरजांवा’ में काम किया था. बताते हैं कि दोनों काफी सीरियस थे एक दूसरे के लि और तारा ने तो सिद्धार्थ के आस पास रहने के लिए उनकी बिल्डिंग में घर भी लिया था. लेकिन करीना कपूर के कजिन भाई अरमान जैन के साथ तारा की नजदीकी बढ़ी तो तारा और सिद्धार्थ का भी रिश्ता मुकाम तक नहीं पहुंचा.
कियारा आडवाणी – खैर कई बार दिल टूटने और तोड़ने के बाद अब सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ रिलेशनशिप में हैं. बताया जाता है कि दोनों जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

लाखों करोड़ों दिलों पर राज करने वाली और एक्टिंग के क्षेत्र में अव्वल नंबर पर बनी हुईं बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के फैंस को जानकर ये हैरानी होगी कि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस काफी कम पढ़ी-लिखी हैं और इसका कारण भी काफी हैरान करने वाला है.
बारहवीं पास हैं कपूर खानदान की बहु आलिया – आपको जानकर हैरानी होगी कि हमेशा से सिल्वर स्क्रीन पर छा जाने का सपना देखने वाली आलिया भट्ट सिर्फ 12 वीं पास हैं. फिल्मों में काम करने का आलिया को इतना क्रेज था कि उन्होंने बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़ दी. दरअसल आलिया ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से की थी और ये फिल्म जब उन्हें ऑफर हुई तब आलिया स्कूल में ही पढ़ रही थीं.
आलिया का सपना तभी पूरा हो गया, जब इस फिल्म के लिए उनका सलेक्शन हो गया. फिर क्या था, फिल्म में सेलेक्ट होने के बाद लाइट, कैमरा और एक्शन पर फोकस किया और पढ़ाई को इग्नोर किया. ग्लैमर की दुनिया में आलिया इतनी मशगूल होती चली गईं कि पढ़ाई की वैल्यू को भूल ही गईं. वैसे आलिया कई इंटरव्यू में ये बात कह चुकी हैं, कि आगे नहीं पढ़ने पर उन्हें काफी अफसोस रहता है. खैर कुछ पाने के लिए कुछ ना कुछ खोना तो पड़ता ही है. अगर आलिया पढ़ाई में फोकस करतीं तो फिल्मों में करियर बनाने में थोड़ी देरी हो जाती.
आलिया का फिल्मों के लिए क्रेज का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि, आज जहां कई सेलेब्स के बच्चे विदेश में रह कर पढ़ाई कर रहे हैं, वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि आलिया ने मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल से अपनी पढ़ाई की और उसके बाद फिल्मी दुनिया में व्यस्त हो गईं.
आलिया जनरल नॉलेज भी हर किसी को इस बात की गवाही तो देता ही रहता है कि आलिया पढ़ाई के मामले में कितनी कॉन्सिसयन रही होंगी. वैसे जो भी हो, आलिया ने भले ही आगे की पढाई नहीं की, लेकिन एक्टिंग के मामले में तो वो बड़े-बड़ों को पीछे छोड़ देती हैं और अपने दमदार एक्टिंग की बदोलत हर किसी के दिलों पर छाई हुई रहती हैं.
वहीं अगर आलिया भट्ट के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो पहली बार रणबीर कपूर के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में रणबीर और आलिया के साथ अमिताभ बच्चन भी नजर आने वाले हैं. ये फिल्म इसी साल 2022 में 9 सितंबर को रिलीज होने वाली है, जिसका उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है.

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री आलिया भट्ट एक्टिंग के मामले में जितनी माहिर हैं, दिखने में भी उतनी ही ज्यादा खूबसूरत हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. आलिया ने खुद का एक यूट्यूब चैनल खोल रखा है, जिसका नाम उन्होंने स्किन केयर रुटीन रखा है. वहां पर अक्सर वो स्किन केयर रुटीन के बारे में जानकारी देती रहती हैं. इसी कड़ी में एक बार उन्होंने अपने फैंस को बताया था कि वो अपने स्किन का केयर किस तरह से करती हैं.
आलिया ने वीडियो में बताया था कि वो जहां कहीं भी जाती हैं अपने स्किन केयर ट्रैवल बैग को साथ जरूर रखती हैं. उनका कितना भी बिजी शेड्यूल क्यों ना हो वो गलती से भी स्किन केयर रुटीन को मिस नहीं करती हैं. उनका कहना है कि किसी भी स्किन केयर रुटीन को फॉलो करने से पहले क्लींजर से अपने चेहरे को जरूर धो लेना चाहिए. इसके बाद अपनी त्वचा के हिसाब से किसी भी ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए. आलिया कहती हैं कि आप अपने स्किन के हिसाब से तेल और पानी आधारित बाम का इस्तेमाल कर सकती हैं.
फेस रोलर का करती हैं इस्तेमाल – वीडियो में आलिया ने बताया है कि वो अपने स्किन पर फेस रोलर का इस्तेमाल करती हैं. ये उनके स्किन पर वाटर रिटेंशन का कम करता है. फेस रोलर के इस्तेमाल से सर्कुलेशन बढ़ता है. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि जिस दिन उनका शूट मॉर्निंग में होता है, उस दिन वो खासतौर पर फेस रोलर का इस्तेमाल तो जरूर ही करती हैं. क्योंकि इसकी मदद से स्किन का कोलेजन बूस्ट होता है. इससे त्वचा के फइन लाइन्स भी दूर होते हैं और सूजन भी खत्म होता है.
आई क्रीम का इस्तेमाल – शरीर के बाकी हिस्सों के मुकाबले आंखों के आस पास की त्वचा ज्यादा नाजुक होती है. इसलिए इसकी खास देखभाल करने की आवश्यकता होती है. आलिया का मानना है कि आई क्रीम बहुत जरूरी होता है. इसके इस्तेमाल से रूखापन दूर होता है और आंखों के नीचे के डार्क सर्कल्स भी कम होते हैं. इतना ही नहीं इससे आंखों की झुर्रियां और पफीनेस भी खत्म होती है.
ये भी पढ़ें: नेपोटिज्म पर पलक तिवारी की दो टूक, बोलीं- हक बनता है (Palak Tiwari Open Up In Nepotism, Said- Haq Banta Hai)
मॉइश्चराइजर – आलिया बताती हैं कि ज्यादा देर तक काम करने की वजह से उनकी त्वचा रूखी हो जाती है. इसके लिए वो प्रतिदिन अपनी त्वचा पर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करती हैं. वो कहती हैं कि स्किन को हाइड्रेट रखना काफी ज्यादा जरूरी होता है. आलिया का कहना है कि अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपके लिए वाटर बेस्ड मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना सही रहेगा।

बॉलीविड इंडस्ट्री में इन दिनों रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के शादी की खबरें जोरों पर हैं. दोनों पिछले करीब 5 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों की शादी होते ही उनकी नई और पुरानी तस्वीरों के अलावा वीडियोज भी ट्रेंड करने लगे हैं. ऐसे में अब आलिया भट्ट का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने सबके सामने खुलेआम रणबीर के लिए अपने प्यार का इकरार किया था.
आलिया भट्ट का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वो आज से करीब 10 साल पहले का है. दरअसल आलिया ने करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अपने उसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान आलिया ने रणबीर को अपना क्रश बताया था और उन्होंने बताया था कि वो कब से रणबीर को पसंद करती हैं.
फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक पत्रकार ने आलिया से सवाल किया था, जिसका जवाब देते हुए आलिया ने कहा था “हां मैं रणबीर कपूर से प्यार करती थी और बर्फी देखने के बाद तो और ज्यादा करने लगी हूं. वो मेरे क्रश हैं और हमेशा मेरे क्रश रहेंगे.” आलिया ने 10 साल पहले ये बात कही थी. उस दौरान दोनों की राहें एक-दूसरे से एकदम अलग थी. उन दिनों रणबीर का नाम कैटरीना के साथ काफी जुड़ा हुआ था. आप भी देखें आलिया का वो वीडियो –
Dreams do come true!#AliaBhatt really appears to have manifested her romance with #RanbirKapoor. ❤️ pic.twitter.com/51fJIQaLdc
— Filmfare (@filmfare) April 8, 2022
साल 2010 में कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर प्रकाश झा की फिल्म ‘राजनीति’ में एक साथ नजर आए थे. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही वो दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे. दोनों की पहले तो दोस्ती हुई और फिर वो दोस्ती प्यार में बदल गई थी. कैटरीना और रणबीर ने एक-दूसरे को करीब 6 साल तक डेट किया था. लेकिन किसी वजह से बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया.
वहीं साल 2018 में फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग के दौरान आलिया और रणबीर एक-दूसरे के करीब आए और दोनो ने एक-दूसरे से प्यार का इकरार कर दिया. अब फाइनली दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं, जिससे उनके चाहनेवाले काफी खुश हैं. लोग इस नए शादीशुदा कपल पर जमकर अपने प्यार की बरसात कर रहे हैं.

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए हैं. दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. दोनों ने दो दिन में ही सारी रस्मों के साथ शादी कर ली, इसलिए ये बात भी ट्रेंड हो रही है कि उन्होंने चट मंगनी पट ब्याह वाली बात को साबित कर दिया. अब दोनों के हनीमुन को लेकर खबरों का बाजार गर्म हो रहा है. वैसे हम आपको यहां ये बताने जा रहे हैं कि आलिया भट्ट ने अपनी शादी में चूड़ा पहनने की रस्म नही निभाई. ऐसा उन्होंने क्यों किया इसके बारे में कम लोगों को ही पता है. इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं उसके पीछे की असली वजह.
एक बात तो है कि आलिया और रणबीर ने शादी की हर रस्म को काफी सोच-समझकर निभाया है. जैसे उन्होंने कुछ कारणों से 7 फेरे नहीं लिए. तो अब खबर ये है कि आलिया ने चूड़ा पहनने की रस्म नहीं निभाई. दरअसल भारतीय परंपरा के अनुसार दुल्हन को शादी के बाद कम से कम 40 दिनों से लेकर एक साल तक के लिए चूड़ा पहनना आवश्यक होता है. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही आलिया अपने फिल्म की शूटिंग शुरु कर देंगी. उनकी वो फिल्म हॉलीवुड फिल्म है. हॉलीवुड में वो Gal Gadot के साथ डेब्यू करने जा रही हैं. ऐसे में वो चूड़ा पहनकर फिल्म की शूटिंग तो नहीं कर सकती. यही वजह है कि आलिया ने इस रस्म को निभाया ही नहीं.
सास से मिला रणबीर को खास तोहफा – आलिया भट्ट की मां कहें या रणबीर कपूर की सासू मां सोनी राजदान ने अपने नए-नवेले दामाद रणबीर को काफी स्पेशल गिफ्ट दिया है. बताया जा रहा है कि सोनी राजदान ने रणबीर को 2.5 करोड़ रुपए की घड़ी तोहफे में दी है. उनके अलावा आलिया ने भी अपने मेहमानों को गिफ्ट में कश्मीरी शॉल दिए हैं, जिसे पाकर सब खुश हो गए. इसके अलावा अगर जूता चुराई के रस्म की बात करें तो वो काफी मजेदार रहा था. जुते के बदले में आलिया की सहेलियों ने 11.5 करोड़ रुपये की मांग की थी. हालांकि उन्हें सिर्फ 1 लाख रुपए का लिफाफा मिला.
जहां तक राणबीर कपूर और आलिया भट्ट के रिसेप्शन की बात है तो उसके बारे में पहले तो नीतू कपूर ने कहा था कि रिसेप्शन नहीं होगी, लेकिन अब खबर है कि उनके अपने ही घर ‘वास्तु’ में एक पार्टी होस्ट किया जाएगा, जिसमें सिर्फ रणबीर और आलिया के नजदीकी लोग ही शामिल होंगे.
वहीं इन सबके अलावा अगर हनिमून की बात करें तो खबर है कि रणबीर और आलिया हनिमून पर नहीं जाने वाले हैं, क्योंकि उन्हें जल्द ही अपने काम पर वापस लौटना है. हां लेकिन मई के महीने में वो दुबई में एक मिनी हॉलिडे पर जरूर जाएंगे.

बॉलीवुड इंडस्ट्री के इन दिनों सबसे चर्चित कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को लेकर खबरों का बाजार काफी ज्यादा गर्म है. वैसे यहां हम आपको रणआलिया के शादी की बात नहीं बताने जा रहे हैं, बल्कि हम आपको रणबीर से जुड़ी एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. अगर आप भी कभी प्यार में पड़े होंगे तो आपको वो दिन जरूर याद आ जाएंगे.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक-दूसरे को पिछले करीब पांच साल से डेट कर रहे हैं. आलिया ने तो मात्र 12 साल की उम्र में ही रणबीर को अपना दिल दे दिया था. वो तभी से रणबीर को ही अपना दूल्हा बनाना चाहती थीं और ऐसा ही हुआ भी. अब आलिया सात जन्मों के लिए रणबीर की हो गई हैं. वैसे आलिया के बारे में जो ज्यादातर लोग जानते हैं कि वो शुरुआत से ही रणबीर की दीवानी रही हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि जब रणबीर आलिया के प्यार में दीवाने हुए थे तो वो कैसा महसूस करते थे? एक बार खुद रणबीर ने इस बात का खुलासा किया था कि प्यार में क्या महसूस करते हैं.
अब रणबीर और आलिया की शादी की खबरों के बीच रणबीर का एक इंटरव्यू जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने प्यार को लेकर अपनी फीलिंग्स जाहिर की थी. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो आलिया से कितना प्यार करते हैं. उन्होंने कहा था कि, “प्यार करना दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज होती है. सबसे बड़ी चीज होती है. जब आप प्यार में होते हैं, तो सबकुछ अच्छा लगता है. प्यार भी शरबत जैसा लगता है. आप अच्छा महसूस करते हैं. मेरे साथ तो ये हुआ है. मैं ऐसा ही हूं. अगर मैं किसी दिन उठकर अच्छा महसूस करता हूं. काम पर जाता हूं तो इसका मतलब लाइफ अच्छी है, प्यार आपको अच्छा महसूस कराता है.”
वैसे अब दोनों शादी करके हमेशा के लिए एक हो चुके हैं. दोनों की शादी की फोटोज भी सामने आ चुकी हैं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. फैंस इनपर जमकर अपने प्यार की बरसात कर रहे हैं. आलिया भट्ट ने अपनी शादी में सब्यसाची के डिजाइन की गई साड़ी पहनी थीं, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थीं. तो वहीं रणबीर कपूर भी किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे थे.

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के अगर आप फैन हैं, तो आपको ये जानकर काफी ज्यादा दुख होगा कि आपका ये चहीता सितारा खाना बिल्कुल भी नहीं खाना चाहता. किंग खान के बारे में एक वाकया का जिक्र एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी किया है. आलिया ने बताया था कि शाहरुख पूरे-पूरे दिन बिना कुछ खाए रहते हैं. जब इस बात के बारे में खुद शाहरुख खान से सवाल किया गया था, जो उन्होंने जो जवाब दिया उसे जानकर आप दुखी हो जाएंगे.
शाहरुख खान को चाहने वाले न सिर्फ भारत देश में हैं, बल्कि दुनिया भर में उनके चाहने वाले भरे पड़े हैं. उनकी ज़िंदगी से जुड़ी हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी बात पर लोगों का ध्यान रहता है. लेकिन शायद इस बात की जानकारी बहुत कम लोगों को ही है, कि शाहरुख खान का खाना खाने से पूरी तरह से मन उठ चुका है। वो बिल्कुल भी भोजन करना ही नहीं चाहते हैं. इस बात का जिक्र एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने एक बार किया था. दरअसल आलिया ने शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘डियर जिंदगी’ में काम किया है. उसी दौरान आलिया को ये बात पता चली कि, शाहरुख खान पूरे दिन बिना कुछ खाए रह जाते हैं.
एक पुराने इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट ने बताया था कि, “ऐसा कुछ भी नहीं है जो शाहरुख में मुझे पसंद नहीं हो लेकिन कुछ ऐसा है जो मुझे अजीब लगता था। वो कुछ भी नहीं खाते हैं. जब हम शूटिंग करते थे तो सभी बिल्कुल चुप रहते थे और किसी को भी बोलने की इजाजत नहीं थी. हमारे काफी सीरियस सीन होते थे जिसमें बहुत सारे डायलॉग्स बोलने होते थे. लंबे सीन की शूटिंग के दौरान मुझे शाहरुख के पेट से आवाज़ें आती थीं. इसके बाद हम उन्हें कुछ बिस्किट खाने के लिए देते थे. वो बहुत कॉफी पीते हैं. मैं भी पीती हूं लेकिन साथ में खाना भी खाती हूं. इसलिए मुझे उनके लिए बुरा लगता था और मैं उनसे हमेशा खाने के लिए कहती रहती थी.”
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान को इन 3 चीजों से लगता है काफी ज्यादा डर (Shahrukh Khan Is Scared Of These 3 Things)
वहीं शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि आखिर क्यों वो खाना खाने से बचते रहते हैं. उन्होंने कहा था कि, “मेरी मां मुझे खिलाया करती थीं. मैं जब 25 साल का था तब तक मेरी मां ही मुझे खिलाती थीं. जब वो गुजर गईं तो मेरी खाने में रूचि खत्म हो गई. वो मुझे दाल, चावल, प्याज, अचार, पापड़ सब अपने हाथों से खिलाती थीं. मैं हमेशा वही खाना खाता था जो मेरे पैरेंट्स बनाते थे. मैं ऐसा नहीं कह रहा कि बाकी खाना खराब होता है. लेकिन मैं अभी भी उस खाने को मिस करता हूं.” बता दें कि दिल्ली में शाहरुख खान के पैरेंट्स रेस्त्रां चलाते थे, जहां उनकी मां हैदराबादी खाना बनाती थीं, तो पिता पठानी-पेशावरी खाना बनाने में माहिर थे.
शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ फिल्म ‘पठान’ में नज़र आने वाले हैं. वहीं आलिया भट्ट के बारे में बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ रिलीज हुई है, जिसे लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है. इसके बाद वो ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘RRR’ और ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ जैसी बड़ी फिल्मों में नज़र आने वाली हैं.
ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण को इस सुपरस्टार ने दी है सबसे अच्छी सलाह (Best Advice Given By This Superstar To Deepika Padukone)

संजय लीला भंसाली की सुपरहिट फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट ने फिर से अपने दमदार एक्टिंग से लोगों के दिल को जीत लिया. फिल्म में आलिया के अलावा एक्टर शांतनु महेश्वरी और जिम सर्भ ने भी अहम किरदार निभाया है. लेकिन क्या आपको पता है कि आलिया भट्ट फिल्म मेकर्स पहली पसंद नहीं थीं. उन्होंने तो इस फिल्म का ऑफर उनसे पहले तीन और टॉप की अभिनेत्रियों को दिया था, लेकिन जब उनके पास बात नहीं बनी तो आखिर में आलिया की झोली में ये फिल्म आई और आज उस फिल्म ने जो कमाल किया है वो हर कोई जानता है.
डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट
रानी मुखर्जी – फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए एक्ट्रेस रानी मुखर्जी संजय लीला भंसाली की पहली पसंद थीं, लेकिन किसी कारण से रानी इस फिल्म को नहीं कर पाईं. बता दें कि रानी ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘ब्लैक’ में काम किया था, इसलिए उन्हें लगा था कि रानी गंगूबाई रोल को काफी अच्छे से निभाएंगी, लेकिन ऐसा हो न सका।
दीपिका पादुकोण – कहा जाता है कि संजय लीला भंसाली ने दीपिका पादुकोण को भी इस फिल्म का ऑफर दिया था. पहले भी दीपिका ने उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है, जिनमें ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘पद्मावत’ और ‘रामलीला’ शामिल है. ऐसे में इस बड़े प्रोजेक्ट के लिए भी उन्होंने दीपिका को अप्रोच किया था. दरअसल साल 2019 में दीपिका SLB के ऑफिस के बाहर देखी गई थीं, जिससे ये कयास लगाए गए थे कि वो उनकी इस फिल्म में भी आ सकती हैं. हालांकि सच क्या है वो सबके सामने है.
प्रियंका चोपड़ा – फिल्मी गलियारों में ये खबर भी खूब चर्चा में रही कि संजय लीला भंसाली ने फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का ऑफर आलिया भट्ट से पहले प्रियंका चोपड़ा को भी दिया था. ये खबर इतनी ज्यादा सुर्खियों में आ गई कि खुद प्रियंका को ये क्लियर करना पड़ा कि वो फिलहाल कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं कर रही हैं. उन्होंने कहा था कि, “मुझे कोई आइडिया नहीं है. मैंने कोई हिंदी फिल्म साइन नहीं की है, क्योंकि मैं US में दो फिल्में कर रही हूं और एक में मैं अगले साल नज़र आऊंगी. इन्होंने ही मेरा पूरा समय ले लिया है.”
खैर जो भी हो फाइनली आलिया भट्ट ने इस फिल्म में काम किया और उन्होंने ऐसा काम किया कि लोग तारीफ करते थकते नहीं. आलिया ने ये साबित कर दिया कि वो बॉलीवुड इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक हैं. वैसे आपका इसपर क्या कहना है हमें कमेंट कर जरूर बताएं.